Today News Live Update 26 October: सारंगढ़ पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया, भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन रैली में होंगे शामिल
Today News Live Update 26 October : Bhupesh Baghel worked for five years to distribute money
Today News Live Update 26 October: सारंगढ़। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया आज सारंगढ दौरे पर है। इस दौरान वे भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन रैली में शामिल होंगे। जिसके बाद खेलभाठा मैदान में आम सभा को कर रहे है। इस कार्यक्रम में ओपी चौधरी भी मौजूद है।
रायपुर। आमसभा में CM भूपेश बघेल ने कहा कि सरकारी अधिकारी-कर्मचारी भी जान लें। BJP आई तो OPS की जगह NPS लाएगी। हम ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ दे रहे हैं। मैंने 5 साल बटन दबाकर पैसा ट्रांसफर किया। अपनी योजनाओं से लोगों को राहत दी है। अब आपको 17 नवंबर को पंजा में बटन दबाना है। आगे उन्होंने कहा कि कुत्ते-बिल्ली से ज्यादा ED गली -गली घूम रही है। हम ED और IT से नहीं डरने वाले हैं।
रायपुर। असम CM हिमंत बिस्वा सरमा आज एक बार फिर छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। CM हिमंत बिश्व शर्मा रायपुर पहुंचे, आज वे महासमुंद, बिलासपुर और खैरागढ़ के दौरे पर रहेंगे। साथ ही तीनों जिलों में नामांकन रैली में शिरकत करेंगे ।
यहां देखें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
विशेष विमान से सुबह 10.20 बजे पहुंचेंगे रायपुर
11 बजे महासमुंद में जनसभा को करेंगे संबोधित
दोपहर 12:30 बजे महासमुंद से बिलासपुर के लिए होंगे रवाना
बिलासपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे हिमंत बिस्वा सरमा
दोपहर 3.20 बजे खैरागढ़ में जनसभा को करेंगे संबोधित

Facebook



