Budget 2025 Expectations for Farmers: किसान सम्मान निधि के तहत 10000…किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 5 लाख, बजट 2025 में किसानों के लिए बड़ा ऐलान कर सकती है मोदी सरकार

Budget 2025 Expectations for Farmers : किसान सम्मान निधि के तहत 10000...किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 5 लाख, बजट 2025 में किसानों के लिए बड़ा ऐलान कर सकती है मोदी सरकार

Budget 2025 Expectations for Farmers: किसान सम्मान निधि के तहत 10000…किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 5 लाख, बजट 2025 में किसानों के लिए बड़ा ऐलान कर सकती है मोदी सरकार

Budget 2025 Expectations for Farmers: बजट 2025 में किसानों के लिए बड़ा ऐलान कर सकती है मोदी सरकार / IBC24 Customized

Modified Date: January 26, 2025 / 03:24 pm IST
Published Date: January 26, 2025 3:24 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 10000 रुपए हो सकती है किसान सम्मान निधि की राशि
  • बढ़ सकती है कि किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट
  • बजट 2025 से किसानों को क्या है उम्मीद?

नई दिल्ली: PM Kisan Samman Nidhi Will Hike 10000 आगामी दिनों में मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश करेगी। वित्त मंत्री के तौर निर्मला सीतारमण बजट 2025 पेश करेंगी। माना जा रहा है कि बजट 2025 में मोदी सरकार गांव,गरीब, किसान, सरकारी कर्मचारियों सहित सामान्य वर्ग को ध्यान में रखकर तैयार करेगी। लेकिन इस बीच उम्मीद जताई जा रही है कि भाजपा बजट 2025 में किसानों के लिए कई बड़े ऐलान कर सकती है। तो चलिए जानते हैं कि बजट 2025 को लेकर ​किसानों की क्या उम्मीदें हैं?

Read More: Raigarh Nagar Nigam BJP Candidate: रायगढ़ नगर निगम के लिए महापौर प्रत्याशी का ऐलान, जीवर्धन चौहान को मिला टिकट

10000 रुपए हो सकती है किसान सम्मान निधि की राशि

PM Kisan Samman Nidhi Will Hike 10000 बजट 2025 में मोदी सरकार किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के लिए बड़ा ऐलान कर सकती है। माना जा रहा है कि मोदी सरकार किसान सम्मान निधि की राशि में 6000 रुपए से बढ़ाकर 10000 रुपए कर सकती है। बता दें कि अब तक मोदी सरकार किसान सम्मान निधि के तहत 18 किस्त जारी कर चुकी है और 19वीं किस्त का किसानों को बेसब्री से इंतजार है।

 ⁠

Read More: Municipal Corporation BJP Candidate: जगदलपुर से संजय पांडे तो चिरमिरी से रामनरेश राय होंगे भाजपा के महापौर प्रत्याशी, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने किया ऐलान 

बढ़ सकती है कि किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट

माना जा रहा है कि 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट में किसानों को मोदी सरकार एक और बड़ी सौगात दे सकती है। अभी तक किसानों को क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 3 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता था, लेकिन माना जा रहा है कि इस बार के बजट में इसे 5 लाख रुपए तक किया जा सकता है।

बढ़ सकता है कृषि क्षेत्र का आवंटन

बजट को लेकर उम्मीद है कि सरकार कृषि क्षेत्र और इससे संबंधित गतिविधियों के लिए करीब 1.75 लाख करोड़ रुपए का आवंटन कर सकती है। यह पिछले साल के मुकाबले 15 परसेंट ज्यादा है। चालू वित्त वर्ष में यह राशि 1.52 ट्रिलियन रुपए है।

Read More: Republic Day 2025 : मुख्यमंत्री ने इंदौर तो राज्यपाल ने भोपाल में किया ध्वजारोहण, जानें किस नेता ने कहां फहराया तिरंगा

प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट की लिमिट में बढ़ोतरी संभव

सरकार का प्लान देश में कृषि उत्पादों की सप्लाई बढ़ाने के साथ-साथ इनके एक्सपोर्ट पर भी अधिक फोकस करने का है। सरकार एग्री प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट की लिमिट को 2030 तक 50 अरब डॉलर से बढ़ाकर 80 अरब डॉलर करना चाहती है।

उत्पादन क्षमता को बढ़ाने पर जोर

देश के किसानों को उम्मीद है कि बजट में बढ़ी राशि का उपयोग सरकार अनाजों के भंडारण, बीजों के डेवलपमेंट, सप्लाई के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने और साथ ही दाल, तिलहन, सब्जियों और डेयरी प्रोडक्ट्स की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने में कर सकती है।

Read More: Ambikapur Nagar Nigam BJP Candidate: अंबिकापुर नगर निगम के लिए भाजपा ने खेला बड़ा दांव, इस महिला नेत्री को बनाया महापौर प्रत्याशी

 

 

 

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"