Pension Physical Verification Last Date: बंद हो जाएगा पेंशन का पैसा आना!.. 31 तारीख तक है आखिरी मियाद, आज ही पूरी कर लें औपचारिकता

Pension Physical Verification Last Date: जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी देवेन्द्र सिंह जांगल ने बताया कि लाभार्थी पेंशन का वार्षिक सत्यापन ई-मित्र कियोस्क, ई-मित्र प्लस आदि केन्द्रों पर अंगुली की छाप से करवाया जा सकता है।

  •  
  • Publish Date - November 20, 2025 / 11:19 AM IST,
    Updated On - November 20, 2025 / 11:19 AM IST

Pension Physical Verification Last Date || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • 31 दिसंबर तक भौतिक सत्यापन अनिवार्य
  • सिर्फ 35.65% पेंशनर्स का सत्यापन
  • ई-मित्र और फेस रिकॉग्निशन सुविधा

Pension Physical Verification Last Date: जयपुर: राजस्थान प्रदेश में समाजिक पेंशन के हितग्राहियों का भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है। ज्यादातर ने सत्यापनके लिए अपने जरूरी दस्तावेज संबंधित कार्यालयों में जमा करा दिए है जबकि कई अभी भी इस काम में पीछे है।

Pension News in Hindi: केवल 35.65 प्रतिशत पेंशनर्स का ही सत्यापन

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों को 31 दिसम्बर तक भौतिक सत्यापन आवश्यक रूप से करवाना है। जिले में लगभग 1,67,050 सामाजिक पेंशन योजना के लाभार्थी है जिनमें से केवल 35.65 प्रतिशत पेंशनर्स का ही सत्यापन हुआ है।

Pension Physical Verification face recognition: फेस रिकॉग्निशन के आधार पर भी भौतिक सत्यापन

Pension Physical Verification Last Date: जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी देवेन्द्र सिंह जांगल ने बताया कि लाभार्थी पेंशन का वार्षिक सत्यापन ई-मित्र कियोस्क, ई-मित्र प्लस आदि केन्द्रों पर अंगुली की छाप से करवाया जा सकता है। साथ ही वार्षिक भौतिक सत्यापन हेतु विकसित एंड्राइड मोबाइल ऐप के माध्यम से लाभार्थी के फेस रिकॉग्निशन के आधार पर किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि लाभार्थी योजनांतर्गत अपना वार्षिक सत्यापन जल्दी से जल्दी करवायें जिससे उनको पेंशन योजना का लाभ सुचारू रूप से मिलता रहे।

इन्हें भी पढ़ें:

1. पेंशन का भौतिक सत्यापन कब तक कराना अनिवार्य है?

लाभार्थियों को 31 दिसंबर तक अनिवार्य रूप से अपना वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाना होगा।

2. पेंशन सत्यापन कैसे किया जा सकता है?

ई-मित्र कियोस्क, ई-मित्र प्लस केंद्रों और फेस रिकॉग्निशन मोबाइल ऐप से सत्यापन संभव है।

3. समय पर सत्यापन न कराने पर क्या होगा?

समय सीमा निकलने पर पेंशन भुगतान रोक दिया जाएगा और योजना का लाभ बाधित हो सकता है।