IPS RN Das Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के इस तेजतर्रार IPS को CRPF में बड़ी जिम्मेदारी.. बनाये गये DIG, रह चुके हैं इन जिलों में SP..

Chhattisgarh IPS RN Das appointed DIG of CRPF छत्तीसगढ़ में पदस्थ रहते हुए आरएन दास कांकेर, (Kanker) जगदलपुर (Jagdalpur) और जांजगीर (Janjgir) के एसपी भी रहे है।

IPS RN Das Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के इस तेजतर्रार IPS को CRPF में बड़ी जिम्मेदारी.. बनाये गये DIG, रह चुके हैं इन जिलों में SP..

IPS Transfer postings | Image Credit- Only IAS

Modified Date: December 3, 2024 / 08:33 pm IST
Published Date: December 3, 2024 8:31 pm IST

Chhattisgarh IPS RN Das appointed DIG of CRPF: नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ कैडर के एक तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी (IPS Ofiicer) को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ (CRPF) में उप महानिरीक्षक नियुक्त किया गया है। अधिकारी का नाम राजेंद्र नारायण दास (Rajendra narayan das) है। आरएन दास 2006 बैच के आईपीएस है। वे फिलहाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति (Centrel deputation) पर है।

IPS Transfer postings in Central Government Service

Read More: CG Officers IAS Award 2024: छत्तीसगढ़ के 14 राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर IAS अवार्डेड.. निलंबित अफसर सौम्या चौरसिया को झटका

आईपीएस आरएन दास सीआरपीएफ के डीआईजी

Chhattisgarh IPS RN Das appointed DIG of CRPF: छत्तीसगढ़ में पदस्थ रहते हुए आरएन दास कांकेर, (Kanker) जगदलपुर (Jagdalpur) और जांजगीर (Janjgir) के एसपी भी रहे है। वे बेहतर परर्फॉर्मेंस वाले आईपीएस अफसरों में गिने जाते रहे है। नक्सल ऑप्स में उनकी भूमिका उल्लेखनीय रही है।

 ⁠

Read Also: IPS Ofiicers Transfer & Posting Today: सात IPS अफसरों का तबादला.. जितेंद्र सिंह बनाये सिविल सर्विस के DG, विवेकानंद STF के आईजी

Chhattisgarh IPS RN Das appointed DIG of CRPF: उनकी नियुक्ति के साथ ही कुछ और अफसरों के प्रभार में बदलाव किया गया है। 1994 बैच की बिहार कैडर की आईपीएस अनुपमा निलेकर चंद्र (Anupama Nilekar Chandra) को एसएसबी यानी सीम सुरक्षा बल का अतिरिक्त महानिदेशक नियुक्त किया गया है, जबकि सरोज कुमार ठाकुर (Saroj Kumar Thakur) को एसएसबी में ही डीआईजी के तौर पर पदस्थापना मिली है। सरोज कुमार तमिलनाडु कैडर के 2010 बैच के ऑफिसर है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown