Whatsapp Latest Update: लेटेस्ट अपडेट के साथ लौटा वॉट्सऐप, अब फोटो वीडियो के साथ कैप्शन को एडिट कर पाएंगे यूजर्स

Whatsapp Latest Update: लेटेस्ट अपडेट के साथ लौटा वॉट्सऐप, अब फोटो वीडियो के साथ कैप्शन को एडिट कर पाएंगे यूजर्स now users will be able to edit caption with photo video

  •  
  • Publish Date - August 23, 2023 / 12:19 PM IST,
    Updated On - August 23, 2023 / 12:19 PM IST

Whatsapp Latest Update एक बार फिर वॉट्सऐप अपने लेटेस्ट अपडेट के साथ लौट आया है। इसमें इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने ‘कैप्शन एडिटिंग’ फीचर रोल-आउट किया है। इसके जरिए यूजर अब मीडिया फाइल्स यानी फोटो, वीडियो, GIF और डॉक्यूमेंट के साथ लिखे जाने वाले कैप्शन को एडिट कर पाएंगे।

इस फीचर के जरिए यूजर्स किसी भी फोटो या वीडियो के साथ लिखे टेक्स्ट को सेंड करने के 15 मिनट के भीतर एडिट कर पाएंगे। यह फीचर फिलहाल डेवलपिंग फेज में है और कुछ बीटा टेस्टर्स (यूजर्स) तक ही लिमिटेड है। लेकिन, जल्द ही सभी यूजर इसको अपने वॉट्सऐप में यूज कर पाएंगे। कंपनी ने हाल ही में चैट में भेजे जाने वाले मैसेज को एडिट करने का ऑप्शन यूजर्स को दिया था।

Read More: Gadar 2 Box office collection: सनी देओल की फिल्म गदर-2 ने बॉक्स ऑफिस में मचाया गदर, तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड

इस तरह से यूज कर पाएंगे कैप्शन एडिटिंग फीचर

WhatsApp, 23.17.1.70 अपडेट में इस फीचर को दे रहा है। इसके लिए आपको लेटेस्ट वर्जन अपडेट करना होगा।
इसके बाद आपको किसी चैट में कैप्शन के साथ कोई मीडिया फाइल सेंड करना होगा। मीडिया फाइल को सेंड करने के बाद अगर आपको लगता है कि कोई मिस्टेक हो गया है और आप एडिट करना चाहते हैं। उसके लिए आपको उस मैसेज पर टैप कर के होल्ड करना होगा। इसके बाद ड्रॉप मेन्यू में एडिट का ऑप्शन नजर आएगा। यहां पर आप एक बार फिर से कैप्शन को लिख या एडिट कर पाएंगे। लेकिन पूरी प्रोसेस आपको 15 मिनट के अंदर कर लेना होगा, क्योंकि कंपनी ने एडिटिंग के लिए इतना ही समय दिया है।इस फीचर में भी फोटो भेजने का प्रोसेस पहले की तरह ही रहेगा, लेकिन अब पेन और क्रॉप टूल के साथ ‘HD’ का भी ऑप्शन मिलेगा। जहां आप स्टैंडर्ड और ‘HD’ फोटो क्वालिटी का ऑप्शन सिलेक्ट कर पाएंगे।

Read More: Chandrayaan 3 Landing: चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के लिए किया जा रहा हनुमान चालीसा का पाठ, चंद्रयान रूपी शिखर पर तिरंगा लगाकर की गई पूजा-अर्चना 

Whatsapp Latest Update  बता दें कि हाल ही में हाल ही में वॉट्सऐप ने वीडियो कॉल के लिए तीन नए फीचर रोल आउट किए हैं। इसमें स्क्रीन शेयरिंग और लैंडस्केप मोड और वीडियो मैसेज फीचर शामिल है। स्क्रीन शेयरिंग फीचर से यूजर्स वीडियो कॉलिंग के दौरान अपने डिवाइस की स्क्रीन को अन्य यूजर्स के साथ शेयर कर सकते हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें