IPS Transfer and Posting Order: शीर्ष IPS अफसरों का तबादला.. जी. वेंकटरमन बने प्रदेश के नए DGP, गृह विभाग के ACS ने जारी किया विधिवत आदेश

गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव धीरज कुमार द्वारा यह अधिसूचना जारी की गई और राज्यपाल, मुख्यमंत्री और गृह मंत्रालय सहित प्रमुख कार्यालयों को प्रेषित की गई। दोनों नियुक्तियाँ तत्काल प्रभाव से लागू होंगी।

  •  
  • Publish Date - August 31, 2025 / 04:11 PM IST,
    Updated On - August 31, 2025 / 04:13 PM IST

IPS Transfer and Posting Order || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • जी. वेंकटरमन बने तमिलनाडु के नए DGP
  • वरिष्ठ अधिकारियों की सेवानिवृत्ति के बाद तबादले
  • आदेश तत्काल प्रभाव से लागू

IPS Transfer and Posting Order: चेन्नई: तमिलनाडु सरकार ने रविवार को राज्य पुलिस बल में नई नियुक्तियों की घोषणा की है। जो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की सेवानिवृत्ति के साथ हुई है। जी वेंकटरमन, आईपीएस, पुलिस महानिदेशक (प्रशासन), को तमिलनाडु का नया पुलिस महानिदेशक और पुलिस बल प्रमुख नियुक्त किया गया है। वह शंकर जीवल की जगह लेनेग जो आज 31 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं।

READ MORE: IPS Transfer: प्रदेश में 8 IPS अफसरों के तबादले, पांच जिलों के SP बदले गए…देखें सूची

इसी तरह विनीत देव वानखेड़े , आईपीएस, को पुलिस महानिदेशक और तमिलनाडु पुलिस आवास निगम लिमिटेड, चेन्नई का अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। वह शैलेश कुमार यादव, आईपीएस, का स्थान लेंगे, जो आज ही सेवानिवृत्त हुए।

READ ALSO: Rahul Dravid Rajasthan Royals: राजस्थान रॉयल्स से अलग हुए कोच राहुल द्रविड़.. बड़ी भूमिका देना चाहती थी फ्रेंचाइजी, किया इंकार, जताया आभार

IPS Transfer and Posting Order: गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव धीरज कुमार द्वारा यह अधिसूचना जारी की गई और राज्यपाल, मुख्यमंत्री और गृह मंत्रालय सहित प्रमुख कार्यालयों को प्रेषित की गई। दोनों नियुक्तियाँ तत्काल प्रभाव से लागू होंगी।

Q1: तमिलनाडु के नए पुलिस महानिदेशक कौन बने हैं?

A1: जी. वेंकटरमन को तमिलनाडु का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है।

Q2: शंकर जीवल कब सेवानिवृत्त हुए?

A2: शंकर जीवल 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हुए हैं।

Q3: यह आदेश किसके द्वारा जारी किया गया?

A3: गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव धीरज कुमार द्वारा आदेश जारी किया गया।

ताजा खबर