Chhattisgarh cabinet meeting today. Source: IBC 24 file photo
रायपुरः CG Panchayat Election Latest News छत्तीसगढ़ में आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक होगी। दोपहर तीन बजे से यह बैठक महानदी भवन यानी मंत्रालय में होगी। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा होने के बाद मुहर लगने की संभावना है। बताया जा रहा है कि बैठक में धान खरीदी की व्यवस्था को लेकर चर्चा हो सकती है।
वहीं नक्सलवाद पुनर्वास नीति संशोधन पर भी फैसला लिया जा सकता है। इसके अलावा निकाय और पंचायत चुनाव को एक साथ कराने पर भी मंत्रिमंडल में चर्चा के बाद मुहर लग सकती है। वहीं कई अन्य प्रस्ताव को लेकर बैठक में चर्चा होने की संभावना बनी हुई है।
CG Panchayat Election Latest News 13 दिसंबर 2023 को छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार का गठन हुआ था। इसी दिन विष्णुदेव साय सीएम बने थे और विजय शर्मा, अरुण साव डिप्टी सीएम बने थे। सरकार का एक साल पूरा होने वाला है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार किसी बड़ी योजना का ऐलान कर सकती है।