Kapil Sharma Viral Video: दीवाली के मौके पर कपिल शर्मा ने वाइफ गिन्नी संग किया ऐसा काम, लोगों ने कहा वंस मोर… वायरल हो रहा वीडियो

kapil-sharma-viral-video-on-the-occasion-of-diwali-he-done-something which make shocking to all and people said once more दीवाली के मौके पर कपिल शर्मा ने वाइफ गिन्नी संग किया ऐसा काम, लोगों ने कहा वंस मोर

Kapil Sharma Viral Video: दीवाली के मौके पर कपिल शर्मा ने वाइफ गिन्नी संग किया ऐसा काम, लोगों ने कहा वंस मोर… वायरल हो रहा वीडियो

kapil sharma viral video

Modified Date: December 3, 2022 / 11:23 pm IST
Published Date: December 3, 2022 11:23 pm IST

Kapil Sharma Viral Video: दीवाली के मौके पर बॉलीवुड में सिलेब्रिटियों के जीवन में चार चांद लग गए हैं। कपिल शर्मा को तो आप जानते होंगे। जिनका शो सोनी टीवी पर आता हैं। दीवाली पार्टी मनाने पहुंचे कपिल शर्मा ने कुछ ऐसा किया कि चर्चा में आ गए हैं। उनकी करतूत का वीडियो भी वायरल हो रहा हैं। आपको बता दें कि कॉमेडी किंग कपिल शर्मा दीवाली की पार्टी अटेंड करने के लिए अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ गए हुए थे। पार्टी रुम  में इंटर करने से पहले ही कपिल को मीडिया ने घेर लिया जिसके बाद वे कपिल से पोज देने को कहने लगे। कपिल पोज देते हुए फोटो खिचवा रहे थे। लेकिन दीवाली की बधाई गिन्नी को देने वाली बात पे उन्हो गिन्नी को किस कर लिया। जो मीडिया के कैमेरे में रेकॉर्ड हो गया।

Read More: अब बदल जाएगा सर्च करने का अंदाज, Google ने Gmail पर जोड़े New features, यहां पर जानें इस इनोवेशन की पूरी डिटेल 

यहां देखें वीडियो

 ⁠

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

Kapil Sharma Viral Video कपिल के बधाई देने के शानदार तरीके को देख आस पास खड़े लोग वन्स मोच चिल्लाने लगे। जिसको सुनते ही कपिल शर्मा शरमा कर अंदर की ओर चले गए। कपिल ने पूरे देश को दीपावली की बधाई दी है। त्योहारी कुर्ते में कपिल गिन्नी को किस करते वक्त शरमा गए। वहीं गिन्नी अचानक होने वाली इस घटना पर आश्चर्य चकित रह गई। कपिल शर्मा एक जाने माने कॉमेडी कलाकार और एक्टर हैं।

Read More: IND vs PAK match : भारत-पाकिस्तान का आज फिर से होगा महामुकाबला!, रात 8 बजे से शुरू होगा मैच, No ball पर छिड़ी थी ‘रार’

 


लेखक के बारे में