शारदीय नवरात्रि 2022 : पाना चाहते हैं मनचाहा जीवनसाथी, या फिर धन लाभ, तो नवरात्रि में करें ये उपाय, प्रसन्न होगी माता रानी
Shardiya Navratri 2022: सोमवार 26 सितंबर से शारदीय नवरात्रि का पर्व शुरू हो चुका है। यह पर्व मंगलवार 4 अक्टूबर तक मनाया जाएगा।
शारदीय नवरात्रि 26 सितंबर से शुरू हो चुका गया है। इस बार शारदीय नवरात्रि का समापन नवमी तिथि 4 अक्टूबर को होगा और 5 अक्टूबर दशमी तिथि को दुर्गा विसर्जन किया जाएगा। इन 9 दिनों में माता रानी के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है।
नई दिल्ली : Shardiya Navratri 2022: सोमवार 26 सितंबर से शारदीय नवरात्रि का पर्व शुरू हो चुका है। यह पर्व मंगलवार 4 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। सभी जानते हैं कि नवरात्रि के 9 दिन बहुत ज्यादा ख़ास होते हैं। इन नौ दिनों में किए गए सभी उपाय बही बहुत जल्द फल प्रदान करते हैं। यही कारण है कि लोग इन नौ दिनों में कई प्रकार से माता रानी को प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ उपाय बताने वाले है जिनको करने से आपके जीवन से धन की कमी दूर हो सकती है और साथ ही आपको मनचाहा जीवन साथी भी मिलेगा।
यह भी पढ़े : इन 3 राशियों पर मां दुर्गा रहेंगी मेहरबान, जानें कैसा रहेगा आपका दिन
आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में
मनचाहा जीवन साथी पाने के लिए करे उपाय
Shardiya Navratri 2022: नवरात्रि के दौरान किसी भी दिन सुबह-सुबह स्नान आदि करने के बाद नजदीक स्थित किसी ऐसे मंदिर में जाएं जहां भगवान शिव और देवी पार्वती की प्रतिमाएं हों। इनकी पूजा करने के बाद मौली (पूजा का धागा) से शिव-पार्वती के बीच गठबंधन करें। इसके बाद नीचे दिए गए मंत्र का जाप करें-
हे गौरी शंकरार्धांगी। यथा त्वं शंकर प्रिया।
तथा मां कुरु कल्याणी, कान्त कान्तां सुदुर्लभाम्।।
जल्द करना चाहते हैं विवाह तो अपनाएं ये उपाय
Shardiya Navratri 2022: अगर आपके विवाह में बार-बार बाधाएं आ रही हैं तो नवरात्रि में शिव-पार्वती का एक चित्र अपने पूजास्थल में रखें और रोज पूजा करने के बाद नीचे दिए गए मंत्र का जाप करें। इससे आपकी समस्या दूर हो सकती है। ये है वो मंत्र-
ऊँ शं शंकराय सकल-जन्मार्जित-पाप-विध्वंसनाय,
पुरुषार्थ-चतुष्टय-लाभाय च पतिं मे देहि कुरु कुरु स्वाहा।।
घर की बरकत बढ़ाने का ये है उपाय
Shardiya Navratri 2022: कुछ लोग पैसा तो खूब कमाते हैं, लेकिन उनके पास टिकता नहीं है। इसके लिए नवरात्रि में किसी भी दिन सुबह स्नान आदि करने के बाद एक साफ कपड़े पर मोती शंख रखें और उस पर केसर से स्वस्तिक बनाकर नीचे लिखे मंत्र का जाप करें-
श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मयै नम:
कम से कम 11 माला जाप करने के बाद इस शंख को उसी कपड़े में लपेटकर अपने धन स्थान यानी तिजोरी में रख दें। इससे आपके घर की बरकत बढ़ सकती है।
यह भी पढ़े : सेंधा नमक डालकर फलों का सेवन करने वाले हो जाएं सावधान! चुकानी पड़ सकती है महंगी कीमत
धन लाभ के लिए ऐसे करें पूजा
Shardiya Navratri 2022: अगर आप धन लाभ चाहते हैं तो नवरात्रि के दौरान जो भी शुक्रवार आए उस दिन सुबह स्नान आदि करने के बाद देवी लक्ष्मी की पूजा करें और गाय के दूध से अभिषेक करें। अभिषेक करते समय श्रीसूक्त का पाठ करें। श्रीसूक्त का पाठ करने से देवी लक्ष्मी अति प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों की हर इच्छा पूरी करती हैं।
यह भी पढ़े : अनोखी भक्ति! 22 साल से सीने पर कर रहे कलश स्थापना, हठयोग के आगे मेडिकल साइंस भी हैरान
सुख-समृद्धि के लिए उपाय
Shardiya Navratri 2022: देवी पुराण के अनुसार, नवरात्रि के दौरान यदि देवी का अभिषेक कर्पूर, केसर, कस्तूरी व कमल के जल से किया जाए तो सभी प्रकार के पापों का नाश हो जाता है। इसी प्रकार यदि देवी का अभिषेक दूध से किया जाए तो व्यक्ति सभी प्रकार की सुख-समृद्धि का स्वामी बनता है और घर-परिवार में भी शांति बनी रहती है।

Facebook



