Pakistani spy Network Busted in Haryana || नूंह से तारीफ नाम का जासूस गिरफ्तार

Pakistani spy Network Busted: फिर एक जासूस शिकंजे में.. नूंह जिले से तरीफ नाम का शख्स हिरासत में, फोन में मिले सैन्य ठिकानों की तस्वीरें..

दो दिन पहले अरमान को भी नूंह के राजाका गाँव से पकड़ा गया था। आरोप है कि वह भी पाकिस्तान उच्चायोग के एक कर्मचारी को सेना से जुड़े विवरण, फोटो और सिम कार्ड सप्लाई करता था। उसके मोबाइल से भी पाक नंबरों की चैट और वीडियो मिले। पुलिस का कहना है कि दोनों मामलों की कड़ियाँ जोड़ी जा रही हैं ताकि नेटवर्क का पूरा पर्दाफ़ाश किया जा सके।

Edited By :  
Modified Date: May 19, 2025 / 02:37 PM IST
,
Published Date: May 19, 2025 2:32 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नूंह के कंगारका गाँव से तारीफ़ गिरफ़्तार, पाक उच्चायोग कर्मियों को सैन्य सूचनाएँ भेजने का आरोप।
  • मोबाइल से सेना ठिकानों की तस्वीरें, व्हाट्सएप चैट, वीडियो बरामद; ऑफ़िशियल सीक्रेट्स ऐक्ट तहत मुकदमा।
  • प्रदेश में पांचवीं, नूंह में दूसरी जासूसी गिरफ्तारी; अरमान मामले से कड़ियाँ जोड़कर नेटवर्क खुलासा।

Pakistani spy Network Busted in Haryana: चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने नूंह ज़िले के कंगारका गाँव से तरीफ नाम के युवक को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ़्तार किया है। प्रदेश में यह पाँचवीं, जबकि नूंह में दूसरी गिरफ्तारी है। कुछ दिन पहले राजाका गाँव का अरमान भी इसी आरोप में पकड़ा गया था।

Read More: Who is Priyanka Senapati: जासूस ज्योति मल्होत्रा के बाद अब एक और यूट्यूबर प्रियंका सेनापति भी जांच के घेरे में!.. जा चुकी है पाकिस्तान, जानें इसके बारें में

दरअसल जांच एजेंसियों को सूचना मिली कि वह पाकिस्तान उच्चायोग (दिल्ली) में तैनात आसिफ़ बलोच और जाफ़र को सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारी भेज रहा है। रविवार शाम संयुक्त टीम ने उसे बावला मोड़ के पास से पकड़ा। उसके मोबाइल फोन से व्हाट्सएप चैट, फोटो‑वीडियो और सैन्य ठिकानों की तस्वीरें बरामद हुई है।

Pakistani spy Network Busted in Haryana: आरोपों की पुष्टि होने के बाद तावड़ू सदर थाने में तरीफ, आसिफ़ बलोच और जाफ़र के ख़िलाफ़ भारतीय दंड संहिता ऑफ़िशियल सीक्रेट्स ऐक्ट 1923 देशद्रोह की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। उससे सख्ती से पूछताछ जारी है।

Read Also: Bhilai Cyber Fraud Case: लालच ने डुबोई लुटिया!.. सरकारी स्कूल का टीचर 12 लाख रुपये की ठगी का शिकार, लोन लेकर शेयर बाजार में डाली गई रकम गायब

बता दें कि, दो दिन पहले अरमान को भी नूंह के राजाका गाँव से पकड़ा गया था। आरोप है कि वह भी पाकिस्तान उच्चायोग के एक कर्मचारी को सेना से जुड़े विवरण, फोटो और सिम कार्ड सप्लाई करता था। उसके मोबाइल से भी पाक नंबरों की चैट और वीडियो मिले। पुलिस का कहना है कि दोनों मामलों की कड़ियाँ जोड़ी जा रही हैं ताकि नेटवर्क का पूरा पर्दाफ़ाश किया जा सके।