नई दिल्ली : Sonali Phogat video went viral : भजपा नेता और अभिनेत्री सोनाली फोगाट का कल दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनकी मौत से उनके परिजनों समेत हर कोई दुखी है। लोग सोशल मीडिया के जरिए लगातार उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसी बीच सोनाली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि, यह वीडियो सोनाली ने मौत से कुछ घंटों पहले ही सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Sonali Phogat video went viral : अब उनके शेयर किए इसी वीडियो पर फैन्स शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे है। बता दें कि शेयर वीडियो में सोनाली बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने डार्क पिंक कलर का साफा पहन रखा है और अपने खूबसूरत चेहरे को ढंक रखा है। बैकग्राउंड में गाना चल रहा है रुख से जरा नकाब हटा तो मेरे हुजुर..। जैसे ही वे अपने रुख से नकाब हटाती है, उनका खूबसूरती देख फैन्स दंग रह गए। इसके बाद वह अपना धांसू अंदाज दिखाती नजर आ रही है।
सोनाली फोगाट 43 साल की उम्र में भी बेहद खूबसूरत और यंग नजर आती थी। इस उम्र में भी उन्होंने खुद काफी अच्छी तरीके से मेंटेन करके रखा था। उनके द्वारा शेयर वीडियो को देखकर जहां फैन्स उनकी सुंदरता की तारीफ कर रहे है, वहीं कुछ उनके निधन पर शोक भी जता रहे है। कुछ तो यकीन ही नहीं हो रहा है कि वह अब इस दुनिया में नहीं है।
यह भी पढ़े : गेहूं के बाद अब चावल भी हुआ महंगा, करना पड़ रहा ज्यादा खर्च, जानें वजह
एक ने तो कमेंट करते हुए पूछा- क्या वाकई उनका निधन हो गया है या फिर यह खबर फेक है। इस सवाल के जवाब में एक शख्स ने लिखा- गोवा में दिल का पड़ने से अभी अभी हुई सोनाली फोगाट की मौत। ईश्वर इनको अपने श्री चरणों में स्थान दे। एक ने दुखी होते हुए लिखा- जिंदगी लंबी नहीं बड़ी होनी चाहिए, आपने ये बात साबित कर दी सोनाली जी।