नौकरी गई तो पुलिसकर्मी ने कर लिया युवक का अपहरण, ऐसे मामले में फंसाने की धमकी देकर ऐंठ लिए पैसे

नौकरी गई तो पुलिसकर्मी ने कर लिया युवक का अपहरण, ऐसे मामले में फंसाने की धमकी देकर ऐंठ लिए पैसे
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 pm IST
Published Date: July 26, 2022 4:04 pm IST

Policeman kidnapped young man : मुरैना- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से बर्खास्त आरक्षक द्वारा एक युवक का अपहरण करने का मामला सामने आया है। बर्खास्त आरक्षक ने पहले तो युवक का अपहरण किया और फिर स्मैक “नशीले पदार्थ” की तस्करी में फंसाने की धमकी दी और उसको धमकी देकर आरोपी ने अपने खाते में दस हजार रूपये जमा करवा लिए। वहीं पीड़ित ने पूरा मामला थाने में जाकर पुलिस को बताया जिसके बाद पुलिस ने शिकायत पर आरोपी बर्खास्त आरक्षक और उसके एक मित्र को गिरफ्तार किया है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Read more: भाजपा नेता ने फार्म हाउस को बना रखा था अय्याशी का अड्डा, संदिग्ध हाल में मिले थे युवक युवती, जारी हुए गैर जमानती वारंट

Policeman kidnapped young man : जानकारी अनुसार मुरैना जिले के गोपालपुरा का रहने वाले एक युवक ने बताया कि सोमवार की सुबह दो लोगों ने नकली पुलिस बनकर उसे पकड़ लिया और जबरन ही उसे एक कार में बैठाकर अज्ञात स्थान पर ले गए। बाद में दोनों लोगों के द्वारा मुझे धमकाया गया। कहा कि मुझे स्मैक तस्करी के केस में फंसा देंगे। वहीं बाद में दोनों ने पैसों की मांग की और मुझसे अपने खाते में दस हजार रूपये डलवा लिए। वहीं पुलिस की माने तो आरोपी आरक्षक को फर्जीवाड़े के केस मे पहले ही बर्खास्त किया जा चुका है। वहीं आरोपी अपना नाम बदलकर युवक को फंसाना चाह रहा था। हालांकि पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।

 ⁠

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

https://news.google.com/publications/CAAiEDmw7TrHss0psmg14kwgCkgqFAgKIhA5sO06x7LNKbJoNeJMIApI?hl=hi&gl=IN&ceid=IN:hi


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years