BJP leader murder case: छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का होगा खात्मा, मुख्यमंत्री विष्णुदेव बोले- नक्सलियों के खिलाफ लड़ी जाएगी बड़ी लड़ाई

BJP leader murder case: विष्णु देव साय ने यह भी कहा कि डबल इंजन सरकार बनने के साथ ही नक्सलियों के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ी जाएगी और नक्सलवाद का खात्मा किया जाएगा।

BJP leader murder case: छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का होगा खात्मा, मुख्यमंत्री विष्णुदेव बोले- नक्सलियों के खिलाफ लड़ी जाएगी बड़ी लड़ाई

BJP leader murder case

Modified Date: January 8, 2024 / 06:15 pm IST
Published Date: January 8, 2024 6:15 pm IST

BJP leader murder case: अंबिकापुर। भाजपा नेताओं के नक्सलियों द्वारा हमले में हत्या किए जाने और बढ़ते नक्सली हमलों को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बड़ा बयान दिया है। विष्णु देव साय का कहना है कि कांग्रेस शासनकाल में भाजपा के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया गया। विष्णु देव साय ने यह भी कहा कि डबल इंजन सरकार बनने के साथ ही नक्सलियों के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ी जाएगी और नक्सलवाद का खात्मा किया जाएगा।

read more: Petrol Price Hike In India : देश में 135 रुपए पहुंचने वाले हैं पेट्रोल के दाम! जानिए इसके पीछे की वजह

सीएम साय आज अंबिकापुर में भाजपा के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में पहुंचे हुए थे। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार बनने के साथ ही नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई तेज की जा रही है। यही कारण है कि नक्सली बौखलाए हुए हैं और इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बता दें कि भाजपा नेता असीम राय की निर्मम हत्या के बाद पखांजुर में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। केबिनेट मंत्री केदार कश्यप, महेश गागड़ा और पवन साय जैसे बड़े दिग्गज नेता पखांजुर पहुंचे और असीम राय के दाह संस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए। और केबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि उन्होंने निष्ठावान नेता खोया है। घटना की हर पहलू से जांच की जाएगी।

 ⁠

read more: रोहित और कोहली का टी20 टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

वहीं दूसरी ओर पखांजुर भाजपा मंडल अध्यक्ष शंकर सरकार ने पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए है। शंकर ने कहा कि पुलिस द्वारा लगाए गए लाखो के कैमरे बन्द है, सिक्योर पखांजुर का दावा पुलिस का खाली निकला। साथ ही एडिशनल एसपी और एसपी कार्यालय से महज दो सौ मीटर की दूरी पर घटना को अंजाम देना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल लाजमी है। बहरहाल घटना के सम्बंध में हर पहलू से जांच कर जल्द गिरफ्तारी करने की मांग भाजपाइयों ने की है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com