Cabinet Secretary TV Somanathan Retirement: ये है पीएम मोदी के सबसे ‘ख़ास’ IAS अफसर.. कार्यकाल खत्म होने से पहले क्या मिलेगा एक्सटेंशन?.. जानें इनके बारें में

Cabinet Secretary TV Somanathan Retirement: टीवी सोमनाथन ने वित्त सचिव (Finance Secretary) और Department of Expenditure Secretary के रूप में भी कार्य किया है। अगस्त 2024 में उन्हें भारत का नया कैबिनेट सचिव (Cabinet Secretary) नियुक्त किया गया, जो भारत सरकार का सबसे वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी होता है और सीधे प्रधानमंत्री के अधीन कार्य करता है।

  •  
  • Publish Date - January 6, 2026 / 02:06 PM IST,
    Updated On - January 6, 2026 / 02:28 PM IST

Cabinet Secretary TV Somanathan Retirement || Image- ibc24 News File

HIGHLIGHTS
  • AGMUT कैडर में बड़े IAS-IPS तबादले
  • कैबिनेट सचिव के विस्तार पर अटकलें
  • अगस्त 2026 तक कार्यकाल

नई दिल्ली: नए साल की शुरुआत के साथ ही केंद्र सरकार (Central Government) के अंतर्गत सेवारत अखिल भारतीय सेवा (All India Services) अधिकारियों के तबादले (Transfer) और प्रमोशन (Promotion) का सिलसिला तेज हो गया है। सोमवार को ही सरकार ने एजीएमयूटी कैडर (AGMUT Cadre) के 30 IAS (Indian Administrative Service) और 18 IPS (Indian Police Service) अधिकारियों का तबादला किया। इसके साथ ही बड़ी संख्या में वरिष्ठ अफसरों को स्वाभाविक रिटायरमेंट (Retirement) भी मिला है।

कौन होंगे नए कैबिनेट सचिव? (Who will be the new Cabinet Secretary?)

इसी बीच ब्यूरोक्रेसी (Bureaucracy) में दिलचस्पी रखने वालों की नजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के सबसे ख़ास अफसरों में शुमार मौजूदा कैबिनेट सचिव (Cabinet Secretary) टीवी सोमनाथन (TV Somanathan) पर टिक गई है। चर्चा है कि प्रधानमंत्री इस साल कैबिनेट सचिव को लेकर क्या फैसला लेंगे-क्या उन्हें सेवा विस्तार (Extension of Service) मिलेगा या फिर किसी नए अधिकारी को यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

गौरतलब है कि देश के सबसे शीर्ष नौकरशाह (Top Bureaucrat) माने जाने वाले कैबिनेट सचिव के पद पर फिलहाल तमिलनाडु कैडर (Tamil Nadu Cadre) के 1987 बैच (1987 Batch) के IAS अधिकारी टीवी सोमनाथन कार्यरत हैं। उन्होंने 30 अगस्त 2024 को दो साल के कार्यकाल (Tenure) के लिए पदभार संभाला था। ऐसे में उनका मौजूदा कार्यकाल अगस्त 2026 में पूरा होना है। अब सवाल यह है कि क्या सरकार उन्हें कार्यकाल विस्तार देगी या फिर उनके उत्तराधिकारी (Successor) की तलाश शुरू की जाएगी।

कौन है IAS टीवी सोमनाथन? (Who is IAS TV Somanathan?)

टी.वी. सोमनाथन एक वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी हैं, जो 1987 बैच के तमिलनाडु कैडर से हैं। उन्होंने सिविल सेवा में दूसरे रैंक के साथ प्रवेश किया था और अपने बैच में सर्वश्रेष्ठ आईएएस प्रोबेशनर के रूप में गोल्ड मेडल भी प्राप्त किया था।
AajTak

उन्होंने भारत सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है, जिसमें प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में संयुक्त सचिव और अतिरिक्त सचिव, कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय में संयुक्त सचिव और वर्ल्ड बैंक (वॉशिंगटन डीसी) में निदेशक के रूप में सेवाएँ शामिल हैं।

टीवी सोमनाथन ने वित्त सचिव (Finance Secretary) और Department of Expenditure Secretary के रूप में भी कार्य किया है। अगस्त 2024 में उन्हें भारत का नया कैबिनेट सचिव (Cabinet Secretary) नियुक्त किया गया, जो भारत सरकार का सबसे वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी होता है और सीधे प्रधानमंत्री के अधीन कार्य करता है।

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. वर्तमान कैबिनेट सचिव कौन हैं?

फिलहाल तमिलनाडु कैडर के 1987 बैच के IAS टीवी सोमनाथन कैबिनेट सचिव हैं।

Q2. टीवी सोमनाथन का कार्यकाल कब तक है?

उन्होंने अगस्त 2024 में पद संभाला था और वर्तमान कार्यकाल अगस्त 2026 तक है।

Q3. क्या कैबिनेट सचिव को सेवा विस्तार मिल सकता है?

सरकार के निर्णय पर निर्भर है, पर अफसरशाही में विस्तार को लेकर चर्चाएं तेज हैं।