Jio Users in MP-CG: जियो पर भरोसा बरकरार… मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में जुड़े तीन लाख से ज्यादा नए मोबाइल ग्राहक
Jio Users in MP-CG: जियो पर भरोसा बरकरार... मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में जुड़े तीन लाख से ज्यादा नए मोबाइल ग्राहक
Jio New Year Welcome Plan 2025| Photo Credit: jio.com
Jio Users in MP-CG: नई दिल्ली। टेलीकॉम रेगुलेट्री अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने ताजा रिपोर्ट जारी कर दी है। ट्राई रिपोर्ट के मुताबिक, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से जियो के साथ सबसे ज्यादा नए मोबाइल ग्राहक जुड़े है। आंकड़ों पर गौर करें तो अप्रैल 2024 में 3.7 लाख नए मोबाइल ग्राहकों ने जियो पर भरोसा जताया है।
Read More: Hero Motocorp Price Hike: बाइक लवर्स को तगड़ा झटका.. 1 जुलाई से मंहगे होने जा रहे बाइक और स्कूटर्स, जानें कितनी बढ़ेगी कीमत
ट्राई के आंकड़ों के अनुसार, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल में सभी टेलीकॉम कंपनियों के 7.9 करोड़ से ज्यादा मोबाइल उपभोक्ता है। इन आंकड़ों में जियो के मोबाइल ग्राहकों की संख्या 4.3 करोड़ से अधिक है। वहीं, वायरलाइन ब्राडबैंड इंटरनेट उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या 17.8 लाख है, जिसमें जियो फाइबर इंटरनेट उपयोग करने वाले उपभोक्ता 8.4 लाख से ज्यादा है।
Read More: Patalpani Kalakund Heritage Train: पातालपानी-कालाकुंड की खूबसूरत वादियों का मजा लेने हो जाएं तैयार, इस दिन से चल सकती है हेरिटेज ट्रेन
जियो का मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ मोबाइल उपभोक्ता में मार्केट शेयर 54.4 फिसदी से अधिक है। तो वहीं, ब्राडबैंड इंटरनेट सेवा प्रदाता में जियो फाइबर का मार्केट शेयर 47.3 प्रतिशत से ज्यादा है। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल में जियो की ट्रू 5जी सर्विस दोनों प्रदेश के 86 जिलों में मौजूद है। जियो के सर्किल में 10,500 से अधिक 5जी मोबाइल टावर है, जो कि दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर्स से तीन गुना से भी ज्यादा है।

Facebook



