Today live news and update 17th sep 2025: दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले दोनों बदमाश एनकाउंटर में मारे गए, गाजियाबाद में ढेर हुए दोनों शूटर
Today live news and update 17th sep 2025: दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले दोनों बदमाश एनकाउंटर में मारे गए, गाजियाबाद में ढेर हुए दोनों शूटर
Today live breaking news and update 17th sep 2025/ image source: IBC24
Today live breaking news and update 17th sep 2025: बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी के बरेली स्थित आवास पर गोलीबारी की घटना में शामिल दो आरोपी बुधवार को गाजियाबा में मुठभेड़ में मारे गए। मारे गए आरोपियों की पहचान रविंद्र और अरुण के रूप में हुई है, जो कि गोल्डी बरार और रोहित गोदारा गिरोह से संबंध रखते हैं। इस बात की दिल्ली पुलिस ने पुष्टि की है।
दोनों आरोपियों की हुई मौत
दिल्ली पुलिस ने कहा कि पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद घायल हुए दोनों आरोपियों की मौत हो गई है। दरअसल, एसटीएफ की नोएडा इकाई और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी में दोनों आरोपियों को रोका। पुलिस ने बताया कि संदिग्धों ने आगे बढ़ रही टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस मुठभेड़ में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

Facebook



