Election Premier League 2024: कांग्रेस बीजेपी में जोरदार मुकाबला, देखें IBC24 के खास कार्यक्रम इलेक्शन प्रीमियर लीग
Election Premier League 2024: कांग्रेस बीजेपी में जोरदार मुकाबला, देखें IBC24 के खास कार्यक्रम इलेक्शन प्रीमियर लीग
Election Premier League 2024
जबलपुर: Election Premier League 2024 मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के नंबर वन न्यूज़ चैनल आईबीसी 24 में आज आप ईपीएल का महा मुकाबला देख रहे हैं। लोकसभा चुनाव 2024 पर आधारित आईबीसी 24 के खास कार्यक्रम ईपीएल यानि इलेक्शन प्रीमियर लीग, में आज देश प्रदेश के कई मुद्दों को लेकर के कांग्रेस और भाजपा दोनों की टीम में आमने-सामने हैं।
Election Premier League 2024 इलेक्शन प्रीमियर लीग में आज किसका चलेगा बाला और कौन गेंदबाज रहेगा हावी? रोमांचक सियासी मुकाबला आप IBC24 के इस खास कार्यक्रम में देख रहे हैं। देश-प्रदेश के मुद्दों पर सियासी दांव पेंच कांग्रेस और भाजपा के बीच देखने को मिल रहा है। कांग्रेस बीजेपी में जोरदार मुकाबला हो रहा है।
क्रिकेट की पिच, सियासी चौके छक्के, मुद्दों का यार्कर, रणनीतियों की गुगली, किसका चलेगा बाला, किसकी उड़ेगी गिल्ली, किसने मारा मैदान, कौन हुआ हिट विकेट? दावों की फिरकी, आरोपों का यार्कर, आप सब कुछ इस मैच में देख पाएंगे।
आज IBC24 के इलेक्शन प्रीमियर लीग का महामुकाबला महाकौशल के मुख्यालय जबलपुर में खेला जा रहा है। ये मुकाबला स्टैमफिल्ड इंटरनेशल स्कूल जबलपुर में हो रहा है। जबलपुर सीट का यह मुकाबला दोनों सियासी टीमों के बीच है। क्रिकेट की पिच पर राजनीति का रण, आप देख रहे हैं दोनों ही टीमों के छह—छह खिलाड़ी मैदान पर हैं।
आखिर इस मैच में किसने बाजी मारी? आप नीचे दिए गए वीडियो में पूरा मैच देख सकते हैं?

Facebook



