Jabalpur Fraud Case
जबलपुर: मामला जबलपुर की उस युवती की, जिसने अपने नाबालिग आशिक के साथ मिलकर बैंक में लाखों की हेराफेरी की। संजना गुप्ता नाम की युवती एक बैंक में क्रेडिट कार्ड बनाने का काम करती थी। संजना गुप्ता ने ग्राहकों के क्रेडिट कार्ड बनाने के साथ ही उनके आधार कार्ड और फोन नंबर अपने पास रख लिए, फिर उनके फर्जी साइन कर बैंक अकाउंट में हेराफेरी की।
Read More: सीएम भूपेश बघेल और 51 विधायकों के बीच तीन घंटे हुई चर्चा, जानिए बैठक में क्या हुआ
हैरानी की बात ये है कि ग्राहकों के फोन नंबर की जगह पर अपने बॉयफ्रेंड का फोन नंबर फीड कर दिया, फिर ऐप के जरिए लगभग 11 लाख खाते में ट्रांसफर कर लिए। अकाउंट से रकम कम होने पर ग्राहकों ने शिकायत दर्ज कराई। तब ये शातिर युवती बेनकाब हुई। पुलिस ने आरोपी संजना गुप्ता और उसके नाबालिग बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया।