IND vs NZ Match Ticket Booking: रायपुर टी-20 मैच के टिकट की बुकिंग आज से.. इस वेबसाइट पर शाम 7:00 बजे खुलेगा विंडो, जानें प्रोसेस

भारत के प्रमुख स्टेडियमों में शुमार रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के लिए तैयार है। इसी महीने 23 तारीख को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा अंतरराष्ट्रीय मुकाबला रायपुर में खेला जाएगा।

IND vs NZ Match Ticket Booking: रायपुर टी-20 मैच के टिकट की बुकिंग आज से.. इस वेबसाइट पर शाम 7:00 बजे खुलेगा विंडो, जानें प्रोसेस

IND vs NZ Match Ticket Booking || Image- BCCI Files

Modified Date: January 16, 2026 / 10:25 am IST
Published Date: January 16, 2026 10:24 am IST
HIGHLIGHTS
  • IND vs NZ रायपुर मैच टिकट शुरू
  • स्टूडेंट्स को 800 रुपये में टिकट
  • ऑनलाइन और फिजिकल बुकिंग सुविधा

रायपुर: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 23 जनवरी को होने वाले टी-20 मुकाबले की टिकट की ऑनलाइन बुकिंग आज से शुरू हो जाएगी। (IND vs NZ Match Ticket Booking) क्रिकेट फैंस ticketgenie की वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट बुक कर पाएंगे। वही दो दिनों बाद यानी 19 जनवरी से फिजिकल टिकट रिडेप्शन की सुविधा मिलेगी।

बता दें कि, राजधानी रायपुर में 23 जनवरी को होने वाले भारत और न्यूजीलैंड टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले को लेकर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) ने कल गुरुवार को टिकटों की जानकारी साझा की थी। इस संबंध में CSCS के डायरेक्टर विजय शाह और बलदेव सिंह भाटिया ने प्रेस वार्ता कर मैच से जुड़ी अहम जानकारियां दीं थी।

स्टूडेंट्स को 800 में टिकट (Raipur IND-NZ ODI match Live Update)

प्रेस वार्ता में बताया गया कि छात्रों के लिए विशेष टिकट की व्यवस्था की गई है। स्टूडेंट टिकट की कीमत 800 रुपये रखी गई है, जो केवल इंडोर स्टेडियम से उपलब्ध होगी। एक छात्र को केवल एक ही टिकट दी जाएगी।

 ⁠

ये रहे भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले की टिकट दर (Raipur IND-NZ ODI match ticket booking)

अन्य दर्शकों के लिए स्टैंड्स की टिकट कीमतें 2000, 2500, 3000 और 3500 रुपये तय की गई हैं। (IND vs NZ Match Ticket Booking) वहीं प्रीमियम कैटेगरी में सिल्वर टिकट 7,500 रुपये, गोल्ड टिकट 10,000 रुपये और प्लैटिनम टिकट 12,500 रुपये में उपलब्ध होंगे। इसके अलावा कॉर्पोरेट बॉक्स की टिकट की कीमत 25,000 रुपये रखी गई है। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि भारत बनाम न्यूज़ीलैंड के इस बहुप्रतीक्षित टी20 मुकाबले के लिए टिकटों की बिक्री आज रात से शुरू हो जाएगी। मैच को लेकर रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

टिकट श्रेणी टिकट की कीमत (₹) विवरण
स्टूडेंट टिकट 800 1 स्टूडेंट को केवल 1 टिकट
अपर सिटिंग 2000 सामान्य दर्शक
लोअर सिटिंग 2500 सामान्य दर्शक
लोअर सिटिंग 3000 बेहतर व्यू
सिल्वर टिकट 7500 प्रीमियम श्रेणी
गोल्ड टिकट 10000 प्रीमियम श्रेणी
प्लैटिनियम टिकट 12500 उच्च प्रीमियम
कॉर्पोरेट बॉक्स 25000 कॉर्पोरेट दर्शकों के लिए

23 को हाईवोल्टेज मुकाबला (Raipur International Cricket match news)

भारत के प्रमुख स्टेडियमों में शुमार रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के लिए तैयार है। इसी महीने 23 तारीख को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा अंतरराष्ट्रीय मुकाबला रायपुर में खेला जाएगा। (IND vs NZ Match Ticket Booking) इससे पहले 3 दिसंबर को भी यहां भारत और साउथ अफ्रीका के बीच एकदिवसीय मुकाबला आयोजित हुआ था। 23 जनवरी को होने वाले इस मैच को लेकर छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रशंसकों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। यह सीरीज पांच मैचों का होगा। रायपुर के अलावा मुकाबले नागपुर, गुवाहाटी, विशाखपट्नम और तिरुवनंतपुरम में खेले जायेंगे।

आईपीएल के भी दो मुकाबले रायपुर में (Raipur IND-NZ ODI match ticket booking)

दुनिया की सबसे बड़ी घरेलू क्रिकेट लीग आईपीएल की शुरुआत इस साल मार्च से होगी। आईपीएल 2025 की चैंपियन टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के होम ग्राउंड को लेकर हाल ही में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हालिया घटनाक्रम के बाद फ्रेंचाइजी ने होम ग्राउंड बदलने पर विचार किया था। (IND vs NZ Match Ticket Booking) अब यह तय हो गया है कि RCB के दो मुकाबले रायपुर में आयोजित किए जाएंगे। यानी इस सीजन में बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB का कोई भी मैच नहीं होगा।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दो मैच रायपुर में होंगे। उन्होंने बताया कि RCB के सीईओ से बातचीत के बाद रायपुर में मैच आयोजन पर सहमति बनी है। यह खबर छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी सौगात मानी जा रही है।

राजकोट वनडे में भारत को मिली हार (Raipur IND-NZ ODI match hindi news)

बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा एकदिवसीय मुकाबला गुजरात के राजकोट स्थित निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। सीरीज में जीत के साथ शुरुआत करने वाली भारतीय टीम को इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

इस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत द्वारा दिए गए 285 रन के लक्ष्य को 47.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। यह भारत की धरती पर न्यूजीलैंड का अब तक का सबसे बड़ा सफल रन चेज रहा। न्यूजीलैंड की जीत के नायक डेरिल मिचेल रहे, जिन्होंने 117 गेंदों पर नाबाद 131 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। उनकी पारी में 11 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। इसके अलावा विल यंग ने 87 रन का अहम योगदान दिया।

इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 284 रन बनाए। रोहित शर्मा और शुभमन गिल दोनों ही शुरुआत में रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे। (IND vs NZ Match Ticket Booking) रोहित 11 गेंदों के बाद खाता खोल सके और 6 ओवर तक भारत का स्कोर सिर्फ 18 रन रहा। इसके बाद दोनों ने आक्रामक बल्लेबाजी की और 10 ओवर के बाद स्कोर 57 रन तक पहुंच गया। 13वें ओवर में रोहित शर्मा 24 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 4 चौके लगाए।

गिल ने 15वें ओवर में 47 गेंदों पर अर्धशतक लगाया, लेकिन 17वें ओवर में 56 रन बनाकर आउट हो गए। 22वें ओवर में भारत को तीसरा झटका लगा जब श्रेयस अय्यर 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद 24वें ओवर में विराट कोहली (23 रन, 29 गेंद) क्लार्क की गेंद पर बोल्ड हो गए।

कोहली के आउट होने के बाद केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने पारी संभाली और स्कोर को 191 तक पहुंचाया, लेकिन इसी स्कोर पर जडेजा माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर कैच आउट हो गए। इसके बाद नीतीश रेड्डी और केएल राहुल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। (IND vs NZ Match Ticket Booking) 47वें ओवर में नीतीश रेड्डी 20 रन बनाकर आउट हुए, जबकि 48वें ओवर में हर्षित राणा पवेलियन लौटे। इसी दौरान केएल राहुल ने 87 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। यह उनके करियर का 19वां शतक रहा। राहुल ने 112 रन की पारी खेली, जिसके दम पर भारत 284 रन तक पहुंच सका।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown