6वें दिन भी पठान का जलवा बरकरार, सोमवार को शाहरुख की फिल्म ने की पर्दाफाड़ कमाई…

6वें दिन भी पठान का जलवा बरकरार : Pathan movie break all record, pathan set 10 new records, pathaan day wise collection

6वें दिन भी पठान का जलवा बरकरार, सोमवार को शाहरुख की फिल्म ने की पर्दाफाड़ कमाई…

Alia shares amazing bonding with Shahrukh on 'Pathan'

Modified Date: January 31, 2023 / 05:53 pm IST
Published Date: January 31, 2023 5:47 pm IST

मुंबई । शाहरुख खान की फिल्म पठान ने 6 दिन में कई ऐसे रिकॉर्ड्स बना दिए, जिसे तोड़ पाना किसी भी साउथ या बॉलीवुड की फिल्म के लिए काफी मुश्किल होगा। Taran Adarsh के मुताबिक पठान ने ने 6वें दिन 25.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। जिसके बाद फिल्म की कमाई 296.50 करोड़ रुपये हो गई है।

फिल्म की कमाई के ये आंकड़ें केवल हिंदी भाषा के है। अगर टोटल इंडिया ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो पठान ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। वहीं दुनियाभर से शाहरुख की फिल्म ने केवल 6 दिनों में 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।


लेखक के बारे में