फिर एक नाबालिग हुई दरिंदगी का शिकार, होटल में गैंगरेप के बाद बेहोश मिली किडनैप हुई लड़की

लड़की के घर से बाहर निकलने के बाद आरोपी उसे अपनी कार में दो होटल लेकर गए और वहां गैंगरेप किया। आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा।

फिर एक नाबालिग हुई दरिंदगी का शिकार, होटल में गैंगरेप के बाद बेहोश मिली किडनैप हुई लड़की

Minor girl gang raped in Garhwa Jharkhand

Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 pm IST
Published Date: September 16, 2022 4:37 pm IST

हैदराबाद। तेलंगाना के हैदराबाद में फिर एक नाबालिग लड़की को किडनैप कर उसके साथ गैंगरेप करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लड़की के घर से बाहर निकलने के बाद आरोपी उसे अपनी कार में दो होटल लेकर गए और वहां गैंगरेप किया। आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा।

पीड़ित लड़की पुराने हैदराबाद शहर के दबीरपुरा इलाके की बताई जा रही है। पुलिस को लड़की को बेहोशी की हालत में चदरघाट के पास मिली थी। उसकी मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस निरीक्षक ने कहा, “मामले की जांच की जा रही है, और हम जांच के बाद मामले की आगे की डिटेल साझा करेंगे।”

पुलिस ने कहा, “लड़की को काउंसलिंग और बयान दर्ज कराने के लिए श्भरोसाश् सहायता केंद्र (शहर पुलिस की एक पहल) ले जाया गया। लड़की की मेडिकल जांच भी कराई गई। उसी की रिपोर्ट के आधार पर हम मामले में आगे की धाराएं बढ़ाई जा रही हैं। पुलिस ने लड़की के माता-पिता द्वारा की गई शिकायत के हवाले से बताया कि दोनों आरोपी 14 वर्षीय लड़की को दो दिन पहले एक होटल में ले गए और उसका यौन उत्पीड़न किया।

 ⁠

read more: ऐसी स्थिति में मिला महिला और दो मासूमों का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी, जांच में सामने आई ये वजह

बुधवार को आरोपियों द्वारा लड़की को छोड़ने के बाद उसका पता चला। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 13 सितंबर को शिकायत के आधार पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया था, लेकिन बाद में आरोप को बदलकर गैंगरेप का किया गया।

पीड़िता की मां ने बताया कि 12 सितंबर की रात करीब 8.15 बजे लड़की साबुन खरीदने एक दुकान पर गई थी। मैंने उसे कुछ दवाएं लेने के लिए 500 रुपए भी दिए थे क्योंकि मुझे सीने में दर्द था। लेकिन वह काफी देर बाद भी नहीं लौटी। अगले दिन मां ने शिकायत की। महिला ने कहा, 14 सितंबर की देर शाम पुलिस उसे घर ले आई लेकिन तब तक वह बेहोशी की हालत में थी और ठीक से चलने की स्थिति में नहीं थी। बार-बार पूछताछ करने पर लड़की ने अपनी मां को बताया कि दो युवकों ने उसका अपहरण कर लिया था।

read more: आज नामीबिया से रवाना होंगे अफ्रीकी चीते, शिड्यूल में हुआ बदलाव, अब इस रूट से आएगा पूरा परिवार

मां ने अपनी बेटी के हवाले से दावा किया, “उसे एक कार में एक होटल में ले जाया गया, जहां उसे कुछ इंजेक्शन दिए गए और कुछ गोलियां मिलाकर कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए मजबूर किया गया। दो युवकों द्वारा उसे शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया और उसका यौन उत्पीड़न किया गया।” लड़की द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने नामपल्ली के दो होटलों का निरीक्षण किया जहां आरोपी ने लड़की को ले जाकर उसका यौन शोषण किया था।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने 12 सितंबर की रात को नामपल्ली स्टेशन रोड पर एक होटल में एक कमरा बुक किया। उन्होंने लड़की को एक सीडेटिव इंजेक्शन दिया और बाहर चले गए। वे भी नशे की हालत में थे। होटल स्टाफ ने उनसे पहचान पत्र मांगा तो उन्होंने देने से इनकार कर दिया। अगले दिन, जब होटल प्रबंधन ने जोर देकर कहा कि वे अपना पहचान पत्र दें, तो उन्होंने चेक आउट कर दिया।

read more:  गमछे में लटकाकर नदी पार…देखिए Video | खरगोन के अंबा नदी पर पुलिया नहीं होने से बच्चे है परेशान…

बाद में, 13 सितंबर को रात करीब 9 बजे, उन्होंने पास के एक अन्य होटल में चेक इन किया और 14 सितंबर की दोपहर में चेक आउट किया। पुलिस अधिकारी ने कहा, आरोपी ने लड़की को चादरघाट के पास छोड़ दिया और वहां से चले गए।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com