Vaishali Thakkar Suicide: वैशाली ठक्कर आत्म हत्या मामले के मुख्य आरोपी की बढ़ी रिमांड, पुलिस ने सबूत को लेकर खोले राज…जानें

Vaishali Thakkar Suicide: वैशाली ठक्कर आत्म हत्या मामले के मुख्य आरोपी की बढ़ी रिमांड, पुलिस ने सबूत को लेकर खोले राज…जानें

Vaishali Thakkar sucide case

Modified Date: November 29, 2022 / 10:48 am IST
Published Date: October 24, 2022 6:52 pm IST

Vaishali Thakkar Suicide: इंदौर- एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर आत्महत्या मामले के मुख्य आरोपी राहुल नलवानी को आज पुलिस ने कोर्ट में पेस किया है। जिसके बाद पुलिस को और अधिक दिनों तक आरोपी की हिरासत मिल गई हैं। राहुल नलवनी को आरेस्ट करने बाद 4 दिन तक रिमांड पर रखा गया था। जिसके बाद पुलिस ने दोबारा कोर्ट का रुख करते हुए रिमांड की तारीखे बढ़वा ली हैं। जानकारों की माने तो राहुल नलवानी घटना का मुख्य आरोपी है। जिसकी वजह से अभिनेत्री ने आत्महत्या कर हैं।

Read More: Kapil Sharma Viral Video: दीवाली के मौके पर कपिल शर्मा ने वाइफ गिन्नी संग किया ऐसा काम, लोगों ने कहा वंस मोर… वायरल हो रहा वीडियो

Vaishali Thakkar Suicide: आरोपी राहुल नलवानी को इंदौर पुलिस के नेताजी नगर पुलिस स्टेशन में रखा गया है। जहां आरोपी से पूछताछ की जाएगी। पुलिस की जानाकारी के मुता बिक अभी तक पुलिस ने बहोत से सबूत आरोपी के द्वारा उगलवाए हैं। जिनको लेकर पूरी टीम काम कर रही हैं। लेकिन उन बातोंं से आत्म हत्या तक बात नहीं सिद्ध हो रही हैं। जिसके कारण पुलिस ने आरोपियों और अधिक समय तक रिमांड पर रखने के लिए कहा हैं।

 ⁠

Read More: बॉलीवुड की बंगाली ब्यूटी रिया चक्रवर्ती के है इंस्टाग्राम पर मिलियन फॉलोअर्स, जानें क्या है राज 

Vaishali Thakkar Suicide: राहुल नलावानी और उसकी पत्नी का अभिनेत्री की सुसाइड नोट में जिक्र मिलता है। जिसमें राहुल के प्रताड़ित किए जाने की बात लिखी है। अभिनेत्री वेशाली ठक्कर के भाई के बयान के अनुसार राहुल ने अभिनेत्री की शादी तुड़वाई है। साथ ही साथ कभी किसी से शादी ना होने देने की धमकी भी दे रहा था। वैशाली के भाई ने बताया था, राहुल ने अभिनेत्री के मंगेतर को राहुल और अभिनेत्री की साथ की फोटो भेज कर गलत भावना पैदा करने की कोशिस की है।

  Read More: Solar Eclipse 2022: कल देश के इस शहर से शुरू होगा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण, देखने के समय बरतें ये सावधानियां 


लेखक के बारे में