कोरोना जांच के लिए अब देना होगा 2 मोबाइल नंबर, फॉर्म में पूरा पता लिखवाना भी होगा जरूरी

जिले में अब कोरोना जांच के लिए अब 2 मोबाइल नंबर देना होगा, लोगों की पहचान के लिए जिला प्रशासन ने यह नियम बनाया है। इसके साथ ही रायपुर एम्स, मेकाहारा सहित निजी लैब को लेटर भेजकर इसकी जानकारी दी गई है।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 PM IST
,
Published Date: January 15, 2022 8:51 pm IST

रायपुर। जिले में अब कोरोना जांच के लिए अब 2 मोबाइल नंबर देना होगा, लोगों की पहचान के लिए जिला प्रशासन ने यह नियम बनाया है। इसके साथ ही रायपुर एम्स, मेकाहारा सहित निजी लैब को लेटर भेजकर इसकी जानकारी दी गई है।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में आज 5315 कोरोना मरीज मिले, 3 लाख 4 हजार 119 लोगों का वैक्सीनेशन

इसके साथ ही अब कोरोना जांच के लिए भराए जा रहे टेस्ट फॉर्म में पूरा पता लिखवाना भी जरूरी होगा। दरअसल, प्रतिदिन करीब 300 लोग मोबाइल नंबर बंद कर दे रहे हैं जिससे मरीजों का पता लगाने और उनसे संपर्क स्थापित करने में स्वास्थ्य विभाग को काफी परेशानी हो रही है।

ये भी पढ़ें: इस जिले में स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी के आदेश, कर्मचारी करेंगे घर से काम