डिग्री कॉलेज में 173 असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, इन विषयों के लिए हैं वैकेंसी.. इस तारीख को है आवेदन की अंतिम तिथि

Recruitment of 173 Assistant Professor in Degree College, Vacancy is for these subjects.. Last date of application is on this date

  •  
  • Publish Date - September 4, 2021 / 04:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 05:46 AM IST

Recruitment of 173 Assistant Professor
श्रीनगर।जम्मूकश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। जेकेपीएसी की ओर से जारी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2021 के नोटिफिकेशन अनुसार आवेदन प्रक्रिया आठ सितंबर से शुरू होगी। इसके के लिए आवेदन की अंतिम तिथि सात अक्टूबर है।

पढ़ें- आम लड़के से शादी कर रही राजकुमारी, प्यार के लिए छोड़ दिया राजघराना

आवेदन शुल्क
जनरल- 1000 रुपये
रिजवर्ग कैटेगरी- 500 रुपये

जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2021 के लिए आवेदन ऑनलाइन करना होगा. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. नोटिफिकेशन के अनुसार असिस्टेंट प्रोफेसर की कुल 173 वैकेंसी है. इस पद के लिए अभ्यर्थी का जम्मू-कश्मीर का निवासी होना जरूरी है।

पढ़ें- 50 हजार पाने का मोदी सरकार दे रही मौका, 17 सितंबर है लास्ट डेट, बस करना होगा ये काम?

आवश्यक शैक्षिक योग्यता
संबंधित विषय में मास्टर्स की डिग्री के साथ पीएचडी होना चाहिए.

जेकेपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2021 की वैकेंसी का विवरण
गणित- 5, बायोकेमिस्ट्री-2, पर्यावरण विज्ञान- 15, इलेक्ट्रॉनिक्स- 3, कंप्यूटर एप्लीकेशन / बीसीए / एमसीए- 1, भूगोल-8, शिक्षा-6, हिंदी-12, राजनीति विज्ञान- 23, उर्दू- 15, अर्थशास्त्र- 14, इतिहास- 10, दर्शन- 5, समाजशास्त्र- 26, सांख्यिकी- 1, इस्लामी अध्ययन- 5, वाणिज्य- 3, रेशम उत्पादन- 1, टूर एंड ट्रैवल- 2, सूचना और प्रौद्योगिकी- 7, औद्योगिक रसायन विज्ञान-1, जैव सूचना विज्ञान- 3, बीबीए/एमबीए और मैनेजमेंट- 5

पढ़ें- पति से अलगाव फिर बच्चे को जन्म देने के बाद नुसरत जहां ने कर दिया अब इसके साथ रिलेशनशिप कन्फर्म? इंस्टा में इशारा 

आयु सीमा
असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. अभ्यर्थी का जन्म एक जनवरी 2003 के बाद या एक जनवरी 1981 से पहले हुआ होना चाहिए. इसके अलावा एससी, एसटी, इडब्लूएस, एलसी/आईबी, पीएसपी और ओएससी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में तीन साल की छूट मिलेगी.