Chhattisgarh Police Suspend News || Image- IBC24 News File
Chhattisgarh Police Suspend News: बलरामपुर: जिले में एक तरफ जहां तेजतर्रार युवा एसपी वैभव बैंकर रमनलाल जिले की कानून-व्यवस्था को मजबूत करने, अपराधियों पर लगाम लगाने और आम लोगों के बीच पुलिस की छवि को सुधारने में जुटे हुए है तो दूसरी ओर विभाग के ही कई अनुशासनहीन कर्मचारी पुलिस अधीक्षक के इन प्रयासों पर पानी फेरने का काम कर रहे है।
Chhattisgarh Police Suspend News: जिले के पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर रमनलाल ने राजपुर थाने में तैनात छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। सस्पेंड होने वाले पुलिसवालों में एक सहायक उपनिरीक्षक, दो प्रधान आरक्षक और तीन आरक्षक शामिल है। इस सम्बन्ध आदेश जारी करते हुए सभी को रक्षित केंद्र में अटैच कर दिया गया है।
निलंबित पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसपी को मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई के नाम पर अवैध वसूली किये जाने की शिकायत मिली थी। इन्हीं शिकायतों को एसपी ने गंभीरता से लिया और सभी के सस्पेंशन का आदेश जारी कर दिया। वही जिले के पुलिस कप्तान के इस सख्ती से महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।