Mohla-Manpur Election updates: बीजेपी प्रत्याशी संजीव शाह ने डाला वोट, IBC24 से की खास बातचीत, देखें यहां…
Mohla-Manpur Election updates: बीजेपी प्रत्याशी संजीव शाह ने डाला वोट, IBC24 से की खास बातचीत, देखें यहां...
Mohalla BJP candidate Sanjeev Shah cast his vote
Mohla-Manpur Election updates: मोहला-मानपुर। छत्तीसगढ़ में पहले चरण की 20 सीटों पर मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है। कांग्रेस प्रत्याशी इंदर शाह और बीजेपी के प्रत्याशी संजीव शाह ने वोट डाल दिया है। बता दें कि मोहला-मानपुर में बीजेपी के संजीव शाह और कांग्रेस के इंद्रशाह मंडावी इस बार आमने सामने हैं। मोहला मानपुर विधानसभा में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह दिख रहा है।
बता दें कि बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों में से 9 विधानसभा सीटों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 तक मतदान होगा। इन 9 विधानसभा सीटों में कोंटा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव शामिल है। वहीं बस्तर जिले के 3 विधानसभा सीट पर सुबह 8 बजे से शाम 5 तक मतदान होगा। इन तीन सीट में जगदलपुर, चित्रकोट और बस्तर विधानसभा शामिल है।

Facebook



