SBI अकाउंट धारकों को मिल रहे ये 5 बड़े फायदे, 20 लाख तक डेथ बेनीफिट भी शामिल, देखें डिटेल | SBI account holders are getting these 5 big benefits

SBI अकाउंट धारकों को मिल रहे ये 5 बड़े फायदे, 20 लाख तक डेथ बेनीफिट भी शामिल, देखें डिटेल

नौकरीपेशा ऐसे लोग जिनका सैलरी अकाउंट है और हर महीने सैलरी इसी अकाउंट में आती है उनके लिए अच्छी खबर है।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : September 5, 2021/6:37 pm IST

नई दिल्ली। SBI account holders big benefits: नौकरीपेशा ऐसे लोग जिनका सैलरी अकाउंट है और हर महीने सैलरी इसी अकाउंट में आती है उनके लिए अच्छी खबर है। कई जगह या कंपनी तय करती हैं कि आपका सैलरी अकाउंट किस बैंक में होगा, वहीं कई कंपनियां आपके पुराने अकाउंट को ही सैलरी अकाउंट में कनवर्ट कर देती हैं। इसके अलावा कुछ कंपनियां कुछ बैंकों का विकल्प भी पेश करते हैं। ऐसे में आपको बता दें कि अगर आपका सैलरी अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में है तो जीरो बैलेंस अकाउंट के अलावा आपको कई लाभ मिलेंगे।

ये भी पढ़ें :  पैरालंपिक में भाग लेने की ख्वाहिश थी, पदक जीतना वरदान की तरह: नागर

SBI account holders big benefits: एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट – sbi.co.in के अनुसार, एसबीआई सैलरी अकाउंट के लाभों में बीमा लाभ शामिल हैं साथ ही पर्सनल लोन, होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन, आदि में छूट भी मिलती है। इसके अलावा, कुछ अन्य लाभ भी हैं जो एक एसबीआई सैलरी अकाउंट होल्डर को पता होना चाहिए।

ये भी पढ़ें : अफगानिस्तान की सत्ता के लिए आपस में भिड़े तालिबान और हक्कानी, गोलियां चलने से अब्दुल गनी बरादर घायल

अगर आप एसबीआई के ग्राहक हैं तो आपको बैंक कई स्पेशल सुविधा देता है।

1. एसबीआई में अगर आपका सैलरी अकाउंट है तो आप 20 लाख तक के आकस्मिक मृत्यु कवर के हकदार हैं, यानी एसबीआई डेथ बेनीफिट भी देता है।

2. एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार – sbi.co.in, एयर एक्सीडेंटल डेथ के मामले में, एसबीआई सैलरी अकाउंट होल्डर एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ) कवर के लिए 30 लाख तक का हकदार है।

3. एसबीआई सैलरी अकाउंट होल्डर पर्सनल लोन, होम लोन, कार लोन आदि जैसे किसी भी लोन पर 50 फीसदी प्रोसेसिंग फीस के हकदार हैं।

4. भारतीय स्टेट बैंक अपने वेतन खाताधारकों को भी ओवरड्राफ्ट सुविधा प्रदान करता है, एसबीआई वेतन खाताधारकों को ओवर ड्राफ्ट सुविधा के तहत दो महीने के वेतन तक ओवरड्राफ्ट मिलता है।

5. एसबीआई अपने ग्राहकों को सैलरी अकाउंट पर लॉकर शुल्क पर 25 प्रतिशत तक छूट प्रदान करता है, यानी एसबीआई में सैलरी अकाउंट होने पर आपको जबरदस्त फायदा मिलता है।