Chhattisgarh Police Suspend News: छत्तीसगढ़ में इस जिले के SP नाराज.. एक साथ 6 पुलिसकर्मियों को कर दिया सस्पेंड.. जाने क्या था आरोप

निलंबित पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसपी को मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई के नाम पर अवैध वसूली किये जाने की शिकायत मिली थी।

Edited By :  
Modified Date: June 14, 2025 / 01:41 PM IST
,
Published Date: June 14, 2025 1:41 pm IST
Chhattisgarh Police Suspend News: छत्तीसगढ़ में इस जिले के SP नाराज.. एक साथ 6 पुलिसकर्मियों को कर दिया सस्पेंड.. जाने क्या था आरोप
HIGHLIGHTS
  • बलरामपुर में अवैध वसूली पर छह पुलिसकर्मी सस्पेंड,
  • एसपी वैभव बैंकर ने की सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई,
  • मोटर व्हीकल एक्ट के नाम पर हो रही थी वसूली।

Chhattisgarh Police Suspend News: बलरामपुर: जिले में एक तरफ जहां तेजतर्रार युवा एसपी वैभव बैंकर रमनलाल जिले की कानून-व्यवस्था को मजबूत करने, अपराधियों पर लगाम लगाने और आम लोगों के बीच पुलिस की छवि को सुधारने में जुटे हुए है तो दूसरी ओर विभाग के ही कई अनुशासनहीन कर्मचारी पुलिस अधीक्षक के इन प्रयासों पर पानी फेरने का काम कर रहे है।

Read More: Aaj ka Mausam: भारी बारिश के साथ होगी मानसून की एंट्री.. अगले 24 घंटे में इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट 

6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Chhattisgarh Police Suspend News: जिले के पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर रमनलाल ने राजपुर थाने में तैनात छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। सस्पेंड होने वाले पुलिसवालों में एक सहायक उपनिरीक्षक, दो प्रधान आरक्षक और तीन आरक्षक शामिल है। इस सम्बन्ध आदेश जारी करते हुए सभी को रक्षित केंद्र में अटैच कर दिया गया है।

Read Also: Heavy Rain Alert Issued: राज्य के 5 पांच जिले में होने वाली है भयंकर बारिश.. मौसम विभाग की साफ चेतावनी, रेड अलर्ट भी कर दिया जारी

अवैध वसूली की शिकायत

निलंबित पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसपी को मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई के नाम पर अवैध वसूली किये जाने की शिकायत मिली थी। इन्हीं शिकायतों को एसपी ने गंभीरता से लिया और सभी के सस्पेंशन का आदेश जारी कर दिया। वही जिले के पुलिस कप्तान के इस सख्ती से महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।

छत्तीसगढ़ के किन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है?

राजपुर थाने में तैनात एक सहायक उपनिरीक्षक, दो प्रधान आरक्षक और तीन आरक्षक सहित कुल 6 पुलिसकर्मियों को एसपी वैभव बैंकर रमनलाल द्वारा निलंबित किया गया है।

इन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने का मुख्य कारण क्या था?

एसपी को शिकायत मिली थी कि उक्त पुलिसकर्मी मोटर व्हीकल एक्ट के नाम पर अवैध वसूली कर रहे थे, जिस पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया।

निलंबित पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के बाद क्या कदम उठाए गए हैं?

सभी निलंबित पुलिसकर्मियों को रक्षित केंद्र में अटैच कर दिया गया है और विभागीय जांच की प्रक्रिया शुरू की गई है।