राजधानी में फिर चाकूबाजी! लेडी डॉन शबाना के बेटे रेहान खान ने घर में घुसकर किए चाकू से कई वार
rajdhani raipur me chakubazi: हमले में पेट,पीठ और कमर में चोटे लगने से उसे गंभीर हालत में मेकाहारा में भर्ती किया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है....फिलहाल टिकरापारा थाना पुलिस ने आरोपी रेहान को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी है।
rajdhani raipur me chakubazi: रायपुर। राजधानी के टिकरापारा थाना इलाके में देर रात चाकूबाजी की वारदात सामने आई है, जिसमें लेडी डॉन शबाना के बेटे रेहान खान ने शुभांश नाम के लड़के को घर में घुसकर चाकू से वार करके घायल कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों लेडी डॉन ने एक अन्य महिला से जबरन घर मे घुसकर अवैध वसूली के आरोप में जेल भेजा गया था, उसके बाद उसके पति को एनडीपीएस एक्ट की धारा में जेल भेजा गया था।
rajdhani raipur me chakubazi: आरोपी रेहान को ये जानकरी मिली कि उसके पिता को पीड़ित शुभांश ने मुखबिरी करके पिता को जेल भिजवाया है…इसी बात के विवाद के चलते आरोपी रेहान शुभांश के घर पहुँचा और चाकू से कई प्राणघातक वार कर दिए।
हमले में पेट,पीठ और कमर में चोटे लगने से उसे गंभीर हालत में मेकाहारा में भर्ती किया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है….फिलहाल टिकरापारा थाना पुलिस ने आरोपी रेहान को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी है।
read more: आचार संहिता में बदलाव के बाद हट सकता है वार्नर की कप्तानी पर लगा प्रतिबंध
read more: चाय बनी हत्या का कारण! पति-पत्नी साथ बैठकर पी रहे थे शराब, अचानक हुआ ऐसा कि

Facebook



