Publish Date - August 21, 2025 / 09:18 PM IST,
Updated On - August 21, 2025 / 09:20 PM IST
Sehore Viral Video/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
सरेराह बालिकाओं से छेड़छाड़,
युवक की लोगों ने की जमकर पिटाई,
पुलिस के हवाले किया,
सीहोर: Sehore News: सीहोर में महिलाओं और बालिकाओं के साथ छेड़छाड़ की बढ़ती घटनाओं से लोगों का आक्रोश अब खुलकर सामने आने लगा है। इसी क्रम में शुक्रवार को शहर के व्यस्ततम कोतवाली चौराहे पर एक युवक को दो युवतियों से छेड़छाड़ करते रंगे हाथ पकड़ लिया गया। Sehore Viral Video
Sehore Viral Video: राहगीरों ने जब यह हरकत देखी तो गुस्से में आकर युवक की मौके पर ही जमकर पिटाई कर दी और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक इछावर का रहने वाला है। घटना के बाद पीड़ित युवतियों ने कोतवाली थाने में आवेदन दिया जिस पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
Sehore Viral Video: स्थानीय लोगों का कहना है कि महिलाओं के खिलाफ बढ़ते छेड़छाड़ के मामलों ने समाज में आक्रोश पैदा कर दिया है। इसी कारण अब लोग ऐसे मजनुओं को बख्शने के मूड में नहीं हैं और मौके पर ही सबक सिखा रहे हैं। Sehore News