Home » Breaking News » independent election for Chhattisgarh mayor and president
LIVE NOW
Today News and Live Updates 2 December 2024 : साय कैबिनेट की बैठक ख़त्म, निकाय चुनाव पर लिया बड़ा फैसला, अध्यक्ष के चुनाव होंगे स्वतंत्र..
Today News and Live Updates 2 December 2024 : निर्णय लिया गया हैं कि आने वाले दिनों में स्थानीय चुनाव में महापौर, नगरपालिका और नगरपंचायत अध्यक्ष का चुनाव पार्षद नहीं करेंगे। पूर्व की भांति अध्यक्ष पद के लिए स्वतंत्र चुनाव कराये जायेंगे।
Publish Date - December 2, 2024 / 08:05 AM IST,
Updated On - February 7, 2025 / 09:06 AM IST
Sai Cabinet Ke Faisle| Image Source:- File Photo
The liveblog has ended.
02 Dec 2024 09:40 PM (IST)
भोपाल शादी कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का खुलासा...
भोपाल
शादी कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का खुलासा...
भोपाल सायबर क्राइम ब्रांच की टीम ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के कॉल सेंटर के मैनेजर को किया गिरफ्तार..
फर्जी मेट्रोमोनियल वेबसाईट और कॉल सेंटर तैयार कर लोगों के साथ शादी कराने के नाम पर धोखाधड़ी की वारदात को दिया जाता था अंजाम..
आरोपी ने इण्डियन रॉयल मैट्रिमनी, सर्च रिश्ते, ड्रीम पार्टनर इण्डिया, 7 फेरे मैट्रिमनी, संगम विवाह और माय शादी प्लानर नाम से तैयार की फर्जी मैट्रिमोनियल वेबसाईट...
अलीगढ़, बनारस, और बिलासपुर छत्तीसगढ़ में किया जा रहा था कॉल सेंटर का संचालन...
अब तक लगभग 500 लोगों के साथ कर चुके हैं ठगी...
कई राज्यों में देते थे ठगी को अंजाम
ये आरोपी लोगों के साथ करते थे कम-कम रूपये की ठगी, ताकि लोग पुलिस में शिकायत न करें...
02 Dec 2024 09:39 PM (IST)
रायपुर- नारायणपुर एकलव्य आवासीय विद्यालय का हाल बेहाल
रायपुर-
नारायणपुर एकलव्य आवासीय विद्यालय का हाल बेहाल
कांग्रेस ने गठित किया 7 सदस्यीय जांच दल
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बनाया जांच दल
विधायक मोहन मरकाम होंगे जांच दल के संयोजक
जांच दल के 4 विधायक, 2 पूर्व विधायक शामिल
आवासीय विद्यालय में शौचालय में रहने को मजबूर हैं छात्र
छात्राओें के बाथरूम के पास लगे हैं CCTV कैमरे
02 Dec 2024 09:39 PM (IST)
धमतरी- नारायणपुर एकलव्य आवासीय विद्यालय का हाल बेहाल
धमतरी-
नारायणपुर एकलव्य आवासीय विद्यालय का हाल बेहाल
PCC चीफ दीपक बैज ने कहा-
सरकार के सभी विभागों में है अव्यवस्था
विभाग पूरी तरह ध्वस्त है,मंत्री अपना विभाग संभाल नहीं पा रहा है
मुख्यमंत्री से सरकार संभल नहीं रही और अतिरिक्त प्रभार ढो रहे है
आश्रम छात्रावासों में लगातार घट रही है
बीजेपी सरकार का पुराना इतिहास रहा है
इस घटना को लेकर कांग्रेस कड़ा कदम उठाएगी
02 Dec 2024 09:03 PM (IST)
ब्रेकिंग नशीली दवा को लेकर ड्रग्स विभाग की बड़ी कार्रवाई
ब्रेकिंग
नशीली दवा को लेकर ड्रग्स विभाग की बड़ी कार्रवाई
रायपुर की मेडिकल दुकानों पर विभाग की टीम ने दी दबिश
बिना प्रिस्क्रिप्शन नशीली दवा बेचते मिले संचालक
कई दुकानों पर ऐसी दवा की खरीद बिक्री के रिकॉर्ड नहीं
आधे दर्जन दुकानों के खिलाफ विभाग ने की कार्रवाई
02 Dec 2024 08:33 PM (IST)
पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू ने कहा प्रत्यक्ष चुनाव से स्पष्ट होता है बीजेपी घबराई हुई है
पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू ने कहा
प्रत्यक्ष चुनाव से स्पष्ट होता है बीजेपी घबराई हुई है
भाजपा निकाय चुनाव मोदी के नाम से लड़ने वाली है
1 साल में भाजपा सरकार शहरी क्षेत्र में कुछ नहीं किया
निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत तय है
02 Dec 2024 08:09 PM (IST)
ग्वालियर- आयुर्वैदिक डॉक्टर को ठगो ने किया 2 दिन तक डिजिटल अरेस्ट
ग्वालियर-
आयुर्वैदिक डॉक्टर को ठगो ने किया 2 दिन तक डिजिटल अरेस्ट
डिजिटल अरेस्ट कर ठग बना पुलिस ऑफिसर
2 आपराधिक मामले दर्ज होने का झांसा देकर ठगे 21 लाख रुपए
साइबर क्राइम पुलिस ने किया मामला दर्ज
02 Dec 2024 07:39 PM (IST)
कवर्धा- B.A की छात्रा ने की आत्महत्या
कवर्धा-
B.A की छात्रा ने की आत्महत्या
किराए के मकान में लगाई फांसी
3 सहेलियों के साथ रहती थी मृतिका
आत्महत्या का कारण अज्ञात
कोतवाली पुलिस जांच में जुटी
02 Dec 2024 07:19 PM (IST)
कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा
कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा
भाजपा को संविधान पर भरोसा नहीं है
भाजपा अप्रत्यक्ष चुनाव पर भरोसा नहीं कर रही है
हम प्रत्यक्ष चुनाव में जाने के लिए पूरी तरह तैयारहैं
भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदेश में माहौल बना हुआ है
02 Dec 2024 07:19 PM (IST)
मुरैना - अनियंत्रित होकर स्कूल वाहन पलटी
मुरैना -
अनियंत्रित होकर स्कूल वाहन पलटी
हादसे में 10 बच्चे गंभीर घायल, इलाज जारी
घटना के बाद ड्राइवर हुआ फरार
कोल्हूडांडा गांव में संचालित है स्कूल
चिन्नौनी थाना क्षेत्र की घटना
02 Dec 2024 06:41 PM (IST)
पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू ने कहा
पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू ने कहा
नाम परिवर्तन से नहीं काम करके दिखाना होगा
भाजपा सरकार गौठानों को बंद कर दी है
किसान और गाय सब परेशान हो रहे हैं
02 Dec 2024 06:01 PM (IST)
जशपुर: ठंड के चलते स्कूलों के समय में बदला
जशपुर-
ठंड के चलते स्कूलों के समय में बदलाव
सुबह 10.30 से दोपहर 3.30 बजे तक किया गया समय
कलेक्टर ने जारी किया आदेश
02 Dec 2024 06:01 PM (IST)
कवर्धा: सरोधा डैम में फिर मिली बड़ी मछली
कवर्धा-
सरोधा डैम में फिर मिली बड़ी मछली
मछली का वजन 65 किलो
6 महीने पहले मिली थी 80 किलो की मछली
मछली को बाजार में बिक्री के लिए भेजा गया
02 Dec 2024 05:51 PM (IST)
रायपुर: फोन स्नेचिंग करने वाला शातिर चोर शहजादा अली उर्फ भिण्डी गिरफ्तार
राजधानी रायपुर में दोपहिया वाहन में घुम-घुम कर एक दर्जन मोबाईल फोन स्नेचिंग करने वाला शातिर चोर शहजादा अली उर्फ भिण्डी गिरफ्तार.... मोटर सायकल में घुम-घुम कर रायपुर के अलग - अलग स्थानों से अलग - अलग राहगीरों के हाथों से उड़ाया है 11 नग मोबाईल फोन.... आरोपी भिंडी के कब्जे से कुल 11 नग मोबाईल फोन एवं घटना में शामिल बाइक जप्त...जब्त सामान की कीमत करीब साढ़े 3 लाख रुपए....एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना खम्हारडीह पुलिस की संयुक्त टीम की कार्यवाही...
02 Dec 2024 05:37 PM (IST)
बिलासपुर- ट्यूशन टीचर ने छात्रा से की अश्लील हरकत
बिलासपुर-
ट्यूशन टीचर ने छात्रा से की अश्लील हरकत
आरोपी शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
परिजनों को बताने पर दी थी जान से मारने की धमकी
कोनी थाना पुलिस की कार्रवाई
02 Dec 2024 05:32 PM (IST)
एनसीपी प्रमुख अजित पवार मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना हुए
महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना हुए।
धार-
नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा शिक्षक
शिक्षक के खिलाफ लोगों ने की शिकायत
शासकीय स्कूल जलोद में पदस्थ है शिक्षक
शराबी शिक्षक का वीडियो वायरल
02 Dec 2024 05:18 PM (IST)
सूरजपुर- ग्रामीण पर भालू ने किया हमला
सूरजपुर-
ग्रामीण पर भालू ने किया हमला
हालत गंभीर, इलाज जारी
वन परिक्षेत्र खोड के बड़वारी गांव की घटना
02 Dec 2024 05:18 PM (IST)
रीवा- गौवंश तस्कर के खिलाफ NSA की कार्रवाई
रीवा-
गौवंश तस्कर के खिलाफ NSA की कार्रवाई
गौवंश तस्कर गुलबहार अली गिरफ्तार
आरोपी से कुल्हाड़ी, चाकू जब्त
गुढ़ थाना पुलिस की कार्रवाई
02 Dec 2024 04:45 PM (IST)
एकनाथ शिंदे और अजित पवार भाजपा के दोस्त नहीं बल्कि उनके गुलाम हैं : सांसद आनंद दुबे
वसेना (यूबीटी) सांसद आनंद दुबे ने कहा, "एकनाथ शिंदे और अजित पवार भाजपा के दोस्त नहीं बल्कि उनके गुलाम हैं। गुलामों को समझौता करना पड़ता है... आज महाराष्ट्र को पूर्णकालिक सरकार की जरूरत है लेकिन दुर्भाग्य से महाराष्ट्र की जनता के साथ लुका-छिपी का खेल खेला जा रहा है... हम मांग करेंगे कि राज्यपाल शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करें..."
#WATCH शिवसेना (यूबीटी) नेता आनंद दुबे ने कहा, "एकनाथ शिंदे और अजित पवार भाजपा के दोस्त नहीं बल्कि उनके गुलाम हैं। गुलामों को समझौता करना पड़ता है... आज महाराष्ट्र को पूर्णकालिक सरकार की जरूरत है लेकिन दुर्भाग्य से महाराष्ट्र की जनता के साथ लुका-छिपी का खेल खेला जा रहा है... हम… pic.twitter.com/XLa3OxGnKX
जशपुर-
दुष्कर्म का फरार आरोपी गिरफ्तार
विधवा महिला से 8 महीनों तक किया था दुष्कर्म
गर्भवती होने पर आरोपी ने कराया था गर्भपात
आरोपी झारसुगुड़ा ओडिशा से गिरफ्तार
फरसाबहार थाना पुलिस की कार्रवाई
02 Dec 2024 04:16 PM (IST)
विदिशा- पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार, 42 चोरियों को दिया था अंजाम
विदिशा-
पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार
4 जिलों में दिया था चोरियों को अंजाम
चोर ने कबूली 42 चोरियां
3 लाख रु के सोने-चांदी के आभूषण जब्त
सिविल लाइन पुलिस ने किया खुलासा
02 Dec 2024 04:09 PM (IST)
जगदलपुर : बस्तर में मलेरिया का कहर, 3 नवजात बच्चों की मौत
जगदलपुर
बस्तर में मलेरिया का कहर
3 नवजात बच्चों की मौत
सेरेब्रल मलेरिया से मौत
इलाज के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज किए गए रहे रेफर उपचार के दौरान मौत
2 दंतेवाड़ा जबकि 1 बीजापुर की रहने वाली है मृतक बच्चे
उम्र क्रमश 3 महीने , 2 साल, 4 साल
02 Dec 2024 04:07 PM (IST)
बांग्लादेश सरकार एक कट्टरपंथी सरकार है : सुवेंदू अधिकारी
उत्तर 24 परगना: पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदू अधिकारी ने कहा, "यह (बांग्लादेश सरकार) एक कट्टरपंथी सरकार है, एक चरमपंथी सरकार है और एक हिंदू विरोधी सरकार है। वे मंदिरों को नष्ट करने और हिंदू साधु-संतों को अवैध रूप से हिरासत में रखने की कोशिश कर रहे हैं।"
#WATCH उत्तर 24 परगना: पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदू अधिकारी ने कहा, "यह (बांग्लादेश सरकार) एक कट्टरपंथी सरकार है, एक चरमपंथी सरकार है और एक हिंदू विरोधी सरकार है। वे मंदिरों को नष्ट करने और हिंदू साधु-संतों को अवैध रूप से हिरासत में रखने की कोशिश कर रहे हैं।" https://t.co/gYbxXff6S3pic.twitter.com/4uUjLNrQKN
सूरजपुर-
किसान के बाड़ी में लगी आग, कारण अज्ञात
धान, पैरा सहित ट्रैक्टर जलकर खाक
फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
रामानुजनगर थाना क्षेत्र के पास्ता गांव की घटना
02 Dec 2024 03:51 PM (IST)
गो अभ्यारण्य की जगह गोधाम होगा नाम, 35 रुपए प्रति गाय अब सरकार से मिलेगा अनुदान : सीएम विष्णु देव साय
ब्रेकिंग,
सीएम विष्णु देव साय की घोषणा ,
गो अभ्यारण्य की जगह गोधाम होगा नाम
35 रुपए प्रति गाय अब सरकार से मिलेगा अनुदान
पहले प्रति गाय 25रुपए मिलता था अनुदान
गाय अनमोल प्राणी, मल मूत्र से लेकर हर चीज उपयोगी,
विश्व में मनुष्य के लिए इतना उपयोगी कोई प्राणी नही
सनातन के बीच जागरूकता की जरूरत
अमूल की तर्ज पर देवभोग को मजबूत किया जाएगा
02 Dec 2024 03:32 PM (IST)
कवर्धा में 120 एकड़ जमीन पर गौ अभयारण्य बनने वाला है : उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
रायपुर : प्रदेश के गृहमंत्री और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का बयान
हमे झारखंड में कही भी रास्ते में गाय बैठे नही मिली
छग में गाय का स्थान हमारे घर से खत्म क्यों हो रहा
कवर्धा में 120 एकड़ जमीन पर गौ अभयारण्य बनने वाला है
हर जिले में गोवंश तस्करी रोकने पुलिस नोडल अधिकारी नियुक्त है
जल्द गौसेवा आयोग के साथ इनकी बैठक कराई जाएगी
गौवंश तस्करो के 100 से अधिक गाड़ी राजसात हो चुकी है
इनकी संपत्ति भी राजसात की जाएगी
02 Dec 2024 02:57 PM (IST)
रायपुर- राजीव मितान क्लब पर बोले भूपेश बघेल
रायपुर-
राजीव मितान क्लब पर बोले भूपेश बघेल
सरकार ने राजीव मितान क्लब क्यों भंग किए
शासकीय तौर पर हमने बनाया था
युवा मितान क्लब के युवाओं में आक्रोश है
कांग्रेस ने मुझे बहुत सम्मान दिया है
भाजपा के भीतर भारी असंतोष हैं
सारे वरिष्ठ भाजपा नेताओं को बाहर कर दिया है
सारे वरिष्ठ भाजपा नेता खाली बैठे हैं
भाजपा अपने वरिष्ठ नेताओं की चिंता करें
संतोष पांडे के दुकान वाले बयान पर बोले भूपेश
भाजपा की सोच है दुकान चलाना
हमारा काम है सेवा करना
02 Dec 2024 02:57 PM (IST)
BJP ने महाराष्ट्र के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए
दिल्ली-
BJP ने महाराष्ट्र के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए
निर्मला सीतारमण और विजय रुपाणी पर्यवेक्षक बनाए गए
02 Dec 2024 02:55 PM (IST)
उज्जैन- फिल्म अभिनेता सोनू सूद पहुंचे महाकालेश्वर मंदिर
उज्जैन-
फिल्म अभिनेता सोनू सूद पहुंचे महाकालेश्वर मंदिर
गर्भ गृह की चौखट से किए बाबा महाकाल के दर्शन
नंदी मंडपम में बैठकर किया बाबा महाकाल का ध्यान
02 Dec 2024 02:32 PM (IST)
बालाघाट- किसानों ने खरीदी केन्द्रो में शुरू किया धरना प्रदर्शन
बालाघाट-
किसानों ने खरीदी केन्द्रो में शुरू किया धरना प्रदर्शन
धान का समर्थन मूल्य 3100 रूपए देने की उठाई मांग
किसानो के धरना प्रदर्शन से उपार्जन केंद्रों पर धान खरीदी होगी प्रभावित
02 Dec 2024 02:23 PM (IST)
बुरहानपुर- 9 माह की मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़ की घटना
बुरहानपुर-
9 माह की मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़ की घटना
बच्ची को सुनसान इलाके में लेकर गया था युवक
ग्रामीणों को युवक पकड़कर पुलिस के हवाले किया
पुलिस ने आरोपी को किया गिफ्तार
शाहपुर थाना क्षेत्र का मामला
02 Dec 2024 02:23 PM (IST)
नोएडा- किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन
नोएडा-
किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन
दिल्ली की ओर मार्च करते हुए प्रदर्शन
किसान दलित प्रेरणा स्थल पर पुलिस बैरिकेड्स पर चढ़ गए
02 Dec 2024 02:10 PM (IST)
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का हमीरपुर दौरा
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का हमीरपुर दौरा,
4 दिसंबर को हमीरपुर पहुंचेंगे केशव प्रसाद मौर्य,
दोपहर 12 बजे राठ कस्बे के स्वामी ब्रम्हानंद डिग्री कालेज परिसर में उतरेगा डिप्टी सीएम का हैलीपेड,
स्वामी ब्रम्हानंद महाराज की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेगें डिप्टी सीएम,
राठ विधायिका मनीषा अनुरागी के यहां श्रदांजलि सभा में शामिल होगें केशव प्रसाद मौर्य,
मुख्यालय पहुंचकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे डिप्टी सीएम,
विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे केशव प्रसाद मौर्य,
शाम 4 बजे के आसपास लखनऊ के लिए रवाना होंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य....।।
02 Dec 2024 02:03 PM (IST)
इंदौर पहुंचे अभिनेता सोनू सूद, अपनी फिल्म के प्रमोशन की करेंगे शुरुआत
इंदौर पहुंचे अभिनेता सोनू सूद
10 जनवरी 2025 को रिलीज होगी फिल्म फ़तेह
अपनी फिल्म के प्रमोशन की करेंगे शुरुआत
महाकाल बाबा के दर्शन के साथ प्रमोशन शुरू करेंगे सोनू
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की यात्रा को लेकर बोले सोनू सूद
मुझे उनकी यात्रा की जानकारी नहीं
लेकिन मुझे गर्व है कि मैं एक हिन्दू हूँ
लेकिन देश में रहने वाले हर धर्म के लोगों का सम्मान करना चाहिए
बागेश्वर धाम को मिली धमकी को भी लेकर बोले अभिनेता सोनू
एक देश में रहने वालों को इस तरह की हरकतें नहीं करना चाहिए
बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार की निंदा करते हुए बोले
हमारे देश के हिन्दुओं को उनका साथ देना चाहिए
इस तरह के अत्याचारों के खिलाफ आवाज़ उठाना चाहिए
02 Dec 2024 01:37 PM (IST)
किसानों को जो दिक्कत आ रही है उसकी लड़ाई लड़ेंगे-दीपक बैज
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का बयान
धान खरीदी केंद्रों में जाएगी कांग्रेस पर बोले-
छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए और उनके हक की लड़ाई के लिए कल से थान खरीदी केंद्र में जाएंगे..
धान खरीदी केंद्रों में 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान नहीं खरीद रहे हैं..
समर्थन मूल्य में धान खरीदी नहीं हो रही है..
धान का रख रखाव था ठीक से नहीं हो रहा है..
इसलिए प्रदेश के सभी जिलों में वरिष्ठ नेताओं के साथ खरीदी केंद्र में चलो अभियान की शुरूआत किया गया है..
वहां पर किसानों से चर्चा की जाएगी..
किसानों को जो दिक्कत आ रही है उसकी लड़ाई लड़ेंगे..
02 Dec 2024 01:36 PM (IST)
प्रदर्शनकारी किसान दलित प्रेरणा स्थल पर पुलिस बैरिकेड्स पर चढ़ गए
नोएडा, यूपी | अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली की ओर मार्च करते हुए प्रदर्शनकारी किसान दलित प्रेरणा स्थल पर पुलिस बैरिकेड्स पर चढ़ गए....
#WATCH | Noida, UP | Protesting farmers climb over police barricades at Dalit Prerna Sthal as they march towards Delhi over their various demands pic.twitter.com/39xs9Zx5mn
खरगोन-
खेत में अज्ञात महिला का मिला कंकाल
मौके से साड़ी, स्वेटर, थैला और बच्चों के नए कपड़े मिले
10-15 दिन पुराना बताया जा रहा कंकाल
कुत्तों ने कंकाल को किया क्षत विक्षिप्त
मौके पर पहुंची भगवानपुरा पुलिस टीम
भगवानपुरा थाना क्षेत्र के नागरखेड़ी गांव की घटना
02 Dec 2024 01:28 PM (IST)
जबलपुर-पुलिस ने 3 गांजा तस्कर किए गिरफ्तार
जबलपुर-पुलिस ने 3 गांजा तस्कर किए गिरफ्तार
तस्करों से 22 किलो 421 ग्राम गांजा बरामद
जप्त गांजे की कीमत 4 लाख 59 हजार रुपए
मदन महल,बरगी थाना और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्यवाई
02 Dec 2024 01:27 PM (IST)
नारायणपुर- शौचालय में रहकर छात्र कर रहे हैं पढ़ाई
नारायणपुर-
एकलव्य आवासीय विद्यालय का हाल बेहाल
शौचालय में रहकर छात्र कर रहे हैं पढ़ाई
छात्रावास में भी सुविधाएं नहीं
छात्राओं के बाथरुम के पास लगा दिया CCTV
छात्र-छात्राओं को हॉस्टल से निकलने नहीं दिया जा रहा
आम आदमी पार्टी ने की जिला प्रशासन से शिकायत
02 Dec 2024 01:20 PM (IST)
भूपेश बघेल ने राजीव युवा मितान क्लब की बैठक ली
भूपेश बघेल ने राजीव युवा मितान क्लब की बैठक ली
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नेता आपस में लड़ रहे है
कांग्रेस नेता अपना अस्तित्व बचाने संघर्ष कर रहे है
कांग्रेसियों में मारपीट और लड़ाई झगड़ा हो रहा है
02 Dec 2024 01:20 PM (IST)
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से उनके कार्यालय में मुलाकात की
दिल्ली: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से उनके कार्यालय में मुलाकात की।
दिल्ली: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से उनके कार्यालय में मुलाकात की। pic.twitter.com/vFUPYTQQdl
पुलिस ने नोएडा में दलित प्रेरणा स्थल पर बैरिकेड्स लगा दिए
उत्तर प्रदेश: पुलिस ने नोएडा में दलित प्रेरणा स्थल पर बैरिकेड्स लगा दिए हैं, ताकि नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच सड़क को अवरुद्ध किया जा सके क्योंकि उत्तर प्रदेश के किसान आज से दिल्ली की ओर मार्च शुरू कर रहे हैं।
#WATCH उत्तर प्रदेश: पुलिस ने नोएडा में दलित प्रेरणा स्थल पर बैरिकेड्स लगा दिए हैं, ताकि नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच सड़क को अवरुद्ध किया जा सके क्योंकि उत्तर प्रदेश के किसान आज से दिल्ली की ओर मार्च शुरू कर रहे हैं। pic.twitter.com/TFILjwkKs6
सारंगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में चला प्रशासन का बुलडोजर
सारंगढ़-
सारंगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में चला प्रशासन का बुलडोजर
नया तालाब किनारे से अतिक्रमण हटाया गया
कुछ व्यापारियों ने किया था अवैध कब्जा
चार दुकानों को किया गया जमींदोज
SDM के मौजूदगी में की गई कार्रवाई
02 Dec 2024 12:49 PM (IST)
डीजीपी कैलाश मकवाना की पद संभालने के बाद पहली प्रेस कांफ्रेंस
भोपाल
डीजीपी कैलाश मकवाना की पद संभालने के बाद पहली प्रेस कांफ्रेंस
DGP कैलाश मकवाना का बयान---पुलिस अनुशासन और क़ानून का पालन प्राथमिकता
आगामी सिंहस्थ के लिए पुलिस की मजबूत तैयारी
साइबर अपराध चुनौती, जनता को जागरूक करना और पुलिस को इसके लिए तैयार करना प्राथमिकता
पुलिस को तकनीकी रूप से सुदृढ़ करना
जनता की सुनवाई हो शिकायतों पर पुलिस स्टेशन में त्वरित कार्रवाई हो, ट्रेफ़िक सुधार इन मुद्दों पर काम करेंगे
रोड एक्सीडेंट रोकने पर काम करेंगे
मर्डर से ज्यादा मौत सड़क हादसों में, इसमें किया जाएगा सुधार
02 Dec 2024 12:35 PM (IST)
PG कॉलेज में LLB के छात्रों का प्रदर्शन
अंबिकापुर-
PG कॉलेज में LLB के छात्रों का प्रदर्शन
छात्रों ने कॉलेज के गेट पर जड़ा ताला
परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट है सभी छात्र
दोबारा कॉपी चेक करने की कर रहे मांग
कॉलेज प्रशासन के खिलाफ कर रहे नारेबाजी
02 Dec 2024 12:22 PM (IST)
स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर पार कर रहे स्टॉपडेम
कवर्धा
स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर पार कर रहे स्टॉपडेम
नदी के तेज बहाव में कट गया स्टॉपडेम का एक हिस्सा
नदी पार करते छात्र-छात्राओं का वीडियो वायरल
पानी बहने,चोंट लगने का खतरा
भीगी कपड़े पहनकर स्कूल पहुंचते हैं बच्चे
02 Dec 2024 12:14 PM (IST)
लोकसभा की कार्यवाही 3 दिसंबर सुबह 11 बजे तक स्थगित
लोकसभा की कार्यवाही 3 दिसंबर सुबह 11 बजे तक स्थगित हुई।
02 Dec 2024 12:07 PM (IST)
आम आदमी पार्टी कार्यालय पहुंचे अवध ओझा
अवध ओझा AAP पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और AAP नेता मनीष सिसोदिया के साथ दिल्ली में आम आदमी पार्टी कार्यालय पहुंचे। उनके AAP में शामिल होने की संभावना है।
02 Dec 2024 12:01 PM (IST)
शूटिंग खिलाड़ी यथार्थ रघुवंशी सुसाइड मामला
भोपाल
शूटिंग खिलाड़ी यथार्थ रघुवंशी सुसाइड मामला
DCP प्रियंका शुक्ला का बयान
पिता को यथार्थ रघुवंशी ने बताया था उसके ऊपर चोरी का आरोप लगाया गया है
यथार्थ रघुवंशी के पिता ने ही शूटिंग प्रबंधन को बताया था पूरा मामला
मामले के बाद पिता अशोकनगर हो गए थे रवाना
यथार्थ अपने पिता, दोस्त और कजिन से लगातार कर रहा था बात
यथार्थ बार-बार कह रहा था मैंने नहीं की कोई चोरी मुझ पर झूठे आरोप लगाए गए
पुलिस को परिजनों बात करते हुए फोन से चैट भी मिले...
यथार्थ अपने परिजन से बात करते हुए बोल रहा था मैं आत्महत्या कर लूंगा...
पिता द्वारा प्रबंधन को जानकारी देने के बाद आरोप लगाने वाले खिलाड़ी और यथार्थ को आमने-सामने बिठाकर की थी प्रबंधन ने पूछताछ..
प्रबंधन की लापरवाही भी आई सामने, पता होने के बावजूद भी यथार्थ को अकेला छोड़ा...
independent election for Chhattisgarh mayor and president: रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। बैठक में नगरीय निकाय चुनाव पर मंथन हुआ जिसके बाद निर्णय लिया गया हैं कि आने वाले दिनों में स्थानीय चुनाव में महापौर, नगरपालिका और नगरपंचायत अध्यक्ष का चुनाव पार्षद नहीं करेंगे। पूर्व की भांति अध्यक्ष पद के लिए स्वतंत्र चुनाव कराये जायेंगे।
independent election for Chhattisgarh mayor and president
रायपुर : Today News and Live Updates 2 December 2024 : छत्तीसगढ़ में आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई, जो कि नवा रायपुर महानदी भवन मंत्रालय में दोपहर तीन बजे से शुरू हो गई है। इस बैठक में साय कैबिनेट ने कई अहम फैसलों पर मुहर लग सकती है।
नई दिल्लीः तो चलिए अब नजर डालते हैं आज की बड़ी खबरों पर…
Today News and Live Updates 2 December 2024 : नई दिल्ली। देश में एक बार फिर किसानों ने अपनी मांगों को लेकर हल्ला बोल दिया है। किसानों के दिल्ली कूच के एलान के साथ ही बॉर्डरों पर भारी संख्या में पुलिस बल और आरएएफ टीम को तैनात किया गया है। सभी किसान महामाया फ्लाइओवर के एकजुट हो गए हैं। जगह जगह बैरिकेटिंग की गई है। वहीं गाजियाबाद के यूपी गेट पर भी पुलिस तैनात है। बता दें कि हजारों किसान दिल्ली कूच पर अड़े हुए हैं। नोएडा और दिल्ली के बीच किसानों ने आंदोलन छेड़ दिया है।
#WATCH | Uttar Pradesh | Farmers under different farmer organisations protest near Dalit Prerna Sthal in Noida as they are not allowed to enter Delhi pic.twitter.com/JMVaeYp872
AAP में शामिल हुए अवध ओझा:अवध ओझा AAP पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और AAP नेता मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। AAP में शामिल होने के बाद अवध ओझा ने कहा, “मैं अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे राजनीति में आकर शिक्षा के लिए काम करने का अवसर दिया। शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जो परिवार समाज और राष्ट्र की आत्मा है। जितने भी देश दुनिया में महान हुए उनकी पृष्ठभूमि में कहीं ना कहीं शिक्षा का योगदान रहा। आज मैं अपनी राजनीतिक पारी की शुरूआत पर एक बात साझा करना चाहता हूं कि राजनीति में आकर शिक्षा का विकास मेरा सर्वोत्तम उद्देश्य है। दिल्ली के सरकारी स्कूल में 12वीं का रिजल्ट 97% है। 2015 में सरकारी स्कूल के केवल 15 बच्चों ने IIT-JEE MAINS क्वालीफाई किया था, इस बार 783 रहा। मेरा हमेशा नारा है कि शिक्षा शेरनी का दूध है जो पीएगा वो दहाड़ेगा।”
#WATCH AAP में शामिल होने के बाद अवध ओझा ने कहा, “मैं अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे राजनीति में आकर शिक्षा के लिए काम करने का अवसर दिया। शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जो परिवार समाज और राष्ट्र की आत्मा है। जितने भी देश दुनिया में महान हुए उनकी… https://t.co/mihvimJYFRpic.twitter.com/ShjJdZpkWf
किसानों का दिल्ली कूचःToday News and Live Updates 2 December 2024 संयुक्त किसान मोर्चा ने सोमवार को दिल्ली कूच का एलान किया है। किसान दिल्ली कूच से पहले महामाया फ्लाईओवर के पास दोपहर 12 बजे से जुटना शुरू होंगे। किसान ट्रैक्टर भी लाएंगे। पुलिस की कोशिश किसानों को रोकने की होगी। ऐसे में एक्सप्रेस-वे, महामाया फ्लाईओवर के आस-पास व डीएनडी, चिल्ला बॉर्डर के रास्तों से आवागमन आसान नहीं रहने वाला है। पिछली बार भी किसान जब दिल्ली कूच के लिए जुटे थे तब काफीदेर तक यहां आस-पास की ट्रैफिक व्यवस्था कई घंटे पटरी से उतरी रही थी। ट्रैफिक पुलिस ने किसानों के दिल्ली कूच को लेकर डायवर्जन प्लान तैयार किया है। अधिकारियों ने बताया कि जरूरत के हिसाब से डायवर्जन प्रभावी किया जाएगा।
महाराष्ट्र में नए CM के नाम का ऐलान आज: महाराष्ट्र में आज नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो सकता है। कार्यवाहक CM एकनाथ शिंदे ने शनिवार को कहा कि महायुति में कोई मतभेद नहीं है। CM पर फैसला पीएम मोदी और अमित शाह लेंगे। 2 दिसंबर को महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री तय होगा। सूत्रों के मुताबिक 3 दिसंबर को भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। दिल्ली से दो ऑब्जर्वर मुंबई आएंगे और विधायकों से चर्चा के बाद आधिकारिक रूप से CM फेस अनाउंस करेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने शनिवार को कहा कि नई सरकार का शपथ ग्रहण 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में होगा। प्रधानमंत्री मोदी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
हिंसा में शामिल 400 लोगों की पहचानःToday News and Live Updates 2 December 2024 शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हुई हिंसा की पड़ताल के लिए गठित न्यायिक आयोग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। तीन सदस्यीय आयोग के दो सदस्य रविवार को संभल पहुंचे और हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर अफसरों से जानकारी ली। आयोग की टीम जामा मस्जिद भी गई और मस्जिद कमेटी के सदस्यों से मुलाकात की। इस बीच, मंडल आयुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि हिंसा के जिम्मेदारों के खिलाफ सबूत जुटाए जा रहे हैं। अब तक 400 लोगों की पहचान हो चुकी है।
गाजा में सहायता सामग्री की आपूर्ति रुकीः फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी ने गाजा की मुख्य कार्गो क्रासिंग से राहत सामग्री की आपूर्ति रोकने का एलान किया है। यूएन एजेंसी ने कहा कि उसने यह कदम सशस्त्र लोगों की तरफ से हाल में सहायता समाग्री की लूटपाट के बाद उठाया है। एजेंसी ने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था के ध्वस्त होने के लिए इस्राइल को जिम्मेदार ठहराया। इसके साथ ही खंडहर में तब्दील हो चुके गाजा में मानवीय संकट गहरा गया है और यहां करीब 18 लाख लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं। बता दें कि यूएन अपनी रिपोर्ट में पहले ही कह चुका है कि इस्राइली हमले में फिलिस्तीनियों की 70 फीसदी खेती नष्ट हो गई है और आजीविका का संकट लगातार गहरा हो रहा है। सर्द रातों में तंबुओं के नीचे गुजारा करने वाले हजारों लोगों के सामने खाने-पीने की विकट समस्या पैदा हो गई है, जो अंतरराष्ट्रीय मदद की उम्मीद लगाए बैठे थे। विशेषज्ञ पहले ही गाजा के उत्तरी भाग में अकाल की चेतावनी दे चुके हैं। केरेम शालोम क्रॉसिंग की ओर गाजा जाने वाला रास्ता बहुत खतरनाक हो चुका है।
मौसम का हालः चक्रवाती तूफान फेंगल का दक्षिण भारत में बड़ा असर दिखा है। आज केरल में चार जिलों में आज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने केरल के मलाप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड और कन्नूर जिलों में सोमवार को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में भी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश के काकीनाडा और अन्य जिलों के साथ-साथ दक्षिण तटीय क्षेत्र के नेल्लोर में भी भारी वर्षा का पूर्वानुमान है । अगले 24 घंटों में रायलसीमा के कई इलाकों में भी भारी वर्षा होने की संभावना है।
भोपाल शादी कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का खुलासा...
भोपाल
शादी कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का खुलासा...
भोपाल सायबर क्राइम ब्रांच की टीम ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के कॉल सेंटर के मैनेजर को किया गिरफ्तार..
फर्जी मेट्रोमोनियल वेबसाईट और कॉल सेंटर तैयार कर लोगों के साथ शादी कराने के नाम पर धोखाधड़ी की वारदात को दिया जाता था अंजाम..
आरोपी ने इण्डियन रॉयल मैट्रिमनी, सर्च रिश्ते, ड्रीम पार्टनर इण्डिया, 7 फेरे मैट्रिमनी, संगम विवाह और माय शादी प्लानर नाम से तैयार की फर्जी मैट्रिमोनियल वेबसाईट...
अलीगढ़, बनारस, और बिलासपुर छत्तीसगढ़ में किया जा रहा था कॉल सेंटर का संचालन...
अब तक लगभग 500 लोगों के साथ कर चुके हैं ठगी...
कई राज्यों में देते थे ठगी को अंजाम
ये आरोपी लोगों के साथ करते थे कम-कम रूपये की ठगी, ताकि लोग पुलिस में शिकायत न करें...
02 Dec 2024 09:39 PM (IST)
रायपुर- नारायणपुर एकलव्य आवासीय विद्यालय का हाल बेहाल
रायपुर-
नारायणपुर एकलव्य आवासीय विद्यालय का हाल बेहाल
कांग्रेस ने गठित किया 7 सदस्यीय जांच दल
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बनाया जांच दल
विधायक मोहन मरकाम होंगे जांच दल के संयोजक
जांच दल के 4 विधायक, 2 पूर्व विधायक शामिल
आवासीय विद्यालय में शौचालय में रहने को मजबूर हैं छात्र
छात्राओें के बाथरूम के पास लगे हैं CCTV कैमरे
02 Dec 2024 09:39 PM (IST)
धमतरी- नारायणपुर एकलव्य आवासीय विद्यालय का हाल बेहाल
धमतरी-
नारायणपुर एकलव्य आवासीय विद्यालय का हाल बेहाल
PCC चीफ दीपक बैज ने कहा-
सरकार के सभी विभागों में है अव्यवस्था
विभाग पूरी तरह ध्वस्त है,मंत्री अपना विभाग संभाल नहीं पा रहा है
मुख्यमंत्री से सरकार संभल नहीं रही और अतिरिक्त प्रभार ढो रहे है
आश्रम छात्रावासों में लगातार घट रही है
बीजेपी सरकार का पुराना इतिहास रहा है
इस घटना को लेकर कांग्रेस कड़ा कदम उठाएगी
02 Dec 2024 09:03 PM (IST)
ब्रेकिंग नशीली दवा को लेकर ड्रग्स विभाग की बड़ी कार्रवाई
ब्रेकिंग
नशीली दवा को लेकर ड्रग्स विभाग की बड़ी कार्रवाई
रायपुर की मेडिकल दुकानों पर विभाग की टीम ने दी दबिश
बिना प्रिस्क्रिप्शन नशीली दवा बेचते मिले संचालक
कई दुकानों पर ऐसी दवा की खरीद बिक्री के रिकॉर्ड नहीं
आधे दर्जन दुकानों के खिलाफ विभाग ने की कार्रवाई
02 Dec 2024 08:33 PM (IST)
पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू ने कहा प्रत्यक्ष चुनाव से स्पष्ट होता है बीजेपी घबराई हुई है
पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू ने कहा
प्रत्यक्ष चुनाव से स्पष्ट होता है बीजेपी घबराई हुई है
भाजपा निकाय चुनाव मोदी के नाम से लड़ने वाली है
1 साल में भाजपा सरकार शहरी क्षेत्र में कुछ नहीं किया
निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत तय है
02 Dec 2024 08:09 PM (IST)
ग्वालियर- आयुर्वैदिक डॉक्टर को ठगो ने किया 2 दिन तक डिजिटल अरेस्ट
ग्वालियर-
आयुर्वैदिक डॉक्टर को ठगो ने किया 2 दिन तक डिजिटल अरेस्ट
डिजिटल अरेस्ट कर ठग बना पुलिस ऑफिसर
2 आपराधिक मामले दर्ज होने का झांसा देकर ठगे 21 लाख रुपए
साइबर क्राइम पुलिस ने किया मामला दर्ज
02 Dec 2024 07:39 PM (IST)
कवर्धा- B.A की छात्रा ने की आत्महत्या
कवर्धा-
B.A की छात्रा ने की आत्महत्या
किराए के मकान में लगाई फांसी
3 सहेलियों के साथ रहती थी मृतिका
आत्महत्या का कारण अज्ञात
कोतवाली पुलिस जांच में जुटी
02 Dec 2024 07:19 PM (IST)
कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा
कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा
भाजपा को संविधान पर भरोसा नहीं है
भाजपा अप्रत्यक्ष चुनाव पर भरोसा नहीं कर रही है
हम प्रत्यक्ष चुनाव में जाने के लिए पूरी तरह तैयारहैं
भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदेश में माहौल बना हुआ है
02 Dec 2024 07:19 PM (IST)
मुरैना - अनियंत्रित होकर स्कूल वाहन पलटी
मुरैना -
अनियंत्रित होकर स्कूल वाहन पलटी
हादसे में 10 बच्चे गंभीर घायल, इलाज जारी
घटना के बाद ड्राइवर हुआ फरार
कोल्हूडांडा गांव में संचालित है स्कूल
चिन्नौनी थाना क्षेत्र की घटना
02 Dec 2024 06:41 PM (IST)
पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू ने कहा
पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू ने कहा
नाम परिवर्तन से नहीं काम करके दिखाना होगा
भाजपा सरकार गौठानों को बंद कर दी है
किसान और गाय सब परेशान हो रहे हैं
02 Dec 2024 06:01 PM (IST)
जशपुर: ठंड के चलते स्कूलों के समय में बदला
जशपुर-
ठंड के चलते स्कूलों के समय में बदलाव
सुबह 10.30 से दोपहर 3.30 बजे तक किया गया समय
कलेक्टर ने जारी किया आदेश
02 Dec 2024 06:01 PM (IST)
कवर्धा: सरोधा डैम में फिर मिली बड़ी मछली
कवर्धा-
सरोधा डैम में फिर मिली बड़ी मछली
मछली का वजन 65 किलो
6 महीने पहले मिली थी 80 किलो की मछली
मछली को बाजार में बिक्री के लिए भेजा गया
02 Dec 2024 05:51 PM (IST)
रायपुर: फोन स्नेचिंग करने वाला शातिर चोर शहजादा अली उर्फ भिण्डी गिरफ्तार
राजधानी रायपुर में दोपहिया वाहन में घुम-घुम कर एक दर्जन मोबाईल फोन स्नेचिंग करने वाला शातिर चोर शहजादा अली उर्फ भिण्डी गिरफ्तार.... मोटर सायकल में घुम-घुम कर रायपुर के अलग - अलग स्थानों से अलग - अलग राहगीरों के हाथों से उड़ाया है 11 नग मोबाईल फोन.... आरोपी भिंडी के कब्जे से कुल 11 नग मोबाईल फोन एवं घटना में शामिल बाइक जप्त...जब्त सामान की कीमत करीब साढ़े 3 लाख रुपए....एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना खम्हारडीह पुलिस की संयुक्त टीम की कार्यवाही...
02 Dec 2024 05:37 PM (IST)
बिलासपुर- ट्यूशन टीचर ने छात्रा से की अश्लील हरकत
बिलासपुर-
ट्यूशन टीचर ने छात्रा से की अश्लील हरकत
आरोपी शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
परिजनों को बताने पर दी थी जान से मारने की धमकी
कोनी थाना पुलिस की कार्रवाई
02 Dec 2024 05:32 PM (IST)
एनसीपी प्रमुख अजित पवार मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना हुए
महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना हुए।
धार-
नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा शिक्षक
शिक्षक के खिलाफ लोगों ने की शिकायत
शासकीय स्कूल जलोद में पदस्थ है शिक्षक
शराबी शिक्षक का वीडियो वायरल
02 Dec 2024 05:18 PM (IST)
सूरजपुर- ग्रामीण पर भालू ने किया हमला
सूरजपुर-
ग्रामीण पर भालू ने किया हमला
हालत गंभीर, इलाज जारी
वन परिक्षेत्र खोड के बड़वारी गांव की घटना
02 Dec 2024 05:18 PM (IST)
रीवा- गौवंश तस्कर के खिलाफ NSA की कार्रवाई
रीवा-
गौवंश तस्कर के खिलाफ NSA की कार्रवाई
गौवंश तस्कर गुलबहार अली गिरफ्तार
आरोपी से कुल्हाड़ी, चाकू जब्त
गुढ़ थाना पुलिस की कार्रवाई
02 Dec 2024 04:45 PM (IST)
एकनाथ शिंदे और अजित पवार भाजपा के दोस्त नहीं बल्कि उनके गुलाम हैं : सांसद आनंद दुबे
वसेना (यूबीटी) सांसद आनंद दुबे ने कहा, "एकनाथ शिंदे और अजित पवार भाजपा के दोस्त नहीं बल्कि उनके गुलाम हैं। गुलामों को समझौता करना पड़ता है... आज महाराष्ट्र को पूर्णकालिक सरकार की जरूरत है लेकिन दुर्भाग्य से महाराष्ट्र की जनता के साथ लुका-छिपी का खेल खेला जा रहा है... हम मांग करेंगे कि राज्यपाल शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करें..."
#WATCH शिवसेना (यूबीटी) नेता आनंद दुबे ने कहा, "एकनाथ शिंदे और अजित पवार भाजपा के दोस्त नहीं बल्कि उनके गुलाम हैं। गुलामों को समझौता करना पड़ता है... आज महाराष्ट्र को पूर्णकालिक सरकार की जरूरत है लेकिन दुर्भाग्य से महाराष्ट्र की जनता के साथ लुका-छिपी का खेल खेला जा रहा है... हम… pic.twitter.com/XLa3OxGnKX
जशपुर-
दुष्कर्म का फरार आरोपी गिरफ्तार
विधवा महिला से 8 महीनों तक किया था दुष्कर्म
गर्भवती होने पर आरोपी ने कराया था गर्भपात
आरोपी झारसुगुड़ा ओडिशा से गिरफ्तार
फरसाबहार थाना पुलिस की कार्रवाई
02 Dec 2024 04:16 PM (IST)
विदिशा- पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार, 42 चोरियों को दिया था अंजाम
विदिशा-
पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार
4 जिलों में दिया था चोरियों को अंजाम
चोर ने कबूली 42 चोरियां
3 लाख रु के सोने-चांदी के आभूषण जब्त
सिविल लाइन पुलिस ने किया खुलासा
02 Dec 2024 04:09 PM (IST)
जगदलपुर : बस्तर में मलेरिया का कहर, 3 नवजात बच्चों की मौत
जगदलपुर
बस्तर में मलेरिया का कहर
3 नवजात बच्चों की मौत
सेरेब्रल मलेरिया से मौत
इलाज के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज किए गए रहे रेफर उपचार के दौरान मौत
2 दंतेवाड़ा जबकि 1 बीजापुर की रहने वाली है मृतक बच्चे
उम्र क्रमश 3 महीने , 2 साल, 4 साल
02 Dec 2024 04:07 PM (IST)
बांग्लादेश सरकार एक कट्टरपंथी सरकार है : सुवेंदू अधिकारी
उत्तर 24 परगना: पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदू अधिकारी ने कहा, "यह (बांग्लादेश सरकार) एक कट्टरपंथी सरकार है, एक चरमपंथी सरकार है और एक हिंदू विरोधी सरकार है। वे मंदिरों को नष्ट करने और हिंदू साधु-संतों को अवैध रूप से हिरासत में रखने की कोशिश कर रहे हैं।"
#WATCH उत्तर 24 परगना: पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदू अधिकारी ने कहा, "यह (बांग्लादेश सरकार) एक कट्टरपंथी सरकार है, एक चरमपंथी सरकार है और एक हिंदू विरोधी सरकार है। वे मंदिरों को नष्ट करने और हिंदू साधु-संतों को अवैध रूप से हिरासत में रखने की कोशिश कर रहे हैं।" https://t.co/gYbxXff6S3pic.twitter.com/4uUjLNrQKN
सूरजपुर-
किसान के बाड़ी में लगी आग, कारण अज्ञात
धान, पैरा सहित ट्रैक्टर जलकर खाक
फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
रामानुजनगर थाना क्षेत्र के पास्ता गांव की घटना
02 Dec 2024 03:51 PM (IST)
गो अभ्यारण्य की जगह गोधाम होगा नाम, 35 रुपए प्रति गाय अब सरकार से मिलेगा अनुदान : सीएम विष्णु देव साय
ब्रेकिंग,
सीएम विष्णु देव साय की घोषणा ,
गो अभ्यारण्य की जगह गोधाम होगा नाम
35 रुपए प्रति गाय अब सरकार से मिलेगा अनुदान
पहले प्रति गाय 25रुपए मिलता था अनुदान
गाय अनमोल प्राणी, मल मूत्र से लेकर हर चीज उपयोगी,
विश्व में मनुष्य के लिए इतना उपयोगी कोई प्राणी नही
सनातन के बीच जागरूकता की जरूरत
अमूल की तर्ज पर देवभोग को मजबूत किया जाएगा
02 Dec 2024 03:32 PM (IST)
कवर्धा में 120 एकड़ जमीन पर गौ अभयारण्य बनने वाला है : उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
रायपुर : प्रदेश के गृहमंत्री और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का बयान
हमे झारखंड में कही भी रास्ते में गाय बैठे नही मिली
छग में गाय का स्थान हमारे घर से खत्म क्यों हो रहा
कवर्धा में 120 एकड़ जमीन पर गौ अभयारण्य बनने वाला है
हर जिले में गोवंश तस्करी रोकने पुलिस नोडल अधिकारी नियुक्त है
जल्द गौसेवा आयोग के साथ इनकी बैठक कराई जाएगी
गौवंश तस्करो के 100 से अधिक गाड़ी राजसात हो चुकी है
इनकी संपत्ति भी राजसात की जाएगी
02 Dec 2024 02:57 PM (IST)
रायपुर- राजीव मितान क्लब पर बोले भूपेश बघेल
रायपुर-
राजीव मितान क्लब पर बोले भूपेश बघेल
सरकार ने राजीव मितान क्लब क्यों भंग किए
शासकीय तौर पर हमने बनाया था
युवा मितान क्लब के युवाओं में आक्रोश है
कांग्रेस ने मुझे बहुत सम्मान दिया है
भाजपा के भीतर भारी असंतोष हैं
सारे वरिष्ठ भाजपा नेताओं को बाहर कर दिया है
सारे वरिष्ठ भाजपा नेता खाली बैठे हैं
भाजपा अपने वरिष्ठ नेताओं की चिंता करें
संतोष पांडे के दुकान वाले बयान पर बोले भूपेश
भाजपा की सोच है दुकान चलाना
हमारा काम है सेवा करना
02 Dec 2024 02:57 PM (IST)
BJP ने महाराष्ट्र के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए
दिल्ली-
BJP ने महाराष्ट्र के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए
निर्मला सीतारमण और विजय रुपाणी पर्यवेक्षक बनाए गए
02 Dec 2024 02:55 PM (IST)
उज्जैन- फिल्म अभिनेता सोनू सूद पहुंचे महाकालेश्वर मंदिर
उज्जैन-
फिल्म अभिनेता सोनू सूद पहुंचे महाकालेश्वर मंदिर
गर्भ गृह की चौखट से किए बाबा महाकाल के दर्शन
नंदी मंडपम में बैठकर किया बाबा महाकाल का ध्यान
02 Dec 2024 02:32 PM (IST)
बालाघाट- किसानों ने खरीदी केन्द्रो में शुरू किया धरना प्रदर्शन
बालाघाट-
किसानों ने खरीदी केन्द्रो में शुरू किया धरना प्रदर्शन
धान का समर्थन मूल्य 3100 रूपए देने की उठाई मांग
किसानो के धरना प्रदर्शन से उपार्जन केंद्रों पर धान खरीदी होगी प्रभावित
02 Dec 2024 02:23 PM (IST)
बुरहानपुर- 9 माह की मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़ की घटना
बुरहानपुर-
9 माह की मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़ की घटना
बच्ची को सुनसान इलाके में लेकर गया था युवक
ग्रामीणों को युवक पकड़कर पुलिस के हवाले किया
पुलिस ने आरोपी को किया गिफ्तार
शाहपुर थाना क्षेत्र का मामला
02 Dec 2024 02:23 PM (IST)
नोएडा- किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन
नोएडा-
किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन
दिल्ली की ओर मार्च करते हुए प्रदर्शन
किसान दलित प्रेरणा स्थल पर पुलिस बैरिकेड्स पर चढ़ गए
02 Dec 2024 02:10 PM (IST)
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का हमीरपुर दौरा
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का हमीरपुर दौरा,
4 दिसंबर को हमीरपुर पहुंचेंगे केशव प्रसाद मौर्य,
दोपहर 12 बजे राठ कस्बे के स्वामी ब्रम्हानंद डिग्री कालेज परिसर में उतरेगा डिप्टी सीएम का हैलीपेड,
स्वामी ब्रम्हानंद महाराज की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेगें डिप्टी सीएम,
राठ विधायिका मनीषा अनुरागी के यहां श्रदांजलि सभा में शामिल होगें केशव प्रसाद मौर्य,
मुख्यालय पहुंचकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे डिप्टी सीएम,
विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे केशव प्रसाद मौर्य,
शाम 4 बजे के आसपास लखनऊ के लिए रवाना होंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य....।।
02 Dec 2024 02:03 PM (IST)
इंदौर पहुंचे अभिनेता सोनू सूद, अपनी फिल्म के प्रमोशन की करेंगे शुरुआत
इंदौर पहुंचे अभिनेता सोनू सूद
10 जनवरी 2025 को रिलीज होगी फिल्म फ़तेह
अपनी फिल्म के प्रमोशन की करेंगे शुरुआत
महाकाल बाबा के दर्शन के साथ प्रमोशन शुरू करेंगे सोनू
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की यात्रा को लेकर बोले सोनू सूद
मुझे उनकी यात्रा की जानकारी नहीं
लेकिन मुझे गर्व है कि मैं एक हिन्दू हूँ
लेकिन देश में रहने वाले हर धर्म के लोगों का सम्मान करना चाहिए
बागेश्वर धाम को मिली धमकी को भी लेकर बोले अभिनेता सोनू
एक देश में रहने वालों को इस तरह की हरकतें नहीं करना चाहिए
बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार की निंदा करते हुए बोले
हमारे देश के हिन्दुओं को उनका साथ देना चाहिए
इस तरह के अत्याचारों के खिलाफ आवाज़ उठाना चाहिए
02 Dec 2024 01:37 PM (IST)
किसानों को जो दिक्कत आ रही है उसकी लड़ाई लड़ेंगे-दीपक बैज
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का बयान
धान खरीदी केंद्रों में जाएगी कांग्रेस पर बोले-
छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए और उनके हक की लड़ाई के लिए कल से थान खरीदी केंद्र में जाएंगे..
धान खरीदी केंद्रों में 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान नहीं खरीद रहे हैं..
समर्थन मूल्य में धान खरीदी नहीं हो रही है..
धान का रख रखाव था ठीक से नहीं हो रहा है..
इसलिए प्रदेश के सभी जिलों में वरिष्ठ नेताओं के साथ खरीदी केंद्र में चलो अभियान की शुरूआत किया गया है..
वहां पर किसानों से चर्चा की जाएगी..
किसानों को जो दिक्कत आ रही है उसकी लड़ाई लड़ेंगे..
02 Dec 2024 01:36 PM (IST)
प्रदर्शनकारी किसान दलित प्रेरणा स्थल पर पुलिस बैरिकेड्स पर चढ़ गए
नोएडा, यूपी | अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली की ओर मार्च करते हुए प्रदर्शनकारी किसान दलित प्रेरणा स्थल पर पुलिस बैरिकेड्स पर चढ़ गए....
#WATCH | Noida, UP | Protesting farmers climb over police barricades at Dalit Prerna Sthal as they march towards Delhi over their various demands pic.twitter.com/39xs9Zx5mn
खरगोन-
खेत में अज्ञात महिला का मिला कंकाल
मौके से साड़ी, स्वेटर, थैला और बच्चों के नए कपड़े मिले
10-15 दिन पुराना बताया जा रहा कंकाल
कुत्तों ने कंकाल को किया क्षत विक्षिप्त
मौके पर पहुंची भगवानपुरा पुलिस टीम
भगवानपुरा थाना क्षेत्र के नागरखेड़ी गांव की घटना
02 Dec 2024 01:28 PM (IST)
जबलपुर-पुलिस ने 3 गांजा तस्कर किए गिरफ्तार
जबलपुर-पुलिस ने 3 गांजा तस्कर किए गिरफ्तार
तस्करों से 22 किलो 421 ग्राम गांजा बरामद
जप्त गांजे की कीमत 4 लाख 59 हजार रुपए
मदन महल,बरगी थाना और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्यवाई
02 Dec 2024 01:27 PM (IST)
नारायणपुर- शौचालय में रहकर छात्र कर रहे हैं पढ़ाई
नारायणपुर-
एकलव्य आवासीय विद्यालय का हाल बेहाल
शौचालय में रहकर छात्र कर रहे हैं पढ़ाई
छात्रावास में भी सुविधाएं नहीं
छात्राओं के बाथरुम के पास लगा दिया CCTV
छात्र-छात्राओं को हॉस्टल से निकलने नहीं दिया जा रहा
आम आदमी पार्टी ने की जिला प्रशासन से शिकायत
02 Dec 2024 01:20 PM (IST)
भूपेश बघेल ने राजीव युवा मितान क्लब की बैठक ली
भूपेश बघेल ने राजीव युवा मितान क्लब की बैठक ली
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नेता आपस में लड़ रहे है
कांग्रेस नेता अपना अस्तित्व बचाने संघर्ष कर रहे है
कांग्रेसियों में मारपीट और लड़ाई झगड़ा हो रहा है
02 Dec 2024 01:20 PM (IST)
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से उनके कार्यालय में मुलाकात की
दिल्ली: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से उनके कार्यालय में मुलाकात की।
दिल्ली: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से उनके कार्यालय में मुलाकात की। pic.twitter.com/vFUPYTQQdl
पुलिस ने नोएडा में दलित प्रेरणा स्थल पर बैरिकेड्स लगा दिए
उत्तर प्रदेश: पुलिस ने नोएडा में दलित प्रेरणा स्थल पर बैरिकेड्स लगा दिए हैं, ताकि नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच सड़क को अवरुद्ध किया जा सके क्योंकि उत्तर प्रदेश के किसान आज से दिल्ली की ओर मार्च शुरू कर रहे हैं।
#WATCH उत्तर प्रदेश: पुलिस ने नोएडा में दलित प्रेरणा स्थल पर बैरिकेड्स लगा दिए हैं, ताकि नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच सड़क को अवरुद्ध किया जा सके क्योंकि उत्तर प्रदेश के किसान आज से दिल्ली की ओर मार्च शुरू कर रहे हैं। pic.twitter.com/TFILjwkKs6
सारंगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में चला प्रशासन का बुलडोजर
सारंगढ़-
सारंगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में चला प्रशासन का बुलडोजर
नया तालाब किनारे से अतिक्रमण हटाया गया
कुछ व्यापारियों ने किया था अवैध कब्जा
चार दुकानों को किया गया जमींदोज
SDM के मौजूदगी में की गई कार्रवाई
02 Dec 2024 12:49 PM (IST)
डीजीपी कैलाश मकवाना की पद संभालने के बाद पहली प्रेस कांफ्रेंस
भोपाल
डीजीपी कैलाश मकवाना की पद संभालने के बाद पहली प्रेस कांफ्रेंस
DGP कैलाश मकवाना का बयान---पुलिस अनुशासन और क़ानून का पालन प्राथमिकता
आगामी सिंहस्थ के लिए पुलिस की मजबूत तैयारी
साइबर अपराध चुनौती, जनता को जागरूक करना और पुलिस को इसके लिए तैयार करना प्राथमिकता
पुलिस को तकनीकी रूप से सुदृढ़ करना
जनता की सुनवाई हो शिकायतों पर पुलिस स्टेशन में त्वरित कार्रवाई हो, ट्रेफ़िक सुधार इन मुद्दों पर काम करेंगे
रोड एक्सीडेंट रोकने पर काम करेंगे
मर्डर से ज्यादा मौत सड़क हादसों में, इसमें किया जाएगा सुधार
02 Dec 2024 12:35 PM (IST)
PG कॉलेज में LLB के छात्रों का प्रदर्शन
अंबिकापुर-
PG कॉलेज में LLB के छात्रों का प्रदर्शन
छात्रों ने कॉलेज के गेट पर जड़ा ताला
परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट है सभी छात्र
दोबारा कॉपी चेक करने की कर रहे मांग
कॉलेज प्रशासन के खिलाफ कर रहे नारेबाजी
02 Dec 2024 12:22 PM (IST)
स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर पार कर रहे स्टॉपडेम
कवर्धा
स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर पार कर रहे स्टॉपडेम
नदी के तेज बहाव में कट गया स्टॉपडेम का एक हिस्सा
नदी पार करते छात्र-छात्राओं का वीडियो वायरल
पानी बहने,चोंट लगने का खतरा
भीगी कपड़े पहनकर स्कूल पहुंचते हैं बच्चे
02 Dec 2024 12:14 PM (IST)
लोकसभा की कार्यवाही 3 दिसंबर सुबह 11 बजे तक स्थगित
लोकसभा की कार्यवाही 3 दिसंबर सुबह 11 बजे तक स्थगित हुई।
02 Dec 2024 12:07 PM (IST)
आम आदमी पार्टी कार्यालय पहुंचे अवध ओझा
अवध ओझा AAP पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और AAP नेता मनीष सिसोदिया के साथ दिल्ली में आम आदमी पार्टी कार्यालय पहुंचे। उनके AAP में शामिल होने की संभावना है।
02 Dec 2024 12:01 PM (IST)
शूटिंग खिलाड़ी यथार्थ रघुवंशी सुसाइड मामला
भोपाल
शूटिंग खिलाड़ी यथार्थ रघुवंशी सुसाइड मामला
DCP प्रियंका शुक्ला का बयान
पिता को यथार्थ रघुवंशी ने बताया था उसके ऊपर चोरी का आरोप लगाया गया है
यथार्थ रघुवंशी के पिता ने ही शूटिंग प्रबंधन को बताया था पूरा मामला
मामले के बाद पिता अशोकनगर हो गए थे रवाना
यथार्थ अपने पिता, दोस्त और कजिन से लगातार कर रहा था बात
यथार्थ बार-बार कह रहा था मैंने नहीं की कोई चोरी मुझ पर झूठे आरोप लगाए गए
पुलिस को परिजनों बात करते हुए फोन से चैट भी मिले...
यथार्थ अपने परिजन से बात करते हुए बोल रहा था मैं आत्महत्या कर लूंगा...
पिता द्वारा प्रबंधन को जानकारी देने के बाद आरोप लगाने वाले खिलाड़ी और यथार्थ को आमने-सामने बिठाकर की थी प्रबंधन ने पूछताछ..
प्रबंधन की लापरवाही भी आई सामने, पता होने के बावजूद भी यथार्थ को अकेला छोड़ा...