Home » Breaking News » Amit Shah gives this advice to BJP leaders
Today Breaking News And Live Update 27th Nov. 2025/Image Credit: IBC24
भोपाल…...
IAS संतोष वर्मा पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल का पलटवार.....
डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने फेसबुक पर लिखा...
ऐसी टिप्पणी विकृत मानसिकता का लक्षण....
बहन-बेटियों पर की गई टिप्पणी आपत्तिजनक,असंवेदनशील,समाज में विभाजन पैदा करने वाली है.…
किसी भी समाज की बहन-बेटियों के विरुद्ध ऐसी टिप्पणी विकृत मानसिकता का लक्षण है..
ऐसे विचार सामाजिक सौहार्द को ठेस पहुंचाते हैं.....
उच्च पद पर बैठे अधिकारी के ऐसे विचार प्रशासनिक गरिमा पर प्रश्न उठाते हैं....
यह टिपण्णी सामाजिक समरसता, संवैधानिक मर्यादा दोनों के विरुद्ध है..
इस प्रकार की सोच हमारी संस्कृति,परंपराओं का अपमान करती है...
सभी वर्गों का सम्मान हमारी परंपरा का मूल है...
किसी भी समुदाय विशेष को लक्षित कर की गई टिप्पणी स्वीकार नहीं की जा सकती....
सरकार ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है,संतुष्टिजनक न मिलने पर कार्रवाई होगी.....
भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव राज्यपाल से मुलाकात कर हुए रवाना...
सीएम-विधानसभा सत्र समेत सरकार कामों पर राज्यपाल से चर्चा हुई है...
खजुराहो में 8-9 दिसंबर को केबिनेट करने जा रहे जिसमें कई निर्णय होंगे...
दो साल के कार्यकाल की भी समीक्षा होगी...
आज किसानों को बड़ी सौगात दी है...
रायपुर
छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी
13 IAS अधिकारियों के बदले गए प्रभार
शिखा राजपूत तिवारी बनाई गई राज्य निर्वाचन आयोग की सचिव
डॉ. प्रियंका शुक्ला को मिली प्रबंध संचालक, पाठ्य पुस्तक निगम की जिम्मेदारी
किरण कौशल होंगी सचिव, खाद्य विभाग
पदुम सिंह एल्मा को मिला स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड का प्रभार
संजीत कुमार झा बने MD, ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन
जितेन्द्र कुमार शुक्ला को मिला जल जीवन मिशन व मार्कफेड का अतिरिक्त दायित्व
रितेश अग्रवाल बने आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा
इफ़्फ़त आरा को बनाया गया राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की विशेष सचिव
आयुष की संचालक बनाई गई संतन देवी जांगड़े
सुखनाथ अहिरवार बनाए गए खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव
रेणुका श्रीवास्तव को मिला महिला एवं बाल विकास विभाग
रीता यादव बनीं MD, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड
लोकेश कुमार को सौंपा गया मुख्य कार्यपालन अधिकारी, चिराग परियोजना का प्रभार
जबलपुर- डिफेंस एरिया में अवैध कब्जों का मामला
जनहित याचिका पर HC में सुनवाई
अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाई ना होने पर HC सख़्त
HC ने DG डिफेंस स्टेट, रक्षा सम्पदा अधिकारी को जारी किया नोटिस
HC ने 2 हफ्तों में जवाब पेश करने के दिए निर्देश
HC ने 2 जनवरी को तय की अगली सुनवाई।
इंदौर : मकर संक्रांति के पर्व को देखते हुए इंदौर कलेक्टर ने चाइनीज मांझे के इस्तेमाल, बेचने और भंडारण पर लगाया प्रतिबंध
नियमों का उल्लंघन करने पर की जाएगी सख्त कार्रवाई
गत वर्ष भी मांझे से चोट लगने और मांझे से कटने के कई मामले आ चुके थे सामने
जिला प्रशासन मांझे की दुकानों पर रखेगा विशेष नजर
इंदौर : ठक-ठक गैंग के एक और आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी अपने साथी के साथ मिलकर, कारों को रोक झूठा एक्सीडेंट का आरोप लगाकर लेते थे जबरन रुपये
आरोपी आदिल के विरुद्ध पंजीबद्ध है, पूर्व के भी कई अपराध
कार चालक को जबरन गाड़ी ठोक कर वसूले थे आरोपियों ने रुपए
भंवर कुआं थाना पुलिस कर रही आरोपियों से पूछताछ
शाजापुर
PWD मंत्री राकेश सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना
कहा- इस देश में 57-58 सालों तक कांग्रेस की सरकार रही
लेकिन उन्होंने विकास को चुनावों से कभी जोड़कर नहीं देखा
जो कार्य आज हो रहे हैं, वे बहुत पहले हो जाने चाहिए थे
दिग्विजय सिंह और लालू प्रसाद यादव का जिक्र करते हुए कहा
इन नेताओं ने विकास को कभी प्राथमिकता नहीं दी
लालू यादव कहते थे, जब तक रहेगा समोसे में आलू, तब तक रहेगा लालू
लेकिन आज समोसा भी है, आलू भी है, पर लालू नहीं हैं
20 साल पहले मध्यप्रदेश में सड़कों खबर थी पहले लोग गड्ढों में सड़क ढूंढते थे
लेकिन अब स्थिति बदल गई है आज लोग सड़कों पर गड्ढे ढूंढते हैं
केशकाल- IBC24 खबर का बड़ा असर
केशकाल में दिखी थी कांग्रेसियों में गुटबाजी
सचिन पायलट के बस्तर दौरे के दौरान दिखी थी गुटबाजी
ब्लाक अध्यक्ष समेत 5 कांग्रेसियों को नोटिस जारी
कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने थमाया नोटिस
1 सप्ताह के भीतर लिखित जवाब देने को कहा
रायसेन अपडेट-
गौहरगंज में प्रदर्शन के दौरान उपद्रव का मामला
मस्जिद के अंदर से धमकी देने बाले शख्स नावेद गिरफ्तार
आरोपी नावेद को गौहरगंज न्यायलय से भेजा गया जेल
मस्जिद के अंदर पुलिस के सामने दे रहा था धमकी
सकल हिन्दू समाज ने रेप आरोपी सलमान की गिरफ्तार को लेकर किया था प्रदर्शन
रायपुर...
क्रेन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में बदलाव...
शाह आज रात विशेष विमान से पहुंचेगे रायपुर...
कल दोपहर में आने का कार्यक्रम था तय...
कार्केट समेत सभी अधिकारियों को किया गया अलर्ट...
ग्वालियर
LNIPE लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान के प्रोफसर को बड़ा झटका,
6 एसोसिएट प्रोफेसर को हुआ डिमोशन,
एसोसिएट प्रोफेसर से बनाएं गए असिस्टेंट प्रोफेसर,
हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच के आदेश हुई कार्रवाई,
प्रमोशन देने में नही किया गया नियमों का पालन,
संस्थान के ही एक व्यक्ति ने लगाई की याचिका,
देश का बड़ा खेल संस्थान है LNIPE।
रायपुर ब्रेकिंग
दिल्ली रवाना के पहले कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि जहां-जहां SIR का काम चल रहा है वहां पर हमारी पार्टी को मजबूती से अपना पक्ष रखना होगा ,
हम चाहते है कि हर व्यक्ति को वोट का अधिकार मिलना चाहिए ,
SIR इसके पहले भी हुए है लेकिन इस बार BLO पर ज्यादा दबाव बनाया जा रहा है , इसलिए वो आत्महत्या कर रहे हैं ,
निर्वाचन आयोग की भूमिका संदेहास्पद है
एक विधायक जो तीन बार चुनाव लड़ चुके हैं उनका नाम जहां के वे हैं वहां से काटकर कहीं दूसरी जगह आ गया है ,
जब विधायक के साथ ऐसा हो रहा है तो आम मतदाता के साथ क्या हो रहा होगा ,
SIR के लिए 4 दिसम्बर तक का समय पर्याप्त नहीं है हमने निर्वाचन आयोग से इसे बढ़ाने की मांग की है ,
इन्होंने सवाल किया कि आखिर क्या वजह है कि इतनी हड़बड़ी की जा रही है जबकि अभी कोई चुनाव भी नहीं है ,
👉 भाजपा ने बिहार में हर महिला को 10 हजार देने का वादा किया गया है इसे छत्तीसगढ़ सहित जिन-जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है वहां पर लागू किया जाना चाहिए
शायद चुनाव के समय में इसकी घोषणा करेंगे ,
मनेन्द्रगढ़
झगराखांड नपं अध्यक्ष रीमा यादव भाजपा में शामिल
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने करवाया प्रवेश
मंत्री रामविचार नेताम श्याम बिहारी जायसवाल रहे मौजूद
भूमिपूजन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हुई शामिल
जबलपुर- HC मल्टीलेवल पार्किंग और चैंबर निर्माण में लेटलतीफी का मामला
भूमिपूजन के 7 माह बाद भी निर्माण शुरू ना होने पर HC ने जताई नाराज़गी
बजट आवंटन में देर पर HC की तल्ख़ टिप्पणी
सब जगह दिया जा रहा फंड क्या HC है अंतिम में ?
HC ने राज्य सरकार को 17 दिसम्बर तक बजट पर निर्णय लेने का दिया आदेश।
कोरबा- ट्रेलर को पिकअप ने मारी टक्कर
पिकअप वाहन का चालक हुआ फरार
दो घंटे से यातायात बाधित, लोग हो रहे परेशान
पिकअप वाहन में प्लास्टिक चावल था लोड
प्लास्टिक चावल को लेकर खाद्य विभाग करेगी जांच
बांगों थाना क्षेत्र के गुरसियां की घटना
बिलासपुर- कांग्रेस का हल्ला बोल प्रदर्शन
कलेक्टर ऑफिस से पहले पुलिस ने बैरिकेटिंग कर रोका
प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेटिंग तोड़ा
पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर झड़प
वाटर कैनन से प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश
सुकमा- गोगुंडा क्षेत्र के जंगल पहाड़ी में IED ब्लास्ट
IED ब्लास्ट की चपेट में आने से महिला जवान घायल
एरिया डोमिनेशन पर निकले हुए थे सुरक्षाबल के जवान
घायल आरक्षक को एयर लिफ्ट कर रायपुर भेजने की तैयारी
फूलबगडी क्षेत्र के गोगुंडा इलाके की घटना
इंदौर : डिजीटल अरेस्ट के मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
लाओस में रहकर कर रहे थे डिजीटल अरेस्ट ठगी की वारदात
लाओस से वापस लौटने पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने फिरोजपुर, पंजाब और वापी गुजरात से किया गिरफ्तार
दोनों आरोपियों ने लगभग 350 सिम भारत से ले जाकर दी थी लाओस
सोशल मीडिया के जरिए डिजीटल अरेस्ट के लिए करते थे टारगेट
दोनों आरोपियों से चाइनीज गैंग के बारे में पूछताछ कर रही क्राइम ब्रांच
बिलासपुर- जिला कांग्रेस कमेटी का प्रदर्शन
बड़ी संख्या में नेहरू चौक में इकट्ठा हुए कांग्रेसी
कलेक्टर ऑफिस का करेंगे घेराव
बिजली बिल, सड़कों की दुर्दशा से परेशान
रजिस्ट्री दरों में बढ़ोत्तरी और बुलडोजर कार्रवाई का विरोध
कलेक्ट्रेट रोड में पुलिस ने किया बैरिकेटिंग
वाटर कैनन किया गया तैनात, पुलिस बल मौजूद
रायपुर: PM मोदी 29-30 नवंबर को रायपुर में 60वीं ऑल इंडिया DG IG कॉन्फ्रेंस में लेंगे हिस्सा....
‘विकसित भारत सिक्योरिटी डाइमेंशन्स’ थीम पर होगी कॉन्फ्रेंस...
पुलिसिंग की मुख्य चुनौतियों से निपटने में अब तक हुई प्रोग्रेस का रिव्यू करने और ‘सुरक्षित भारत’ बनाने के लिए आगे के रोडमैप की रूपरेखा बनाने कॉन्फ्रेंस पर होगी चर्चा...
लेफ्ट विंग एक्सट्रीमिज़्म, काउंटर टेररिज्म, डिजास्टर मैनेजमेंट, महिलाओं की सुरक्षा, और पुलिसिंग में फोरेंसिक साइंस और AI का इस्तेमाल जैसे विषयों पर भी होगी चर्चा....
PM मोदी प्रेसिडेंट पुलिस मेडल भी करेंगे प्रदान...
कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय गृह मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, राज्य मंत्री (गृह मामले), राज्यों/UTs के DGP और केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुख होंगे शामिल....
नए और इनोवेटिव आइडिया लाने के लिए, राज्यों/UTs के गृह विभाग के प्रमुख और DIG और SP रैंक के कुछ चुने हुए लेटेस्ट पुलिस अधिकारी भी इस साल कॉन्फ्रेंस में शामिल रहेंगे...
28 से 30 नवंबर तक IIM में आयोजित हो रही है कॉन्फ्रेंस....
सीहोर: VIT कॉलेज में छात्रों का हंगामा मामला
प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर पहुंची कलेक्टर कार्यालय
हिंसा और आगजनी के बाद समीक्षा करने पहुंचीं मंत्री
SP और कलेक्टर से घटना की ले रहीं जानकारी
CM डॉ मोहन यादव के निर्देश पर पहुंचीं प्रभारी मंत्री
रायपुर: अमित शाह 28 नवंबर को दोपहर 1:40 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे...
दोपहर 2:05 बजे आईआईएम पहुंचेंगे....
डीजीपी- आईजीपी कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन समारोह में होंगे शामिल...
शाम सात बजे तक चलेगी कॉन्फ्रेंस...
शाह रात्रि भोज आईआईएम में ही करेंगे...
रात आठ बजे आईआईएम से बंगला नंबर M 11 के लिए होंगे रवाना...
रात्रि विश्राम बंगला नंबर M 11 में ही करेंगे...
भोपाल: वित्त विभाग ने नए अवकाश नियम का गजट नोटिफिकेशन जारी किया....
महिला कर्मचारियों के चाइल्ड केयर लीव के नियम में बदलाव....
अब चाइल्ड केयर लीव में किया वेतन काटने का प्रावधान....
पहले 2 साल लीव लेने में वेतन कटौती का नहीं था प्रावधान....
नए प्रावधान के तहत अब कटेगा वेतन....
पहले 365 दिन चाइल्ड केयर लीव में मिलेगा पूरा वेतन....
दूसरे साल चाइल्ड केयर लीव एक साथ या टुकड़ों में लेने पर 80 फीसदी वेतन मिलेगा...
नए प्रावधान के लिए गजट नोटिफिकेशन किया जारी,1 जनवरी 2026 से लागू होंगे नए नियम....
धमतरी: लूटपाट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
आरोपी खुद को ACB अधिकारी बताकर करते थे लूट
25 नवंबर को एक घर में छापा मारने के नाम पर घुसे थे
घर से 8 मोबाइल, लैपटॉप जब्त कर सेटलमेंट करने मांगे रकम
पुलिस को खबर करने पर परिवार को जेल भेजने दी थी धमकी
CCTV के आधार पर आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी में 1 बजरंग दल, 1 भाजपा युवा मोर्चा के नेता शामिल
रुद्री थाना पुलिस ने की कार्रवाई
रायपुर: सरोरा के बजरंग नगर स्थित गद्दा अलमारी फैक्ट्री में भीषण आग...
स्टील क्राफ्ट फर्नीचर फैक्ट्री में लगी भीषण आग...
वेल्डिंग करने के दौरान आग लगने की खबर...
कई लेबर फंसे होने की सूचना...
दमकल की 3 वाहन आग बुझाने में जुटी...
उरला थाना इलाके का मामला...
शिवपुरी: पं. धीरेंद्र शास्त्री की कथा का चौथा दिन
धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान हिंदुओं के चार बच्चे हों
हिंदुओं की संख्या ज्यादा होगी तो खेल होगा
पढ़े-लिखी हिंदू सेकुलर हिंदू हैं: धीरेंद्र शास्त्री
उन्हें बच्चा नहीं चाहिए जिंदगी अच्छी चाहिए
दो बच्चे रखें अपने लिए, एक देश सेवा के लिए
एक हिंदू राष्ट्र के लिए हमको दे दें: धीरेंद्र शास्त्री
खंडवा: लव जिहाद के आरोपी के घर बुलडोजर कार्रवाई
अरबाज के अवैध कब्जों पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर
हरसूद थाना पुलिस की मौजूदगी में बुलडोजर कार्रवाई जारी
आरोपी अरबाज ने युवती पर बनाया था धर्म बदलने का दबाव
आरोपी अरबाज ने युवती की शादी तुड़वाई थी
अरबाज से तंग आकर युवती ने की थी आत्महत्या
ग्वालियर: दो कार आपस में टकराई,
कैंसर पहाड़िया की घाटी पर टकराई,
तेज रफ्तार में एक कार चालक घाटी से उतर रहा था, तो दूसरा कार चालक चढ़ा रहा था,
झांसी रोड थाना क्षेत्र का मामला,
पुलिस मौके पर पहुंची,
दोनों कार चालकों को चोटें आई।
रायपुर: कांग्रेस की गुटबाजी और कलह पर भाजपा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कसा तंज ,
सोशल मीडिया में पोस्ट किया कि कांग्रेस की गुटबाजी आ रही है सामने ,
कांग्रेस के खुद के कार्यकर्ताओं नेता जब ऐसा करें तो पार्टी की हालत का पता चल जाता है ,
सचिन जी ,भूपेश जी यह सब तो आपके सामने हुआ है ,
आपकी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता कैसे आपके सामने ही भीड़ रहे है ,
भूपेश बघेल को इंगित करते हुए लिखा कि केवल प्रचार करने से पार्टी नहीं चलती , खैर कांग्रेस में तो सब कुछ चलता है ....
भोपाल: प्रदेश में बीएलओ का मानदेय हुआ दोगुना
एसआईआर के बीच निर्वाचन आयोग का फैसला
अब मानदेय प्रतिवर्ष 6 हजार से बढ़कर मिलेगा 12 हजार रुपए
बीएलओ को वार्षिक मानदेय अब 12000 रुपए दिए जाएंगे
मतदाता सूची पुनर्निरक्षण के लिए 1000 की जगह 2000 रुपए
बीएलओ पर्यवेक्षक का मानदेय 18000 रुपए
ईआरओ का मानदेय 30 हजार
एईआरओ का मानदेय 25 हजार रुपए
ईआरओ, एईआरओ को पहली बार मिलेगा मानदेय
रायपुर: खेल मंत्री अरुण साव का बयान,
ढाका वर्ल्ड कप में संजू देवी का प्रदर्शन कबीलेतारीफ रहा
ईरान, चाइनीज ताइपे जैसी मजबूत और फुर्तीली टीम को हराया
बेहतरीन खेल के लिए संजू को प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट मिला
वर्ल्ड कप के बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई देते है
रायपुर: नवा रायपुर स्थित IIM में डीजीपी आईजीपी कॉन्फ्रेंस की तैयारिया पूरी...
एयरपोर्ट से मीटिंग स्थल तक बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था...
एयरपोर्ट का अराइवल गेट नंबर 01 आमजनों के लिए किया गया बंद...
आमजनों के लिए अराइवल गेट नंबर 02 खोला गया...
कई राज्यों के DG-IG रायपुर पहुंचे....
28 को UHM अमित शाह करेंगे बैठक की शुरुआत...
28 को देर शाम रायपुर पहुंचेंगे पीएम मोदी...
शुक्रवार शाम साढ़े 7 बजे पहुंचेंगे माना विमानतल...
एयरपोर्ट से सीधे नवा रायपुर स्थित M-01के लिए होंगे रवाना...
दो नाइट स्टे करेंगे पीएम मोदी...
29 और 30 की सुबह योगा शिविर और कॉन्फ्रेंस में होंगे शामिल...
30 को बैठक का समापन कर वापस दिल्ली होंगे रवाना....
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,"आज देश स्पेस सेक्टर एक अभूतपूर्व अवसर का साक्षी बन रहा है। आज भारत के स्पेस इकोसिस्टम में प्राइवेट सेक्टर बड़ी उड़ान भर रहा है। स्काईरूट का इनफिनिटी कैंपस भारत की नई सोच, नवाचार और यूथ पावर का प्रतिबिंब है।'
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,"आज देश स्पेस सेक्टर एक अभूतपूर्व अवसर का साक्षी बन रहा है। आज भारत के स्पेस इकोसिस्टम में प्राइवेट सेक्टर बड़ी उड़ान भर रहा है। स्काईरूट का इनफिनिटी कैंपस भारत की नई सोच, नवाचार और यूथ पावर का प्रतिबिंब है।'
सोर्स-डीडी pic.twitter.com/qB7rZlIsbi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2025
सागर: सागर के दो भाजपा नेताओं के बीच सुलह के जतन....
सागर में गुटबाजी खत्म करने प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का भोजन मंत्र....
1 साल बाद मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह को साथ लाए हेमंत खंडेलवाल....
प्रदेश अध्यक्ष के साथ गोविंद के घर भूपेंद्र ने और फिर भूपेंद्र के घर गोविंद ने खाया खाना...
हेमंत खंडेलवाल बोले पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं..
ग्वालियर: 12 साल में भी नही रोक पाएं ऑक्सीटोसिन का इस्तेमाल,
हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच नाराज,
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, कलेक्टर ग्वालियर को नोटिस,
नोटिस मं सीधा सवाल- 2013 में दिए आदेश के बावजूद, अब तक खतरनाक ऑक्सीटोसिन के उपयोग पर लगाम क्यों नही लगाई?
याचिका में कहा गया था, ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन का इस्तेमाल पोल्ट्री के चूजों से लेकर खाने की सब्जियों की ग्रथ बढ़ाने में किया जा रहा है,
य इंजेक्शन किराने तक की दुकान पर मिल जाता है- याचिका
हाईकोर्ट में 6 सितंबर 2013 को इंजेक्शन की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के दिए आदेश,
आदेश का पालन नही होने पर लगाई थी अवमानना याचिका।
Today Breaking News And Live Update 27th Nov. 2025: रायपुर: 28 से 30 नवंबर 2025 तक 60th All India DGP–IGP Conference का आयोजन IIM Raipur परिसर में किया जा रहा है। इस सम्मेलन में 29-30 नवंबर को पीएम मोदी भी शामिल होंगे।
इस बार सम्मेलन का थीम ‘विकसित भारत: सुरक्षा आयाम’ रखा गया है। इसका उद्देश्य अब तक विभिन्न पुलिसिंग चुनौतियों से निपटने में हासिल प्रगति की समीक्षा करना और ‘सुरक्षित भारत’ के निर्माण हेतु भविष्य की दिशा तय करना है।
सम्मेलन में वामपंथी उग्रवाद, काउंटर टेररिज्म, आपदा प्रबंधन, महिलाओं की सुरक्षा, तथा फोरेंसिक साइंस और एआई के उपयोग जैसे महत्वपूर्ण सुरक्षा मुद्दों पर विस्तृत चर्चा होगी। प्रधानमंत्री सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति के पुलिस पदक (President’s Police Medals) फॉर डिस्टिंग्विश्ड सर्विस भी प्रदान करेंगे।
भोपाल…...
IAS संतोष वर्मा पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल का पलटवार.....
डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने फेसबुक पर लिखा...
ऐसी टिप्पणी विकृत मानसिकता का लक्षण....
बहन-बेटियों पर की गई टिप्पणी आपत्तिजनक,असंवेदनशील,समाज में विभाजन पैदा करने वाली है.…
किसी भी समाज की बहन-बेटियों के विरुद्ध ऐसी टिप्पणी विकृत मानसिकता का लक्षण है..
ऐसे विचार सामाजिक सौहार्द को ठेस पहुंचाते हैं.....
उच्च पद पर बैठे अधिकारी के ऐसे विचार प्रशासनिक गरिमा पर प्रश्न उठाते हैं....
यह टिपण्णी सामाजिक समरसता, संवैधानिक मर्यादा दोनों के विरुद्ध है..
इस प्रकार की सोच हमारी संस्कृति,परंपराओं का अपमान करती है...
सभी वर्गों का सम्मान हमारी परंपरा का मूल है...
किसी भी समुदाय विशेष को लक्षित कर की गई टिप्पणी स्वीकार नहीं की जा सकती....
सरकार ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है,संतुष्टिजनक न मिलने पर कार्रवाई होगी.....
भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव राज्यपाल से मुलाकात कर हुए रवाना...
सीएम-विधानसभा सत्र समेत सरकार कामों पर राज्यपाल से चर्चा हुई है...
खजुराहो में 8-9 दिसंबर को केबिनेट करने जा रहे जिसमें कई निर्णय होंगे...
दो साल के कार्यकाल की भी समीक्षा होगी...
आज किसानों को बड़ी सौगात दी है...
रायपुर
छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी
13 IAS अधिकारियों के बदले गए प्रभार
शिखा राजपूत तिवारी बनाई गई राज्य निर्वाचन आयोग की सचिव
डॉ. प्रियंका शुक्ला को मिली प्रबंध संचालक, पाठ्य पुस्तक निगम की जिम्मेदारी
किरण कौशल होंगी सचिव, खाद्य विभाग
पदुम सिंह एल्मा को मिला स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड का प्रभार
संजीत कुमार झा बने MD, ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन
जितेन्द्र कुमार शुक्ला को मिला जल जीवन मिशन व मार्कफेड का अतिरिक्त दायित्व
रितेश अग्रवाल बने आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा
इफ़्फ़त आरा को बनाया गया राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की विशेष सचिव
आयुष की संचालक बनाई गई संतन देवी जांगड़े
सुखनाथ अहिरवार बनाए गए खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव
रेणुका श्रीवास्तव को मिला महिला एवं बाल विकास विभाग
रीता यादव बनीं MD, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड
लोकेश कुमार को सौंपा गया मुख्य कार्यपालन अधिकारी, चिराग परियोजना का प्रभार
जबलपुर- डिफेंस एरिया में अवैध कब्जों का मामला
जनहित याचिका पर HC में सुनवाई
अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाई ना होने पर HC सख़्त
HC ने DG डिफेंस स्टेट, रक्षा सम्पदा अधिकारी को जारी किया नोटिस
HC ने 2 हफ्तों में जवाब पेश करने के दिए निर्देश
HC ने 2 जनवरी को तय की अगली सुनवाई।
इंदौर : मकर संक्रांति के पर्व को देखते हुए इंदौर कलेक्टर ने चाइनीज मांझे के इस्तेमाल, बेचने और भंडारण पर लगाया प्रतिबंध
नियमों का उल्लंघन करने पर की जाएगी सख्त कार्रवाई
गत वर्ष भी मांझे से चोट लगने और मांझे से कटने के कई मामले आ चुके थे सामने
जिला प्रशासन मांझे की दुकानों पर रखेगा विशेष नजर
इंदौर : ठक-ठक गैंग के एक और आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी अपने साथी के साथ मिलकर, कारों को रोक झूठा एक्सीडेंट का आरोप लगाकर लेते थे जबरन रुपये
आरोपी आदिल के विरुद्ध पंजीबद्ध है, पूर्व के भी कई अपराध
कार चालक को जबरन गाड़ी ठोक कर वसूले थे आरोपियों ने रुपए
भंवर कुआं थाना पुलिस कर रही आरोपियों से पूछताछ
शाजापुर
PWD मंत्री राकेश सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना
कहा- इस देश में 57-58 सालों तक कांग्रेस की सरकार रही
लेकिन उन्होंने विकास को चुनावों से कभी जोड़कर नहीं देखा
जो कार्य आज हो रहे हैं, वे बहुत पहले हो जाने चाहिए थे
दिग्विजय सिंह और लालू प्रसाद यादव का जिक्र करते हुए कहा
इन नेताओं ने विकास को कभी प्राथमिकता नहीं दी
लालू यादव कहते थे, जब तक रहेगा समोसे में आलू, तब तक रहेगा लालू
लेकिन आज समोसा भी है, आलू भी है, पर लालू नहीं हैं
20 साल पहले मध्यप्रदेश में सड़कों खबर थी पहले लोग गड्ढों में सड़क ढूंढते थे
लेकिन अब स्थिति बदल गई है आज लोग सड़कों पर गड्ढे ढूंढते हैं
केशकाल- IBC24 खबर का बड़ा असर
केशकाल में दिखी थी कांग्रेसियों में गुटबाजी
सचिन पायलट के बस्तर दौरे के दौरान दिखी थी गुटबाजी
ब्लाक अध्यक्ष समेत 5 कांग्रेसियों को नोटिस जारी
कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने थमाया नोटिस
1 सप्ताह के भीतर लिखित जवाब देने को कहा
रायसेन अपडेट-
गौहरगंज में प्रदर्शन के दौरान उपद्रव का मामला
मस्जिद के अंदर से धमकी देने बाले शख्स नावेद गिरफ्तार
आरोपी नावेद को गौहरगंज न्यायलय से भेजा गया जेल
मस्जिद के अंदर पुलिस के सामने दे रहा था धमकी
सकल हिन्दू समाज ने रेप आरोपी सलमान की गिरफ्तार को लेकर किया था प्रदर्शन
रायपुर...
क्रेन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में बदलाव...
शाह आज रात विशेष विमान से पहुंचेगे रायपुर...
कल दोपहर में आने का कार्यक्रम था तय...
कार्केट समेत सभी अधिकारियों को किया गया अलर्ट...
ग्वालियर
LNIPE लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान के प्रोफसर को बड़ा झटका,
6 एसोसिएट प्रोफेसर को हुआ डिमोशन,
एसोसिएट प्रोफेसर से बनाएं गए असिस्टेंट प्रोफेसर,
हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच के आदेश हुई कार्रवाई,
प्रमोशन देने में नही किया गया नियमों का पालन,
संस्थान के ही एक व्यक्ति ने लगाई की याचिका,
देश का बड़ा खेल संस्थान है LNIPE।
रायपुर ब्रेकिंग
दिल्ली रवाना के पहले कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि जहां-जहां SIR का काम चल रहा है वहां पर हमारी पार्टी को मजबूती से अपना पक्ष रखना होगा ,
हम चाहते है कि हर व्यक्ति को वोट का अधिकार मिलना चाहिए ,
SIR इसके पहले भी हुए है लेकिन इस बार BLO पर ज्यादा दबाव बनाया जा रहा है , इसलिए वो आत्महत्या कर रहे हैं ,
निर्वाचन आयोग की भूमिका संदेहास्पद है
एक विधायक जो तीन बार चुनाव लड़ चुके हैं उनका नाम जहां के वे हैं वहां से काटकर कहीं दूसरी जगह आ गया है ,
जब विधायक के साथ ऐसा हो रहा है तो आम मतदाता के साथ क्या हो रहा होगा ,
SIR के लिए 4 दिसम्बर तक का समय पर्याप्त नहीं है हमने निर्वाचन आयोग से इसे बढ़ाने की मांग की है ,
इन्होंने सवाल किया कि आखिर क्या वजह है कि इतनी हड़बड़ी की जा रही है जबकि अभी कोई चुनाव भी नहीं है ,
👉 भाजपा ने बिहार में हर महिला को 10 हजार देने का वादा किया गया है इसे छत्तीसगढ़ सहित जिन-जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है वहां पर लागू किया जाना चाहिए
शायद चुनाव के समय में इसकी घोषणा करेंगे ,
मनेन्द्रगढ़
झगराखांड नपं अध्यक्ष रीमा यादव भाजपा में शामिल
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने करवाया प्रवेश
मंत्री रामविचार नेताम श्याम बिहारी जायसवाल रहे मौजूद
भूमिपूजन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हुई शामिल
जबलपुर- HC मल्टीलेवल पार्किंग और चैंबर निर्माण में लेटलतीफी का मामला
भूमिपूजन के 7 माह बाद भी निर्माण शुरू ना होने पर HC ने जताई नाराज़गी
बजट आवंटन में देर पर HC की तल्ख़ टिप्पणी
सब जगह दिया जा रहा फंड क्या HC है अंतिम में ?
HC ने राज्य सरकार को 17 दिसम्बर तक बजट पर निर्णय लेने का दिया आदेश।
कोरबा- ट्रेलर को पिकअप ने मारी टक्कर
पिकअप वाहन का चालक हुआ फरार
दो घंटे से यातायात बाधित, लोग हो रहे परेशान
पिकअप वाहन में प्लास्टिक चावल था लोड
प्लास्टिक चावल को लेकर खाद्य विभाग करेगी जांच
बांगों थाना क्षेत्र के गुरसियां की घटना
बिलासपुर- कांग्रेस का हल्ला बोल प्रदर्शन
कलेक्टर ऑफिस से पहले पुलिस ने बैरिकेटिंग कर रोका
प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेटिंग तोड़ा
पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर झड़प
वाटर कैनन से प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश
सुकमा- गोगुंडा क्षेत्र के जंगल पहाड़ी में IED ब्लास्ट
IED ब्लास्ट की चपेट में आने से महिला जवान घायल
एरिया डोमिनेशन पर निकले हुए थे सुरक्षाबल के जवान
घायल आरक्षक को एयर लिफ्ट कर रायपुर भेजने की तैयारी
फूलबगडी क्षेत्र के गोगुंडा इलाके की घटना
इंदौर : डिजीटल अरेस्ट के मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
लाओस में रहकर कर रहे थे डिजीटल अरेस्ट ठगी की वारदात
लाओस से वापस लौटने पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने फिरोजपुर, पंजाब और वापी गुजरात से किया गिरफ्तार
दोनों आरोपियों ने लगभग 350 सिम भारत से ले जाकर दी थी लाओस
सोशल मीडिया के जरिए डिजीटल अरेस्ट के लिए करते थे टारगेट
दोनों आरोपियों से चाइनीज गैंग के बारे में पूछताछ कर रही क्राइम ब्रांच
बिलासपुर- जिला कांग्रेस कमेटी का प्रदर्शन
बड़ी संख्या में नेहरू चौक में इकट्ठा हुए कांग्रेसी
कलेक्टर ऑफिस का करेंगे घेराव
बिजली बिल, सड़कों की दुर्दशा से परेशान
रजिस्ट्री दरों में बढ़ोत्तरी और बुलडोजर कार्रवाई का विरोध
कलेक्ट्रेट रोड में पुलिस ने किया बैरिकेटिंग
वाटर कैनन किया गया तैनात, पुलिस बल मौजूद
रायपुर: PM मोदी 29-30 नवंबर को रायपुर में 60वीं ऑल इंडिया DG IG कॉन्फ्रेंस में लेंगे हिस्सा....
‘विकसित भारत सिक्योरिटी डाइमेंशन्स’ थीम पर होगी कॉन्फ्रेंस...
पुलिसिंग की मुख्य चुनौतियों से निपटने में अब तक हुई प्रोग्रेस का रिव्यू करने और ‘सुरक्षित भारत’ बनाने के लिए आगे के रोडमैप की रूपरेखा बनाने कॉन्फ्रेंस पर होगी चर्चा...
लेफ्ट विंग एक्सट्रीमिज़्म, काउंटर टेररिज्म, डिजास्टर मैनेजमेंट, महिलाओं की सुरक्षा, और पुलिसिंग में फोरेंसिक साइंस और AI का इस्तेमाल जैसे विषयों पर भी होगी चर्चा....
PM मोदी प्रेसिडेंट पुलिस मेडल भी करेंगे प्रदान...
कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय गृह मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, राज्य मंत्री (गृह मामले), राज्यों/UTs के DGP और केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुख होंगे शामिल....
नए और इनोवेटिव आइडिया लाने के लिए, राज्यों/UTs के गृह विभाग के प्रमुख और DIG और SP रैंक के कुछ चुने हुए लेटेस्ट पुलिस अधिकारी भी इस साल कॉन्फ्रेंस में शामिल रहेंगे...
28 से 30 नवंबर तक IIM में आयोजित हो रही है कॉन्फ्रेंस....
सीहोर: VIT कॉलेज में छात्रों का हंगामा मामला
प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर पहुंची कलेक्टर कार्यालय
हिंसा और आगजनी के बाद समीक्षा करने पहुंचीं मंत्री
SP और कलेक्टर से घटना की ले रहीं जानकारी
CM डॉ मोहन यादव के निर्देश पर पहुंचीं प्रभारी मंत्री
रायपुर: अमित शाह 28 नवंबर को दोपहर 1:40 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे...
दोपहर 2:05 बजे आईआईएम पहुंचेंगे....
डीजीपी- आईजीपी कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन समारोह में होंगे शामिल...
शाम सात बजे तक चलेगी कॉन्फ्रेंस...
शाह रात्रि भोज आईआईएम में ही करेंगे...
रात आठ बजे आईआईएम से बंगला नंबर M 11 के लिए होंगे रवाना...
रात्रि विश्राम बंगला नंबर M 11 में ही करेंगे...
भोपाल: वित्त विभाग ने नए अवकाश नियम का गजट नोटिफिकेशन जारी किया....
महिला कर्मचारियों के चाइल्ड केयर लीव के नियम में बदलाव....
अब चाइल्ड केयर लीव में किया वेतन काटने का प्रावधान....
पहले 2 साल लीव लेने में वेतन कटौती का नहीं था प्रावधान....
नए प्रावधान के तहत अब कटेगा वेतन....
पहले 365 दिन चाइल्ड केयर लीव में मिलेगा पूरा वेतन....
दूसरे साल चाइल्ड केयर लीव एक साथ या टुकड़ों में लेने पर 80 फीसदी वेतन मिलेगा...
नए प्रावधान के लिए गजट नोटिफिकेशन किया जारी,1 जनवरी 2026 से लागू होंगे नए नियम....
धमतरी: लूटपाट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
आरोपी खुद को ACB अधिकारी बताकर करते थे लूट
25 नवंबर को एक घर में छापा मारने के नाम पर घुसे थे
घर से 8 मोबाइल, लैपटॉप जब्त कर सेटलमेंट करने मांगे रकम
पुलिस को खबर करने पर परिवार को जेल भेजने दी थी धमकी
CCTV के आधार पर आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी में 1 बजरंग दल, 1 भाजपा युवा मोर्चा के नेता शामिल
रुद्री थाना पुलिस ने की कार्रवाई
रायपुर: सरोरा के बजरंग नगर स्थित गद्दा अलमारी फैक्ट्री में भीषण आग...
स्टील क्राफ्ट फर्नीचर फैक्ट्री में लगी भीषण आग...
वेल्डिंग करने के दौरान आग लगने की खबर...
कई लेबर फंसे होने की सूचना...
दमकल की 3 वाहन आग बुझाने में जुटी...
उरला थाना इलाके का मामला...
शिवपुरी: पं. धीरेंद्र शास्त्री की कथा का चौथा दिन
धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान हिंदुओं के चार बच्चे हों
हिंदुओं की संख्या ज्यादा होगी तो खेल होगा
पढ़े-लिखी हिंदू सेकुलर हिंदू हैं: धीरेंद्र शास्त्री
उन्हें बच्चा नहीं चाहिए जिंदगी अच्छी चाहिए
दो बच्चे रखें अपने लिए, एक देश सेवा के लिए
एक हिंदू राष्ट्र के लिए हमको दे दें: धीरेंद्र शास्त्री
खंडवा: लव जिहाद के आरोपी के घर बुलडोजर कार्रवाई
अरबाज के अवैध कब्जों पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर
हरसूद थाना पुलिस की मौजूदगी में बुलडोजर कार्रवाई जारी
आरोपी अरबाज ने युवती पर बनाया था धर्म बदलने का दबाव
आरोपी अरबाज ने युवती की शादी तुड़वाई थी
अरबाज से तंग आकर युवती ने की थी आत्महत्या
ग्वालियर: दो कार आपस में टकराई,
कैंसर पहाड़िया की घाटी पर टकराई,
तेज रफ्तार में एक कार चालक घाटी से उतर रहा था, तो दूसरा कार चालक चढ़ा रहा था,
झांसी रोड थाना क्षेत्र का मामला,
पुलिस मौके पर पहुंची,
दोनों कार चालकों को चोटें आई।
रायपुर: कांग्रेस की गुटबाजी और कलह पर भाजपा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कसा तंज ,
सोशल मीडिया में पोस्ट किया कि कांग्रेस की गुटबाजी आ रही है सामने ,
कांग्रेस के खुद के कार्यकर्ताओं नेता जब ऐसा करें तो पार्टी की हालत का पता चल जाता है ,
सचिन जी ,भूपेश जी यह सब तो आपके सामने हुआ है ,
आपकी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता कैसे आपके सामने ही भीड़ रहे है ,
भूपेश बघेल को इंगित करते हुए लिखा कि केवल प्रचार करने से पार्टी नहीं चलती , खैर कांग्रेस में तो सब कुछ चलता है ....
भोपाल: प्रदेश में बीएलओ का मानदेय हुआ दोगुना
एसआईआर के बीच निर्वाचन आयोग का फैसला
अब मानदेय प्रतिवर्ष 6 हजार से बढ़कर मिलेगा 12 हजार रुपए
बीएलओ को वार्षिक मानदेय अब 12000 रुपए दिए जाएंगे
मतदाता सूची पुनर्निरक्षण के लिए 1000 की जगह 2000 रुपए
बीएलओ पर्यवेक्षक का मानदेय 18000 रुपए
ईआरओ का मानदेय 30 हजार
एईआरओ का मानदेय 25 हजार रुपए
ईआरओ, एईआरओ को पहली बार मिलेगा मानदेय
रायपुर: खेल मंत्री अरुण साव का बयान,
ढाका वर्ल्ड कप में संजू देवी का प्रदर्शन कबीलेतारीफ रहा
ईरान, चाइनीज ताइपे जैसी मजबूत और फुर्तीली टीम को हराया
बेहतरीन खेल के लिए संजू को प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट मिला
वर्ल्ड कप के बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई देते है
रायपुर: नवा रायपुर स्थित IIM में डीजीपी आईजीपी कॉन्फ्रेंस की तैयारिया पूरी...
एयरपोर्ट से मीटिंग स्थल तक बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था...
एयरपोर्ट का अराइवल गेट नंबर 01 आमजनों के लिए किया गया बंद...
आमजनों के लिए अराइवल गेट नंबर 02 खोला गया...
कई राज्यों के DG-IG रायपुर पहुंचे....
28 को UHM अमित शाह करेंगे बैठक की शुरुआत...
28 को देर शाम रायपुर पहुंचेंगे पीएम मोदी...
शुक्रवार शाम साढ़े 7 बजे पहुंचेंगे माना विमानतल...
एयरपोर्ट से सीधे नवा रायपुर स्थित M-01के लिए होंगे रवाना...
दो नाइट स्टे करेंगे पीएम मोदी...
29 और 30 की सुबह योगा शिविर और कॉन्फ्रेंस में होंगे शामिल...
30 को बैठक का समापन कर वापस दिल्ली होंगे रवाना....
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,"आज देश स्पेस सेक्टर एक अभूतपूर्व अवसर का साक्षी बन रहा है। आज भारत के स्पेस इकोसिस्टम में प्राइवेट सेक्टर बड़ी उड़ान भर रहा है। स्काईरूट का इनफिनिटी कैंपस भारत की नई सोच, नवाचार और यूथ पावर का प्रतिबिंब है।'
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,"आज देश स्पेस सेक्टर एक अभूतपूर्व अवसर का साक्षी बन रहा है। आज भारत के स्पेस इकोसिस्टम में प्राइवेट सेक्टर बड़ी उड़ान भर रहा है। स्काईरूट का इनफिनिटी कैंपस भारत की नई सोच, नवाचार और यूथ पावर का प्रतिबिंब है।'
सोर्स-डीडी pic.twitter.com/qB7rZlIsbi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2025
सागर: सागर के दो भाजपा नेताओं के बीच सुलह के जतन....
सागर में गुटबाजी खत्म करने प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का भोजन मंत्र....
1 साल बाद मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह को साथ लाए हेमंत खंडेलवाल....
प्रदेश अध्यक्ष के साथ गोविंद के घर भूपेंद्र ने और फिर भूपेंद्र के घर गोविंद ने खाया खाना...
हेमंत खंडेलवाल बोले पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं..
ग्वालियर: 12 साल में भी नही रोक पाएं ऑक्सीटोसिन का इस्तेमाल,
हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच नाराज,
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, कलेक्टर ग्वालियर को नोटिस,
नोटिस मं सीधा सवाल- 2013 में दिए आदेश के बावजूद, अब तक खतरनाक ऑक्सीटोसिन के उपयोग पर लगाम क्यों नही लगाई?
याचिका में कहा गया था, ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन का इस्तेमाल पोल्ट्री के चूजों से लेकर खाने की सब्जियों की ग्रथ बढ़ाने में किया जा रहा है,
य इंजेक्शन किराने तक की दुकान पर मिल जाता है- याचिका
हाईकोर्ट में 6 सितंबर 2013 को इंजेक्शन की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के दिए आदेश,
आदेश का पालन नही होने पर लगाई थी अवमानना याचिका।