Bollywood Updates/मुंबई: भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा हाल ही में अपनी बेस्ट फ्रेंड परिणीति चोपड़ा की शादी में उदयपुर पहुंची थी । जहां एक तरफ पूरे देश में पारी और राघव की शादी की फोटोज़ सामने आने पर हंगामा छाया हुआ है तो वहीं दूसरी ओर फैंस परिणीति की बेस्ट फ्रेंड सानिया मिर्जा के लुक्स से भी काफी इंप्रेस हैं ।सानिया ने शादी में मल्टी कलर्ड शरारा पहना था जिसे साथ उन्होंने पिंक कलर का नेट का दुपट्टा लिया था, सानिया ने शरारा के साथ डार्क ग्रीन कलर की स्टोन नेकलेस और इयरिंग्स वेयर किए थे ।
सानिया ने न्यूड मेकअप चूस किया था जिसके साथ उन्होंने अपने लिप्स और आईज को हाईलाइट किया था ।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें