Home » Breaking News » Today News And Live Breaking Update 03 September 2025
बिलासपुर
NHM संघ के पदाधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई
कार्यकारी प्रांताध्यक्ष श्याम मोहन दुबे बर्खास्त
कार्यस्थल पर उपस्थित नहीं होने पर की कार्रवाई
अल्टीमेटम के बाद भी हड़ताल पर हैं NHM कर्मचारी
CMHO ने जारी किया बर्खास्तगी का आदेश
सतना- मध्यप्रदेश में खाद संकट गहराया
सतना में किसानों को नहीं मिल रहा पर्याप्त खाद
सांसद गणेश सिंह अपनी ही सरकार के अधिकारियों से दुःखी
सांसद गणेश सिंह ने जारी किया पत्र
लंबी लाइनों में भटकते किसानों को देख कष्ट हो रहा
किसानों के खाद की परेशानी मुझसे देखी नहीं जाती- सांसद
जिला प्रशासन को दिए सुधार के निर्देश
ग्वालियर अपडेट
सोनाली शर्मा की मौत के बाद परिजनों का फूटा गुस्सा,
सोनाली शर्मा के परिजनों ने महाराजपुरा थाना घेरा,
हत्या का मामला दर्ज करने की मांग पर अडे परिजन,
महाराजपुरा थाना रोड पर किया चक्का जाम,
पुलिस की लापरवाही से आक्रोशित है सोनाली के परिजन,
पति, सास ससुर व ननद के गिरफ्तारी की कर रहे हैं मांग।
दिल्ली
GST काउंसिल की बैठक,वित्त मंत्री ओपी चौधरी शामिल
बैठक में शामिल वित्त मंत्री में OP चौधरी ने कहा
GST में अनेक सुधारात्मक कदमों पर चर्चा हुई
आगामी समय में लोगों के जीवन में बदलाव लाएगा
व्यापार और अर्थव्यवस्था को भी नई दिशा मिलेगी
GST में सुधार का आह्वान PM मोदी ने किया था
इंदौर : लव जिहाद फंडिंग केस में आरोपी अनवर कादरी की पुलिस रिमांड बढ़ाई गई
8 तारीख तक पुलिस रिमांड पर रहेगा अनवर कादरी
अनवर कादरी की बेटी को भी पुलिस ने लिया 6 तारीख तक रिमांड पर
अनवर कादरी के मोबाइल और बेटी के बैंक खातों की पुलिस कर रही है जांच
अनवर कादरी को आज पुलिस ने किया था कोर्ट में पेश
ब्रेक
एनएचएम कर्मचारियों पर सरकार की बड़ी कार्यवाई
एनएचएम संघ के पदाधिकारियों को किया गया बर्खास्त
हेमंत सिंह, कौशलेश तिवारी को किया गया बर्खास्त
कल अल्टीमेटम की समय सीमा हुई थी खत्म
सरकार ने जारी किए बर्खास्तगी पत्र,
बिलासपुर- चर्चित शराब घोटाला मामला
HC ने सर्जन डॉ प्रवेश शुक्ला को दी बड़ी राहत
HC ने सर्जन के खिलाफ दर्ज FIR को किया निरस्त
ACB/EOW और पुलिस FIR को किया निरस्त
अनवर ढेबर को जिला अस्पताल से एम्स रेफर किए जाने का है मामला
मामले में शासन ने "सेवा में कमी" के आरोप में प्रवेश शुक्ला को किया था बर्खास्त
ACB/EOW और पुलिस ने भी दर्ज किया था FIR
इंदौर : एमवाय अस्पताल में चूहे द्वारा नवजात बच्चों को काटने का मामला
कलेक्टर आशीष सिंह और विधायक गोलू शुक्ला पहुंचे एमवाय अस्पताल
एमवाय अस्पताल की पहली मंजिल स्थित NICU वार्ड का लिया जायजा
वो पॉइंट्स देखे जहां से चूहे आने की संभावना थी
आगे से ऐसा न हो यह सुनिश्चित करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश
कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि चूहे के काटने से नहीं हुई बच्चों की मौत
बच्चों को जन्म के समय से ही थी कई गंभीर समस्याएं
इंदौर : एमवाय अस्पताल में चूहे द्वारा नवजात बच्चों को काटने का मामला
कलेक्टर आशीष सिंह और विधायक गोलू शुक्ला पहुंचे एमवाय अस्पताल
एमवाय अस्पताल की पहली मंजिल स्थित NICU वार्ड का लिया जायजा
वो पॉइंट्स देखे जहां से चूहे आने की संभावना थी
आगे से ऐसा न हो यह सुनिश्चित करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश
कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि चूहे के काटने से नहीं हुई बच्चों की मौत
बच्चों को जन्म के समय से ही थी कई गंभीर समस्याएं
ग्वालियर
40 दिन बाद हारी जिंदगी की जंग,
दिल्ली के अस्पताल में इलाज के दौरान सोनाली शर्मा की हुई मौत,
सोनाली के पति, सास ससुर और ननद ने कोल्ड ड्रिंक में मिलकर दिया था जहर,
दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे,
पति, सांस ससुर और ननद के खिलाफ दर्ज है मामला,
महाराजपुरा थाने में दर्ज है मामला,
सोनाली की मौत के मौत धाराओं में होगा इजाफा।
इंदौर : IBC24 की खबर का असर,
विधायक गोलू शुक्ला ने IBC24 पर बोले
पेस्ट कंट्रोल कंपनी पे होगी कार्रवाई ,
कम्पनी को ब्लैक लिस्टेड करेंगे
सीएम के संज्ञान में है मामला,
इस मामले को सीएम ने गम्भीरता से लिया है,
कलेक्टर ने कहा थर्ड पार्टी वेंडर से करवाएंगे जांच
कहाँ - कहाँ से आ रहे चूहे उन जगहों पर एजेंसी करेगी कार्रवाई
लापरवाहीं करने वालो पर हो चुकी है कार्रवाई
जांच समिति की रिपोर्ट के बाद आगे और होंगी कार्रवाई
रायपुर ब्रेकिंग ,
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक खत्म
इस बैठक में भी पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे पर कार्यवाही की उठी मांग,
प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में महामंत्री ने रखा था कार्यवाही का प्रस्ताव ,
दीपक बैज की उपस्थिति में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ ,
इस पर हाई कमान लेगा निर्णय ,
जिला अध्यक्षों की बैठक में भी उठा था पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे का बयान का मुद्दा ,
बैठक में विधायक कुलदीप जुनेजा के बयान का भी मुद्दा उठा था ,
ब्रेकिंगअयोध्या।
7 सितंबर को लगेगा चंद्र ग्रहण।
रात्रि 9:58 पर लग रहा है चंद्र ग्रहण, चंद्र ग्रहण लगने के 9 घंटे पहले लग जाएगा सूतक।
सूतक काल लगने के कारण अयोध्या के राम मंदिर समेत सभी मठ मंदिरों के कपाट हो जाएंगे बंद।
दोपहर आरती के बाद भगवान राम लला समेत रामनगरी के सभी मंदिरों के पट हो जाएंगे बंद।
8 तारीख की सुबह पुनः खुलेंगे राम मंदिर के साथ अयोध्या के भी मठ मंदिर।
रात्रि 11:05 से 12:05 तक ग्रहण काल होगा अपने चरम पर रात्रि 1:26 को होगा मोक्ष।
ग्रहण लगने से 9 घंटे पहले बंद कर दिए जाएंगे राम मंदिर के पट।
अयोध्या की परंपरा का होगा राम मंदिर में पूर्ण रूप से पालन।
चंद्र ग्रहण को लेकर के जो भी वैदिक पुरोहितों की होगी होगा सुझाव उसे पर किया जाएगा अमल।
राम मंदिर ट्रस्ट के अनुसार दोपहर से ही बंद हो जाएगा रामलला का मंदिर।
8 सितंबर को पुनः पूर्वत समय से राम मंदिर में राम भक्त कर सकेंगे दर्शन
कांकेर
अवैध सागौन की तस्करी में बड़ी कार्रवाई
उड़नदस्ता टीम ने केशकाल क्षेत्र में दी दबिश
ग्रामीण के घर से 76 नग चिरान जब्त
दो दिन में तीसरी बड़ी कार्रवाई
आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी
धनोरा थाना क्षेत्र ने चूरेगांव का मामला
रायपुर ब्रेकिंग ,
राजीव भवन में चल रही कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक ,
पीसीसी चीफ दीपक बैज ले रहे बैठक ,
जिला अध्यक्षों की बैठक में हुए एजेंडों पर हो रही चर्चा ,
खजुराहो-
पं. धीरेंद्र शास्त्री का बयान
मंदिर, गिरजाघर और मस्जिदों में राष्ट्रगान बजाया जाना चाहिए: शास्त्री
हफ्ते में 1 दिन राष्ट्रगान बजे, लेकिन बजना चाहिए:शास्त्री
ताकि देशभक्त और देशद्रोही सामने आए :शास्त्री
सूरजपुर-गणेश पूजा के चंदे को लेकर हंगामा
युवक पर अवैध चंदा वसूली करने का आरोप
चंदे की जानकारी मांगने पर हुआ विवाद
युवक, उसकी मां और बहन ने किया हंगामा
युवक और उसके परिजनों ने सरपंच पति को पीटा
तीनों आरोपियों पर कोतवाली पुलिस ने किया FIR दर्ज
टीकमगढ़
हिंदू संगठन ने बड़ागांव थाने में किया प्रदर्शन
एक युवक पर मुस्लिम धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने पर प्रदर्शन
रिजवान खान सहित दो अन्य लोगों पर लगाया आरोप
हिंदू संगठन के साथ पीडिता ने थाना प्रभारी से की शिकायत
मामले की जांच में जुटी बड़ागांव थाना पुलिस
जबलपुर-
नामी बीड़ी कंपनी के नाम पर बनाई जा रही थी नकली बीड़ी
घर में ही होती थी नकली बीड़ी की पैकिंग
छापामार कार्रवाई करते आरोपी को किया गिरफ्तार
बड़ी मात्रा में नकली बीड़ी, पैकिंग मशीन और रैपर जब्त
गोहलपुर थाना पुलिस की कार्रवाई
मुरैना -
नगर निगम के वार्ड पार्षद और मोहल्लावासियों का प्रदर्शन
पानी में बैठकर बच्चों के साथ किया अनोखा प्रदर्शन
मुरैना महापौर के खिलाफ शहरवासियों में फूटा गुस्सा
सीवर लाइन और नाली में चोक होने से हो रही परेशानी
रीवा-
किसान कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में सौंपा ज्ञापन
खाद की किल्लत से परेशान किसानों पर किया था लाठीचार्ज
कल रात हुए लाठीचार्ज पर किसानों ने जताया विरोध
छतरपुर- जिला अस्पताल पहुंचे कलेक्टर
कलेक्टर के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप
OPD और अन्य विभागों की जांच की
कई कर्मचारियों को लापरवाही पर नोटिस जारी
अनियमिताओं की शिकायत के बाद पहुंचे थे कलेक्टर
वाड्रफनगर
युवक का अपहरण कर फिरौती मांगने का मामला
पुलिस ने मास्टरमाइंड को उप्र के चोपन से किया गिरफ्तार
मामले में 2 आरोपियों को पहले ही भेजा जा चुका है जेल
आरोपियों ने लकड़ी तस्करी के शक में किया था युवक का अपहरण
युवक के परिजन को फोन कर मांगे थे 3 लाख रु की फिरौती
फिरौती मिलने के बाद युवक को जान से मारने की तैयारी में थे आरोपी
वाड्रफनगर के बसंतपुर थाना क्षेत्र का मामला
रायपुर...
ड्रग पैडलर नाव्या मलिक ने उगले कई राज...
रिमांड के दौरान उगले कई राज...
राजधानी में होने वाली हर टेक्नो पार्टी समेत आफ्टर पार्टी में मिलती है हेरोइन,चरस समेत MDMA...
ऑनलाइन फॉर्म भरने पर ही दी जाती थी ड्रग्स क्लब की मेंबरशिप...
राजधानी रायपुर में कई सालों से संचालित है ड्रग्स नेक्सस...
कई बड़े रसूखदारों के नाम दबाने का पुलिस पर है दबाव....
नाव्या समेत उसके प्रेमी अयान परवेज को रिमांड पर लेकर पूछताछ में जुटी पुलिस...
गंज थाने में NDPS एक्ट की धाराओं में है मामला दर्ज...
रायपुर ब्रेकिंग
कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की बैठक में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत की समझाइश
कहा कि पार्टी के बाहर जो बातें आ रही है कोई किसी को मुख्यमंत्री बना रहा हैं तो कोई किसी अध्यक्ष बना रहा है वो हमारी गलती नहीं हमारे चमचों की गलती है
हमने बैठक में सभी जिला अध्यक्षों को कहा है कि अपने-अपने चमचों को संभाल कर रखें
रायपुर ब्रेकिंग
कांग्रेस जिलाध्यक्षों की बैठक खत्म
PCC दीपक बैज ने कहा कि बस्तर के बाढ़ प्रभावितों के लिए कांग्रेस कमेटी एक राहत अभियान चला रही है ,
कांग्रेस के कार्यकर्ता राहत सामग्री इकट्ठा करने में लगे हुए है ,
9 सितंबर को बिलासपुर में वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत बड़ा कार्यक्रम होगा ,
नेता प्रतिपक्ष को इसकी जिम्मेदारी दी गई है ,
जबलपुर- IBC24 की खबर का असर
खेत में आधार कार्ड मिलने का मामला
SDM ने तहसीलदार को दिए जांच के आदेश
तहसीलदार ने मौके से एकत्रित किए आधार कार्ड
गोदाम प्रबंधन को भेजा नोटिस
खबर दिखाए जाने के बाद हरकत में आया प्रशासन
डबल लॉक गोदाम के पास मिले थे किसानों के आधार कार्ड
उमरिया-
पनपथा में कांग्रेस ने किया SDO कार्यालय का घेराव
पिहरी कांड में आदिवासियों को गिरफ्तार करने का विरोध
12 आदिवासियों को गिरफ्तार करने का कर रहे थे विरोध
SDO कार्यालय के पास पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद
बांधवगढ टाइगर रिजर्व के पनपथा वन परिक्षेत्र का मामला
ड्रग्स रैकेट पर BJP सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा
छग पुलिस ने बहुत बड़े रैकेट को पकड़ा है
शोएब ढेबर के कनेक्शन पर बृजमोहन ने कहा
साबित हो गया ढेबर परिवार ऐसे कामों में लिप्त है
छग को लूटने का काम ढेबर परिवार ने किया
युवाओं को नशे में धकेलना का काम इस परिवार ने किया
सक्ती: अवैध शराब बिक्री से परेशान महिलाएं पहुंची SP ऑफिस
रीवाडीह, अमलीडीह के महिलाएं शराब बंद को लेकर खोला मोर्चा
महिलाओं ने की शराब बिक्री पर कार्रवाई करने की मांग
महिलाओं ने कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन करने दी चेतावनी
SP अंकिता शर्मा ने कार्रवाई करने दिया आश्वासन
रायपुर...
नाव्या मलिक की गिरफ्तारी के बाद फर्जी अधिकारी बनकर वसूली करने वाला गैंग हुआ सक्रिय...
खुद को फर्जी क्राइम ब्रांच अफसर बताकर होटल कारोबारी से 5 लाख रूपये की वसूली का प्रयास...
कारोबारी से छोटे भाई का मामला रफादफा करने का झांसा देकर मांगे 5 लाख रूपये...
फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी के पास से eow का फर्जी आईकार्ड समेत पुलिस की सायरन लगी कार भी जब्त...
क्राइम ब्रांच पूछताछ में जुटी....
पुलिस जल्द कर सकती है पूरे मामले का खुलासा...
जबलपुर:
युवक की हत्या मामले में खुलासा
3 बदमाशों ने की थी हत्या, गिरफ्तार
गुटखा नहीं देने पर की युवक की हत्या
30 अगस्त को मिली थी युवक की लाश
मृतक की नहीं हो सकी अब तक पहचान
ग्वारीघाट थाना क्षेत्र का मामला
BJP के "सेवा पखवाड़ा" कार्यक्रम पर PC
BJP महामंत्री राधामोहन अग्रवाल की PC
"सेवा पखवाड़ा" 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक होगा
17 सितंबर को सभी जिलों में रक्तदान शिविर होगा
यह रक्तदान शिविर देश में एक रिकॉर्ड बनेगा
18 सितंबर से मंडल में रक्तदान शिविर होगा
17-24 सितंबर तक स्वास्थ्य शिविर होगा
सभी शहरों में स्वच्छता अभियान चलाएंगे
17 सितंबर को PM मोदी के कार्य पर संगोष्ठी होगी
महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ सफाई करेंगे
बच्चों की चित्रकला, दिव्यांगों को सामान वितरित करेंगे
ग्वालियर
ट्रक ने एक व्यक्ति को कुचला,
किले की घाटी उतरते हुए अज्ञात व्यक्ति को कुचला,
उरवाई गेट इलाके का मामला,
पुलिस मौके पर पहुंची,
गुरुद्वारे के लिए जा रहा था ट्रक,
पुलिस की एक टीम गुरुद्वारा दाताबंदी छोड़ परिसर में जांच करने पहुंची।
दिल्ली के सुषमा स्वराज भवन में बुधवार को जीएसटी काउंसिल की महाबैठक चली, जो रात 9.15 बजे के आसपास खत्म हुई। मीटिंग सुबह 11 बजे शुरू हुई थी। यानी मीटिंग 10 घंटे से ज्यादा समय तक चली। मीटिंग में 5% और 18% के दोहरे जीएसटी स्लैब को मंजूरी दी गई।साथ ही, काउंसिल ने 12% और 28% के स्लैब का पूरी तरह हटा दिया।
बिलासपुर
NHM संघ के पदाधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई
कार्यकारी प्रांताध्यक्ष श्याम मोहन दुबे बर्खास्त
कार्यस्थल पर उपस्थित नहीं होने पर की कार्रवाई
अल्टीमेटम के बाद भी हड़ताल पर हैं NHM कर्मचारी
CMHO ने जारी किया बर्खास्तगी का आदेश
सतना- मध्यप्रदेश में खाद संकट गहराया
सतना में किसानों को नहीं मिल रहा पर्याप्त खाद
सांसद गणेश सिंह अपनी ही सरकार के अधिकारियों से दुःखी
सांसद गणेश सिंह ने जारी किया पत्र
लंबी लाइनों में भटकते किसानों को देख कष्ट हो रहा
किसानों के खाद की परेशानी मुझसे देखी नहीं जाती- सांसद
जिला प्रशासन को दिए सुधार के निर्देश
ग्वालियर अपडेट
सोनाली शर्मा की मौत के बाद परिजनों का फूटा गुस्सा,
सोनाली शर्मा के परिजनों ने महाराजपुरा थाना घेरा,
हत्या का मामला दर्ज करने की मांग पर अडे परिजन,
महाराजपुरा थाना रोड पर किया चक्का जाम,
पुलिस की लापरवाही से आक्रोशित है सोनाली के परिजन,
पति, सास ससुर व ननद के गिरफ्तारी की कर रहे हैं मांग।
दिल्ली
GST काउंसिल की बैठक,वित्त मंत्री ओपी चौधरी शामिल
बैठक में शामिल वित्त मंत्री में OP चौधरी ने कहा
GST में अनेक सुधारात्मक कदमों पर चर्चा हुई
आगामी समय में लोगों के जीवन में बदलाव लाएगा
व्यापार और अर्थव्यवस्था को भी नई दिशा मिलेगी
GST में सुधार का आह्वान PM मोदी ने किया था
इंदौर : लव जिहाद फंडिंग केस में आरोपी अनवर कादरी की पुलिस रिमांड बढ़ाई गई
8 तारीख तक पुलिस रिमांड पर रहेगा अनवर कादरी
अनवर कादरी की बेटी को भी पुलिस ने लिया 6 तारीख तक रिमांड पर
अनवर कादरी के मोबाइल और बेटी के बैंक खातों की पुलिस कर रही है जांच
अनवर कादरी को आज पुलिस ने किया था कोर्ट में पेश
ब्रेक
एनएचएम कर्मचारियों पर सरकार की बड़ी कार्यवाई
एनएचएम संघ के पदाधिकारियों को किया गया बर्खास्त
हेमंत सिंह, कौशलेश तिवारी को किया गया बर्खास्त
कल अल्टीमेटम की समय सीमा हुई थी खत्म
सरकार ने जारी किए बर्खास्तगी पत्र,
बिलासपुर- चर्चित शराब घोटाला मामला
HC ने सर्जन डॉ प्रवेश शुक्ला को दी बड़ी राहत
HC ने सर्जन के खिलाफ दर्ज FIR को किया निरस्त
ACB/EOW और पुलिस FIR को किया निरस्त
अनवर ढेबर को जिला अस्पताल से एम्स रेफर किए जाने का है मामला
मामले में शासन ने "सेवा में कमी" के आरोप में प्रवेश शुक्ला को किया था बर्खास्त
ACB/EOW और पुलिस ने भी दर्ज किया था FIR
इंदौर : एमवाय अस्पताल में चूहे द्वारा नवजात बच्चों को काटने का मामला
कलेक्टर आशीष सिंह और विधायक गोलू शुक्ला पहुंचे एमवाय अस्पताल
एमवाय अस्पताल की पहली मंजिल स्थित NICU वार्ड का लिया जायजा
वो पॉइंट्स देखे जहां से चूहे आने की संभावना थी
आगे से ऐसा न हो यह सुनिश्चित करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश
कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि चूहे के काटने से नहीं हुई बच्चों की मौत
बच्चों को जन्म के समय से ही थी कई गंभीर समस्याएं
इंदौर : एमवाय अस्पताल में चूहे द्वारा नवजात बच्चों को काटने का मामला
कलेक्टर आशीष सिंह और विधायक गोलू शुक्ला पहुंचे एमवाय अस्पताल
एमवाय अस्पताल की पहली मंजिल स्थित NICU वार्ड का लिया जायजा
वो पॉइंट्स देखे जहां से चूहे आने की संभावना थी
आगे से ऐसा न हो यह सुनिश्चित करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश
कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि चूहे के काटने से नहीं हुई बच्चों की मौत
बच्चों को जन्म के समय से ही थी कई गंभीर समस्याएं
ग्वालियर
40 दिन बाद हारी जिंदगी की जंग,
दिल्ली के अस्पताल में इलाज के दौरान सोनाली शर्मा की हुई मौत,
सोनाली के पति, सास ससुर और ननद ने कोल्ड ड्रिंक में मिलकर दिया था जहर,
दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे,
पति, सांस ससुर और ननद के खिलाफ दर्ज है मामला,
महाराजपुरा थाने में दर्ज है मामला,
सोनाली की मौत के मौत धाराओं में होगा इजाफा।
इंदौर : IBC24 की खबर का असर,
विधायक गोलू शुक्ला ने IBC24 पर बोले
पेस्ट कंट्रोल कंपनी पे होगी कार्रवाई ,
कम्पनी को ब्लैक लिस्टेड करेंगे
सीएम के संज्ञान में है मामला,
इस मामले को सीएम ने गम्भीरता से लिया है,
कलेक्टर ने कहा थर्ड पार्टी वेंडर से करवाएंगे जांच
कहाँ - कहाँ से आ रहे चूहे उन जगहों पर एजेंसी करेगी कार्रवाई
लापरवाहीं करने वालो पर हो चुकी है कार्रवाई
जांच समिति की रिपोर्ट के बाद आगे और होंगी कार्रवाई
रायपुर ब्रेकिंग ,
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक खत्म
इस बैठक में भी पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे पर कार्यवाही की उठी मांग,
प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में महामंत्री ने रखा था कार्यवाही का प्रस्ताव ,
दीपक बैज की उपस्थिति में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ ,
इस पर हाई कमान लेगा निर्णय ,
जिला अध्यक्षों की बैठक में भी उठा था पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे का बयान का मुद्दा ,
बैठक में विधायक कुलदीप जुनेजा के बयान का भी मुद्दा उठा था ,
ब्रेकिंगअयोध्या।
7 सितंबर को लगेगा चंद्र ग्रहण।
रात्रि 9:58 पर लग रहा है चंद्र ग्रहण, चंद्र ग्रहण लगने के 9 घंटे पहले लग जाएगा सूतक।
सूतक काल लगने के कारण अयोध्या के राम मंदिर समेत सभी मठ मंदिरों के कपाट हो जाएंगे बंद।
दोपहर आरती के बाद भगवान राम लला समेत रामनगरी के सभी मंदिरों के पट हो जाएंगे बंद।
8 तारीख की सुबह पुनः खुलेंगे राम मंदिर के साथ अयोध्या के भी मठ मंदिर।
रात्रि 11:05 से 12:05 तक ग्रहण काल होगा अपने चरम पर रात्रि 1:26 को होगा मोक्ष।
ग्रहण लगने से 9 घंटे पहले बंद कर दिए जाएंगे राम मंदिर के पट।
अयोध्या की परंपरा का होगा राम मंदिर में पूर्ण रूप से पालन।
चंद्र ग्रहण को लेकर के जो भी वैदिक पुरोहितों की होगी होगा सुझाव उसे पर किया जाएगा अमल।
राम मंदिर ट्रस्ट के अनुसार दोपहर से ही बंद हो जाएगा रामलला का मंदिर।
8 सितंबर को पुनः पूर्वत समय से राम मंदिर में राम भक्त कर सकेंगे दर्शन
कांकेर
अवैध सागौन की तस्करी में बड़ी कार्रवाई
उड़नदस्ता टीम ने केशकाल क्षेत्र में दी दबिश
ग्रामीण के घर से 76 नग चिरान जब्त
दो दिन में तीसरी बड़ी कार्रवाई
आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी
धनोरा थाना क्षेत्र ने चूरेगांव का मामला
रायपुर ब्रेकिंग ,
राजीव भवन में चल रही कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक ,
पीसीसी चीफ दीपक बैज ले रहे बैठक ,
जिला अध्यक्षों की बैठक में हुए एजेंडों पर हो रही चर्चा ,
खजुराहो-
पं. धीरेंद्र शास्त्री का बयान
मंदिर, गिरजाघर और मस्जिदों में राष्ट्रगान बजाया जाना चाहिए: शास्त्री
हफ्ते में 1 दिन राष्ट्रगान बजे, लेकिन बजना चाहिए:शास्त्री
ताकि देशभक्त और देशद्रोही सामने आए :शास्त्री
सूरजपुर-गणेश पूजा के चंदे को लेकर हंगामा
युवक पर अवैध चंदा वसूली करने का आरोप
चंदे की जानकारी मांगने पर हुआ विवाद
युवक, उसकी मां और बहन ने किया हंगामा
युवक और उसके परिजनों ने सरपंच पति को पीटा
तीनों आरोपियों पर कोतवाली पुलिस ने किया FIR दर्ज
टीकमगढ़
हिंदू संगठन ने बड़ागांव थाने में किया प्रदर्शन
एक युवक पर मुस्लिम धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने पर प्रदर्शन
रिजवान खान सहित दो अन्य लोगों पर लगाया आरोप
हिंदू संगठन के साथ पीडिता ने थाना प्रभारी से की शिकायत
मामले की जांच में जुटी बड़ागांव थाना पुलिस
जबलपुर-
नामी बीड़ी कंपनी के नाम पर बनाई जा रही थी नकली बीड़ी
घर में ही होती थी नकली बीड़ी की पैकिंग
छापामार कार्रवाई करते आरोपी को किया गिरफ्तार
बड़ी मात्रा में नकली बीड़ी, पैकिंग मशीन और रैपर जब्त
गोहलपुर थाना पुलिस की कार्रवाई
मुरैना -
नगर निगम के वार्ड पार्षद और मोहल्लावासियों का प्रदर्शन
पानी में बैठकर बच्चों के साथ किया अनोखा प्रदर्शन
मुरैना महापौर के खिलाफ शहरवासियों में फूटा गुस्सा
सीवर लाइन और नाली में चोक होने से हो रही परेशानी
रीवा-
किसान कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में सौंपा ज्ञापन
खाद की किल्लत से परेशान किसानों पर किया था लाठीचार्ज
कल रात हुए लाठीचार्ज पर किसानों ने जताया विरोध
छतरपुर- जिला अस्पताल पहुंचे कलेक्टर
कलेक्टर के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप
OPD और अन्य विभागों की जांच की
कई कर्मचारियों को लापरवाही पर नोटिस जारी
अनियमिताओं की शिकायत के बाद पहुंचे थे कलेक्टर
वाड्रफनगर
युवक का अपहरण कर फिरौती मांगने का मामला
पुलिस ने मास्टरमाइंड को उप्र के चोपन से किया गिरफ्तार
मामले में 2 आरोपियों को पहले ही भेजा जा चुका है जेल
आरोपियों ने लकड़ी तस्करी के शक में किया था युवक का अपहरण
युवक के परिजन को फोन कर मांगे थे 3 लाख रु की फिरौती
फिरौती मिलने के बाद युवक को जान से मारने की तैयारी में थे आरोपी
वाड्रफनगर के बसंतपुर थाना क्षेत्र का मामला
रायपुर...
ड्रग पैडलर नाव्या मलिक ने उगले कई राज...
रिमांड के दौरान उगले कई राज...
राजधानी में होने वाली हर टेक्नो पार्टी समेत आफ्टर पार्टी में मिलती है हेरोइन,चरस समेत MDMA...
ऑनलाइन फॉर्म भरने पर ही दी जाती थी ड्रग्स क्लब की मेंबरशिप...
राजधानी रायपुर में कई सालों से संचालित है ड्रग्स नेक्सस...
कई बड़े रसूखदारों के नाम दबाने का पुलिस पर है दबाव....
नाव्या समेत उसके प्रेमी अयान परवेज को रिमांड पर लेकर पूछताछ में जुटी पुलिस...
गंज थाने में NDPS एक्ट की धाराओं में है मामला दर्ज...
रायपुर ब्रेकिंग
कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की बैठक में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत की समझाइश
कहा कि पार्टी के बाहर जो बातें आ रही है कोई किसी को मुख्यमंत्री बना रहा हैं तो कोई किसी अध्यक्ष बना रहा है वो हमारी गलती नहीं हमारे चमचों की गलती है
हमने बैठक में सभी जिला अध्यक्षों को कहा है कि अपने-अपने चमचों को संभाल कर रखें
रायपुर ब्रेकिंग
कांग्रेस जिलाध्यक्षों की बैठक खत्म
PCC दीपक बैज ने कहा कि बस्तर के बाढ़ प्रभावितों के लिए कांग्रेस कमेटी एक राहत अभियान चला रही है ,
कांग्रेस के कार्यकर्ता राहत सामग्री इकट्ठा करने में लगे हुए है ,
9 सितंबर को बिलासपुर में वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत बड़ा कार्यक्रम होगा ,
नेता प्रतिपक्ष को इसकी जिम्मेदारी दी गई है ,
जबलपुर- IBC24 की खबर का असर
खेत में आधार कार्ड मिलने का मामला
SDM ने तहसीलदार को दिए जांच के आदेश
तहसीलदार ने मौके से एकत्रित किए आधार कार्ड
गोदाम प्रबंधन को भेजा नोटिस
खबर दिखाए जाने के बाद हरकत में आया प्रशासन
डबल लॉक गोदाम के पास मिले थे किसानों के आधार कार्ड
उमरिया-
पनपथा में कांग्रेस ने किया SDO कार्यालय का घेराव
पिहरी कांड में आदिवासियों को गिरफ्तार करने का विरोध
12 आदिवासियों को गिरफ्तार करने का कर रहे थे विरोध
SDO कार्यालय के पास पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद
बांधवगढ टाइगर रिजर्व के पनपथा वन परिक्षेत्र का मामला
ड्रग्स रैकेट पर BJP सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा
छग पुलिस ने बहुत बड़े रैकेट को पकड़ा है
शोएब ढेबर के कनेक्शन पर बृजमोहन ने कहा
साबित हो गया ढेबर परिवार ऐसे कामों में लिप्त है
छग को लूटने का काम ढेबर परिवार ने किया
युवाओं को नशे में धकेलना का काम इस परिवार ने किया
सक्ती: अवैध शराब बिक्री से परेशान महिलाएं पहुंची SP ऑफिस
रीवाडीह, अमलीडीह के महिलाएं शराब बंद को लेकर खोला मोर्चा
महिलाओं ने की शराब बिक्री पर कार्रवाई करने की मांग
महिलाओं ने कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन करने दी चेतावनी
SP अंकिता शर्मा ने कार्रवाई करने दिया आश्वासन
रायपुर...
नाव्या मलिक की गिरफ्तारी के बाद फर्जी अधिकारी बनकर वसूली करने वाला गैंग हुआ सक्रिय...
खुद को फर्जी क्राइम ब्रांच अफसर बताकर होटल कारोबारी से 5 लाख रूपये की वसूली का प्रयास...
कारोबारी से छोटे भाई का मामला रफादफा करने का झांसा देकर मांगे 5 लाख रूपये...
फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी के पास से eow का फर्जी आईकार्ड समेत पुलिस की सायरन लगी कार भी जब्त...
क्राइम ब्रांच पूछताछ में जुटी....
पुलिस जल्द कर सकती है पूरे मामले का खुलासा...
जबलपुर:
युवक की हत्या मामले में खुलासा
3 बदमाशों ने की थी हत्या, गिरफ्तार
गुटखा नहीं देने पर की युवक की हत्या
30 अगस्त को मिली थी युवक की लाश
मृतक की नहीं हो सकी अब तक पहचान
ग्वारीघाट थाना क्षेत्र का मामला
BJP के "सेवा पखवाड़ा" कार्यक्रम पर PC
BJP महामंत्री राधामोहन अग्रवाल की PC
"सेवा पखवाड़ा" 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक होगा
17 सितंबर को सभी जिलों में रक्तदान शिविर होगा
यह रक्तदान शिविर देश में एक रिकॉर्ड बनेगा
18 सितंबर से मंडल में रक्तदान शिविर होगा
17-24 सितंबर तक स्वास्थ्य शिविर होगा
सभी शहरों में स्वच्छता अभियान चलाएंगे
17 सितंबर को PM मोदी के कार्य पर संगोष्ठी होगी
महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ सफाई करेंगे
बच्चों की चित्रकला, दिव्यांगों को सामान वितरित करेंगे
ग्वालियर
ट्रक ने एक व्यक्ति को कुचला,
किले की घाटी उतरते हुए अज्ञात व्यक्ति को कुचला,
उरवाई गेट इलाके का मामला,
पुलिस मौके पर पहुंची,
गुरुद्वारे के लिए जा रहा था ट्रक,
पुलिस की एक टीम गुरुद्वारा दाताबंदी छोड़ परिसर में जांच करने पहुंची।