Jharkhand New DG Police: दिग्गज IPS अफसर अनुराग गुप्ता को प्रदेश डीजीपी का पूरा प्रभार.. करीब डेढ़ साल का होगा कार्यकाल, जानें उनके बारें में
अनुराग गुप्ता के अनुभव और कार्यशैली को देखते हुए, यह उम्मीद की जा रही है कि उनके नेतृत्व में झारखंड पुलिस प्रशासन और अधिक सुदृढ़ और प्रभावी बनेगा। उनकी नियुक्ति से कानून व्यवस्था को नई दिशा मिलने की संभावना जताई जा रही है।
IPS Anurag Gupta || Image- Bureaucrats India
IPS Anurag Gupta appointed full-time DG Police of Jharkhand: रांची: झारखंड सरकार ने राज्य के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के रूप में अनुराग गुप्ता की नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है। उनका कार्यकाल दो वर्षों का होगा। अनुराग गुप्ता 1990 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी हैं और झारखंड कैडर से संबंध रखते हैं।
इससे पहले अनुराग गुप्ता राज्य सीआईडी के डीजी के रूप में कार्यरत थे। इसके साथ ही, वे डीजीपी एवं डीजी एसीबी का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे थे। उनका प्रशासनिक अनुभव और कुशल नेतृत्व क्षमता उन्हें झारखंड पुलिस के शीर्ष पद पर पहुंचाने में सहायक साबित हुआ।
प्रभारी डीजीपी से नियमित डीजीपी तक का सफर
IPS Anurag Gupta appointed full-time DG Police of Jharkhand: झारखंड सरकार ने 26 जुलाई 2024 को उन्हें पहली बार प्रभारी डीजीपी नियुक्त किया था। उस समय उनका कार्यकाल 26 जुलाई 2026 तक तय किया गया था। हालांकि, विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग के निर्देश पर उन्हें पद से हटा दिया गया था। चुनाव परिणामों के बाद, जब हेमंत सोरेन सरकार ने सत्ता में वापसी की, तो अनुराग गुप्ता को फिर से प्रभारी डीजीपी नियुक्त किया गया। अब सरकार ने उन्हें नियमित रूप से राज्य के डीजीपी के रूप में पदस्थापित कर दिया है।
अनुराग गुप्ता के अनुभव और कार्यशैली को देखते हुए, यह उम्मीद की जा रही है कि उनके नेतृत्व में झारखंड पुलिस प्रशासन और अधिक सुदृढ़ और प्रभावी बनेगा। उनकी नियुक्ति से कानून व्यवस्था को नई दिशा मिलने की संभावना जताई जा रही है।
📍Jharkhand
Anurag Gupta, a 1990-batch IPS officer, has been appointed as the Director General of Police in Jharkhand for a two-year tenure starting from July 26, 2024.
Gupta is currently the acting DGP of Jharkhand.#transfer #posting #bureaucracy… pic.twitter.com/0fX2oXsyWM
— Bureaucrats India (@BureaucratsInd) February 4, 2025

Facebook



