IAS Excellence Award: छत्तीसगढ़ के 2 IAS डॉ रवि मित्तल और पुष्पेंद्र कुमार मीणा को ‘एक्सीलेंस इन गवर्नेंस अवार्ड’.. देशभर के महज 16 अफसरों का चयन

इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए देशभर से 450 से अधिक IAS अधिकारियों ने आवेदन किया था, जिनमें से सिर्फ 16 अधिकारियों का चयन किया गया।

  •  
  • Publish Date - March 13, 2025 / 07:02 PM IST,
    Updated On - March 13, 2025 / 08:12 PM IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ के दो कलेक्टरों को मिला 'एक्सीलेंस इन गवर्नेंस अवार्ड', प्रशासनिक नवाचार के लिए सम्मानित
  • देशभर से 450 आवेदनों में से चयनित 16 IAS में छत्तीसगढ़ के दो अधिकारियों को स्थान
  • डॉ. रवि मित्तल और पुष्पेंद्र मीणा को प्रशासनिक दक्षता और नवाचार के लिए राष्ट्रीय सम्मान

2 IAS of Chhattisgarh get Excellence in Governance Award : रायपुर: छत्तीसगढ़ के दो आईएएस अधिकारी, डॉ. रवि मित्तल और पुष्पेंद्र मीणा, को उनके नवाचारों के लिए ‘एक्सीलेंस इन गवर्नेंस अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें सरगुजा और दुर्ग के कलेक्टर के रूप में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदान किया गया है।

450 से ज्यादा कलेक्टरों का नामांकन

इस सम्मान के लिए देशभर से 450 से अधिक कलेक्टरों ने नामांकन दाखिल किए थे, जिनमें से 16 अधिकारियों का चयन किया गया। इनमें छत्तीसगढ़ के ये दो अधिकारी भी शामिल हैं। यह प्रतिष्ठित सम्मान शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, सामाजिक कल्याण, स्टार्टअप, कानून और व्यवस्था जैसे 16 श्रेणियों में दिया जाता है।

Read More: Chhattisgarh B.Ed. Candidate Protest: रायपुर में फिर जमे प्रदर्शनकारी BEd अभ्यर्थी.. नहीं मनाएंगे होली, धरना स्थल पर करेंगे होलिका दहन

2 IAS of Chhattisgarh get Excellence in Governance Award : दिल्ली में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह की उपस्थिति में उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया। देश के वरिष्ठ नौकरशाहों और विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों के पैनल ने विजेता अधिकारियों का चयन किया था।

जानें क्या रही हैं उपलब्धियां

छत्तीसगढ़ के आईएएस डॉ. रवि मित्तल को स्टार्टअप और एमएसएमई उद्योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट पहल के लिए सम्मानित किया गया। सूरजपुर कलेक्टर के रूप में उनके प्रयासों से जिले में कलाकारों और महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार हुआ और उनकी ब्रांडिंग की गई। इसके परिणामस्वरूप ढाई महीने में लगभग साढ़े 4 लाख उत्पाद बिके।

2 IAS of Chhattisgarh get Excellence in Governance Award : इसी प्रकार, पुष्पेंद्र कुमार मीणा को दुर्ग कलेक्टर के रूप में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में किए गए अभिनव कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। उन्होंने ‘संवेदना’ पहल के माध्यम से लगभग 3 लाख 40 हजार घरों का सर्वेक्षण कराया, जिसमें 3 हजार से अधिक मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे लोगों की पहचान की गई। इसके अलावा, 3,884 मरीज ऐसे मिले जिन्हें फिजियोथेरेपी की आवश्यकता थी, जिनमें से 5,800 से अधिक मरीजों का इलाज भी कराया गया।

 

1. एक्सीलेंस इन गवर्नेंस अवार्ड क्या है?

यह एक प्रतिष्ठित पुरस्कार है, जिसे प्रशासनिक उत्कृष्टता और नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए दिया जाता है। इसे देश के एक प्रमुख राष्ट्रीय मीडिया हाउस द्वारा आयोजित किया जाता है।

2. इस वर्ष कितने अधिकारियों को यह पुरस्कार मिला?

इस वर्ष देशभर से 450 से अधिक IAS अधिकारियों ने आवेदन किया था, जिनमें से केवल 16 अधिकारियों का चयन किया गया।

3. छत्तीसगढ़ से किन अधिकारियों को यह सम्मान मिला?

छत्तीसगढ़ से डॉ. रवि मित्तल और पुष्पेंद्र कुमार मीणा को उनकी प्रशासनिक दक्षता और नवाचार के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया।