Home » Breaking News » We have increased the job creation capacity by 250% in Karnataka since 2019: Home Minister Amit Shah
नई दिल्ली। पेगासस फ़ोन में नहीं राहुल गांधी के दिमाग़ में है। बार-बार झूठ बोलकर विदेशी मंचों का इस्तेमाल कर भारत को बदनाम करना राहुल गांधी की आदत बन चुकी है। आख़िर राहुल जी की ऐसी क्या मजबूरी थी, उनके फ़ोन में ऐसा क्या था कि पेगसास इश्यू पर उन्होंने अपना फ़ोन जमा नहीं करवाया?
कवर्धा अपडेट- गोंडवाना समाज का आंदोलन। पुलिस पर लाठी-पत्थरों से आंदोलनकारियों ने किया हमला। SP लाल उमेंद सिंह सहित कई पुलिसकर्मी घायल। मौके पर भारी पुलिस बल की तैनात। बैरिकेड्स लगाने पर पुलिस पर किया हमला। भोरमदेव थाना क्षे के हरमो गांव का मामला।
आप जब जेडीएस को वोट देते हो तो वो 25-30 सीट लेकर कांग्रेस के पास चली जाती है और कर्नाटक फिर से भ्रष्टाचारियों के हाथ में हो जाता है। UPA सरकार में कांग्रेस ने कर्नाटक में जितना खर्चा किया था उससे 9 गुना ज्यादा हमारी सरकार ने 8 साल में किया है: गृह मंत्री अमित शाह, बेंगलुरु ग्रामीण
हमने कर्नाटक में 2019 के बाद नौकरी देने की क्षमता में 250% की बढ़ोतरी की है। आपको तय करना है कि PFI को बैन करने वाली भाजपा को वोट देना है या आतंकवाद का साथ देने वाली कांग्रेस को वोट देना है: गृह मंत्री अमित शाह, बेंगलुरु ग्रामीण
भोपाल- बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरू। बैठक पर बोले नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह। लाडली बहना योजना के कार्यक्रम को लेकर चर्चा होगी। 5 मार्च से शुरू हो रही लाडली बहना योजना। बजट जनता के हित को ध्यान में रखकर बनाया। अब कांग्रेस के पास कुछ कहने को नहीं बचा। इसलिए हंगामा करने की बात कह रही कांग्रेस।
रायपुर- पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का बयान। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने पूरे देश के संबंध में ये बात कही। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार आने के बाद नक्सली घटनाएं बढ़ी। नक्सलियों ने हमारे 4 कार्यकर्ताओं की हत्या की है।
रायपुर। इंद्रावती भवन में प्रदर्शन के दौरान मधुमक्खी का हमला। मधुमक्खी के काटने से करीब 2 दर्जन कर्मचारी घायल। 10 लोगों को इंद्रावती भवन के अस्पताल में कराना पड़ा इलाज। हमले के कारण सभा स्थल छोड़कर भागे सारे कर्मचारी। आज कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने रैली का किया था आह्वान।
अंबिकापुर। भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर का बयान। मैं 9 से ज्यादा राज्यों में भाजपा का प्रदेश प्रभारी रहा। कहीं हम चेहरे के साथ तो कहीं बिना चेहरे के चुनाव लड़े। बीजेपी 30 से 40 प्रतिशत चेहरे बदले जाएंगे, नए लोग आएंगे। हमारी सतत प्रक्रिया जिताऊ उम्मीदवार का चयन करेंगे।
NPP चीफ कॉनराड संगमा 7 मार्च को दूसरी बार मेघालय के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके पहले संगमा ने शुक्रवार को मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की और पूर्वोत्तर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया। BJP प्रदेश अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी के मुताबिक इस समारोह में पीएम मोदी भी शामिल होंगे।
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ने के चलते दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें गुरुवार को अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी का इलाज चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट के सीनियर कंसल्टेंट की निगरानी में किया जा रहा है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
अंबिकापुर
भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर का बयान
मैं 9 से ज्यादा राज्यों में भाजपा का प्रदेश प्रभारी रहा
कहीं हम चेहरे के साथ तो कहीं बिना चेहरे के चुनाव लड़े
बीजेपी 30 से 40 प्रतिशत चेहरे बदले जाएंगे, नए लोग आएंगे
हमारी सतत प्रक्रिया जिताऊ उम्मीदवार का चयन करेंगे
रायपुर- विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही
CM भूपेश बघेल ने 9-9 सदस्यों का प्रस्ताव सदन पटल पर रखा
लोक लेखा समिति के लिए प्रस्ताव सदन पटल पर रखा
ST-SC पिछड़े वर्ग के कल्याण के संबंध में प्रस्ताव रखा
चुनाव की स्थिति में 14 मार्च नामांकन जमा होगा
16 मार्च को नाम वापसी, 20 मार्च को निर्वाचन होगा
छिंदवाड़ा- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बयान
चौरई विस क्षेत्र के चांद में आयोजित कार्यक्रम में कहा
शिव बारात लालगांव में नहीं निकलेगी तो क्या पाकिस्तान में निकलेगी
हमने कभी उनके ताजिए पर पत्थर नहीं फेंका
भोपाल-
कांग्रेस विधायक जीतू पटवरी का बयान
मैंने जो कहा वह पार्टी की लाइन है, पार्टी के वक्तव्य थे
विधानसभा अध्यक्ष ने जो किया वह शपथ के खिलाफ था
13 या 14 मार्च को बड़ा आंदोलन करेंगे
जिसे लेकर पार्टी रणनीति तैयार करेंगी
सीएम शिवराज और नरोत्तम मिश्रा की आपसी लड़ाई है
इसी लड़ाई के चलते सदन नहीं चलने दिया गया
इनकी आपसी लड़ाई में अध्यक्ष मोहरा बन रहे है
भोपाल
CM शिवराज ने ट्वीट कर जन्मदिन नही मनाने की दी जानकारी
जन्मदिन किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दिन होता है
लेकिन यह महत्वपूर्ण दिन महत्वपूर्ण कामों में ही लगे
सरकार के काम में लगे, जनता की सेवा में लगे
इसलिए मैंने फैसला किया है कि मैं अपना जन्मदिन नहीं मनाऊंगा CM
रायपुर
कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का आंदोलन
नवा रायपुर इंद्रावती भवन से निकाली रैली
कर्मचारी अधिकारियों ने मंत्रालय तक निकाली पैदल रैली
4 सूत्री मांग को लेकर कर रहे हैं आंदोलन
पूरे प्रदेश के जिला और ब्लाक मुख्यालयों में भी किया जा रहा प्रदर्शन
पिंगुआ कमेटी की अनुशंसा लागू करने की मांग
आगर मालवा-
ग्रामीण हुए फूड पॉइज़निंग के हुए शिकार
लटूरी के ग्रामीण हुए फूड पॉइज़निंग के हुए शिकार
तेरहवी का खाना खा कर हुए फूड पॉइज़निंग के हुए शिकार
180 से अधिक ग्रामीण फूड पॉइज़निंग के हुए शिकार
स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची मौके पर
बीमारों में बच्चे व महिलाए भी शामिल
मध्य प्रदेश विधानसभा हंगामे के चलते 13 मार्च तक स्थगित कर दी गई। कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के निलंबन को लेकर कांग्रेस विधायाजको ने आज सदन में जमकर हंगामा करते हुए विधानसभा अधयकिश के खिलाफ ही अविश्वास जाता दिया। आज बजट सत्र के पांचवें दिन स्पीकर गिरीश गौतम के खिलाफ कांग्रेस ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया हालाँकि सही समय पर प्रस्ताव पेश नहीं किये जाने से इसे ग्रह नहीं किया गया।
भोपाल । कांग्रेस के विधायक और कार्यकर्ता पहुँचे विधायक जीतू पटवारी के बंगले
जीतू पटवारी के निलंबन को लेकर कांग्रेस में रोष
विधानसभा की कार्यवाही स्थगित होने से भी कार्यकर्ताअो में रोष
विधायक सज्जन सिंह वर्मा, कुणाल चौधरी,नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह,
कमलेश्वर पटेल,विजयलक्ष्मी साधौ मौजूद
खरगोन। पुराने हॉस्पिटल के जर्जर भवन में लगी आग
पास में डॉक्टर्स और अस्पताल के रहवासी क्वार्टर है
नगर पालिका की दमकलों ने आग पर पाया काबू
शहर के पुराने अस्पताल कैम्पस की घटना
आग लगने से कचरा और पुराने दरवाजे खिड़की जले
खरगोन कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना
रायपुर । भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने शून्यकाल में उठाया मुद्दा
अनुकंपा में बैठी महिलाओं का मुद्दा उठाया
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भी मुद्दा उठाया.
कहा-अनियमित कर्मचारियों को नियमति करने का वादा था
वादा नही हुआ पूरा, कर्मचारी आज आंदोलनरत है
हमने इस मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव लाया है
इस पर हो चर्चा होनी चाहिए
विपक्ष के विधायकों ने कहा
सरकार इनके मांगो पर सुध नही ले रही है
सरकार को उनकी बातों को सुनना चाहिए
जबलपुर । आप के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक का बयान
14 मार्च को मध्यप्रदेश में हुंकार भरेगें अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान
दिल्ली,पंजाब और गुजरात ने नतीजों से बौखलाई भाजपा
बौखलाहट के चलते सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को भेजा गया जेल
रायपुर । केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने कहा
नक्सल उन्मूलन के लिए सभी के साथ अच्छा कोआर्डिनेशन है
2014 के बाद छत्तीसगढ़ सहित देश के सभी जगहों में हिंसा में कमी आई है
नक्सली मुख्यधारा में लौट रहे
नक्सलवाद को लेकर हमने भी रणनीति बदली है
यह उजागर नहीं की जा सकती
हमारे PM, गृह मंत्री के नेतृत्व में नक्सलवाद पर अंकुश लगा है
और ये दिख भी रहा है
भोपाल । त्यौहारी सीजन में मिलावट खोरों के खिलाफ चलेगा विशेष अभियान
नकली दूध बनाने वालों के खिलाफ चलेगा विशेष अभियान
खाद्य आयुक्त डॉ सुदाम खाड़े ने सभी जिला कलेक्टरों को दिए निर्देश
सभी जिलों में मिलावट खोरों पर सख्ती के निर्देश
India News Today 03 March Live Update: CG budget session: हमने कर्नाटक में 2019 के बाद नौकरी देने की क्षमता में 250% की बढ़ोतरी की है। आपको तय करना है कि PFI को बैन करने वाली भाजपा को वोट देना है या आतंकवाद का साथ देने वाली कांग्रेस को वोट देना है: गृह मंत्री अमित शाह, बेंगलुरु ग्रामीण
हमने कर्नाटक में 2019 के बाद नौकरी देने की क्षमता में 250% की बढ़ोतरी की है। आपको तय करना है कि PFI को बैन करने वाली भाजपा को वोट देना है या आतंकवाद का साथ देने वाली कांग्रेस को वोट देना है: गृह मंत्री अमित शाह, बेंगलुरु ग्रामीण pic.twitter.com/Vy4wky0ZTM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2023
नई दिल्ली। पेगासस फ़ोन में नहीं राहुल गांधी के दिमाग़ में है। बार-बार झूठ बोलकर विदेशी मंचों का इस्तेमाल कर भारत को बदनाम करना राहुल गांधी की आदत बन चुकी है। आख़िर राहुल जी की ऐसी क्या मजबूरी थी, उनके फ़ोन में ऐसा क्या था कि पेगसास इश्यू पर उन्होंने अपना फ़ोन जमा नहीं करवाया?
कवर्धा अपडेट- गोंडवाना समाज का आंदोलन। पुलिस पर लाठी-पत्थरों से आंदोलनकारियों ने किया हमला। SP लाल उमेंद सिंह सहित कई पुलिसकर्मी घायल। मौके पर भारी पुलिस बल की तैनात। बैरिकेड्स लगाने पर पुलिस पर किया हमला। भोरमदेव थाना क्षे के हरमो गांव का मामला।
आप जब जेडीएस को वोट देते हो तो वो 25-30 सीट लेकर कांग्रेस के पास चली जाती है और कर्नाटक फिर से भ्रष्टाचारियों के हाथ में हो जाता है। UPA सरकार में कांग्रेस ने कर्नाटक में जितना खर्चा किया था उससे 9 गुना ज्यादा हमारी सरकार ने 8 साल में किया है: गृह मंत्री अमित शाह, बेंगलुरु ग्रामीण
हमने कर्नाटक में 2019 के बाद नौकरी देने की क्षमता में 250% की बढ़ोतरी की है। आपको तय करना है कि PFI को बैन करने वाली भाजपा को वोट देना है या आतंकवाद का साथ देने वाली कांग्रेस को वोट देना है: गृह मंत्री अमित शाह, बेंगलुरु ग्रामीण
भोपाल- बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरू। बैठक पर बोले नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह। लाडली बहना योजना के कार्यक्रम को लेकर चर्चा होगी। 5 मार्च से शुरू हो रही लाडली बहना योजना। बजट जनता के हित को ध्यान में रखकर बनाया। अब कांग्रेस के पास कुछ कहने को नहीं बचा। इसलिए हंगामा करने की बात कह रही कांग्रेस।
रायपुर- पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का बयान। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने पूरे देश के संबंध में ये बात कही। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार आने के बाद नक्सली घटनाएं बढ़ी। नक्सलियों ने हमारे 4 कार्यकर्ताओं की हत्या की है।
रायपुर। इंद्रावती भवन में प्रदर्शन के दौरान मधुमक्खी का हमला। मधुमक्खी के काटने से करीब 2 दर्जन कर्मचारी घायल। 10 लोगों को इंद्रावती भवन के अस्पताल में कराना पड़ा इलाज। हमले के कारण सभा स्थल छोड़कर भागे सारे कर्मचारी। आज कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने रैली का किया था आह्वान।
अंबिकापुर। भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर का बयान। मैं 9 से ज्यादा राज्यों में भाजपा का प्रदेश प्रभारी रहा। कहीं हम चेहरे के साथ तो कहीं बिना चेहरे के चुनाव लड़े। बीजेपी 30 से 40 प्रतिशत चेहरे बदले जाएंगे, नए लोग आएंगे। हमारी सतत प्रक्रिया जिताऊ उम्मीदवार का चयन करेंगे।
NPP चीफ कॉनराड संगमा 7 मार्च को दूसरी बार मेघालय के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके पहले संगमा ने शुक्रवार को मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की और पूर्वोत्तर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया। BJP प्रदेश अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी के मुताबिक इस समारोह में पीएम मोदी भी शामिल होंगे।
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ने के चलते दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें गुरुवार को अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी का इलाज चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट के सीनियर कंसल्टेंट की निगरानी में किया जा रहा है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
अंबिकापुर
भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर का बयान
मैं 9 से ज्यादा राज्यों में भाजपा का प्रदेश प्रभारी रहा
कहीं हम चेहरे के साथ तो कहीं बिना चेहरे के चुनाव लड़े
बीजेपी 30 से 40 प्रतिशत चेहरे बदले जाएंगे, नए लोग आएंगे
हमारी सतत प्रक्रिया जिताऊ उम्मीदवार का चयन करेंगे
रायपुर- विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही
CM भूपेश बघेल ने 9-9 सदस्यों का प्रस्ताव सदन पटल पर रखा
लोक लेखा समिति के लिए प्रस्ताव सदन पटल पर रखा
ST-SC पिछड़े वर्ग के कल्याण के संबंध में प्रस्ताव रखा
चुनाव की स्थिति में 14 मार्च नामांकन जमा होगा
16 मार्च को नाम वापसी, 20 मार्च को निर्वाचन होगा
छिंदवाड़ा- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बयान
चौरई विस क्षेत्र के चांद में आयोजित कार्यक्रम में कहा
शिव बारात लालगांव में नहीं निकलेगी तो क्या पाकिस्तान में निकलेगी
हमने कभी उनके ताजिए पर पत्थर नहीं फेंका
भोपाल-
कांग्रेस विधायक जीतू पटवरी का बयान
मैंने जो कहा वह पार्टी की लाइन है, पार्टी के वक्तव्य थे
विधानसभा अध्यक्ष ने जो किया वह शपथ के खिलाफ था
13 या 14 मार्च को बड़ा आंदोलन करेंगे
जिसे लेकर पार्टी रणनीति तैयार करेंगी
सीएम शिवराज और नरोत्तम मिश्रा की आपसी लड़ाई है
इसी लड़ाई के चलते सदन नहीं चलने दिया गया
इनकी आपसी लड़ाई में अध्यक्ष मोहरा बन रहे है
भोपाल
CM शिवराज ने ट्वीट कर जन्मदिन नही मनाने की दी जानकारी
जन्मदिन किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दिन होता है
लेकिन यह महत्वपूर्ण दिन महत्वपूर्ण कामों में ही लगे
सरकार के काम में लगे, जनता की सेवा में लगे
इसलिए मैंने फैसला किया है कि मैं अपना जन्मदिन नहीं मनाऊंगा CM
रायपुर
कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का आंदोलन
नवा रायपुर इंद्रावती भवन से निकाली रैली
कर्मचारी अधिकारियों ने मंत्रालय तक निकाली पैदल रैली
4 सूत्री मांग को लेकर कर रहे हैं आंदोलन
पूरे प्रदेश के जिला और ब्लाक मुख्यालयों में भी किया जा रहा प्रदर्शन
पिंगुआ कमेटी की अनुशंसा लागू करने की मांग
आगर मालवा-
ग्रामीण हुए फूड पॉइज़निंग के हुए शिकार
लटूरी के ग्रामीण हुए फूड पॉइज़निंग के हुए शिकार
तेरहवी का खाना खा कर हुए फूड पॉइज़निंग के हुए शिकार
180 से अधिक ग्रामीण फूड पॉइज़निंग के हुए शिकार
स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची मौके पर
बीमारों में बच्चे व महिलाए भी शामिल
मध्य प्रदेश विधानसभा हंगामे के चलते 13 मार्च तक स्थगित कर दी गई। कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के निलंबन को लेकर कांग्रेस विधायाजको ने आज सदन में जमकर हंगामा करते हुए विधानसभा अधयकिश के खिलाफ ही अविश्वास जाता दिया। आज बजट सत्र के पांचवें दिन स्पीकर गिरीश गौतम के खिलाफ कांग्रेस ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया हालाँकि सही समय पर प्रस्ताव पेश नहीं किये जाने से इसे ग्रह नहीं किया गया।
भोपाल । कांग्रेस के विधायक और कार्यकर्ता पहुँचे विधायक जीतू पटवारी के बंगले
जीतू पटवारी के निलंबन को लेकर कांग्रेस में रोष
विधानसभा की कार्यवाही स्थगित होने से भी कार्यकर्ताअो में रोष
विधायक सज्जन सिंह वर्मा, कुणाल चौधरी,नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह,
कमलेश्वर पटेल,विजयलक्ष्मी साधौ मौजूद
खरगोन। पुराने हॉस्पिटल के जर्जर भवन में लगी आग
पास में डॉक्टर्स और अस्पताल के रहवासी क्वार्टर है
नगर पालिका की दमकलों ने आग पर पाया काबू
शहर के पुराने अस्पताल कैम्पस की घटना
आग लगने से कचरा और पुराने दरवाजे खिड़की जले
खरगोन कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना
रायपुर । भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने शून्यकाल में उठाया मुद्दा
अनुकंपा में बैठी महिलाओं का मुद्दा उठाया
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भी मुद्दा उठाया.
कहा-अनियमित कर्मचारियों को नियमति करने का वादा था
वादा नही हुआ पूरा, कर्मचारी आज आंदोलनरत है
हमने इस मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव लाया है
इस पर हो चर्चा होनी चाहिए
विपक्ष के विधायकों ने कहा
सरकार इनके मांगो पर सुध नही ले रही है
सरकार को उनकी बातों को सुनना चाहिए
जबलपुर । आप के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक का बयान
14 मार्च को मध्यप्रदेश में हुंकार भरेगें अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान
दिल्ली,पंजाब और गुजरात ने नतीजों से बौखलाई भाजपा
बौखलाहट के चलते सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को भेजा गया जेल
रायपुर । केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने कहा
नक्सल उन्मूलन के लिए सभी के साथ अच्छा कोआर्डिनेशन है
2014 के बाद छत्तीसगढ़ सहित देश के सभी जगहों में हिंसा में कमी आई है
नक्सली मुख्यधारा में लौट रहे
नक्सलवाद को लेकर हमने भी रणनीति बदली है
यह उजागर नहीं की जा सकती
हमारे PM, गृह मंत्री के नेतृत्व में नक्सलवाद पर अंकुश लगा है
और ये दिख भी रहा है
भोपाल । त्यौहारी सीजन में मिलावट खोरों के खिलाफ चलेगा विशेष अभियान
नकली दूध बनाने वालों के खिलाफ चलेगा विशेष अभियान
खाद्य आयुक्त डॉ सुदाम खाड़े ने सभी जिला कलेक्टरों को दिए निर्देश
सभी जिलों में मिलावट खोरों पर सख्ती के निर्देश