IAS Transfer and Posting Big List: कलेक्टर लेवल अफसरों का बड़ा तबादला.. खुद अधिकारियों को नहीं लगी भनक, सरकार ने निकाल दिया आदेश

IAS Transfer and Posting Big List: मध्य प्रदेश कैडर के भाप्रसे अधिकारी अविनाश लवानिया प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जाएंगे। केंद्रीय कृषि विभाग में उन्हें डायरेक्टर बनाया गया है। अविनाश लवानिया मप्र कैडर के 2009 बैच के आईएएस हैं।

  •  
  • Publish Date - November 19, 2025 / 12:46 PM IST,
    Updated On - November 19, 2025 / 12:46 PM IST

IAS Transfer and Posting Big List || Image- IBC24 News file

HIGHLIGHTS
  • त्रिपुरा में IAS अधिकारियों का बड़ा तबादला
  • कई अफसरों को नई जिम्मेदारियाँ मिलीं
  • सभी अधिकारियों को तत्काल रिलीविंग के आदेश

IAS Transfer and Posting Big List: अगरतला: त्रिपुरा सरकार ने प्रशासनिक कसावट के मद्देनजर शीर्ष प्रशासनिक अफसरों यानी IAS अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है। इस आदेश में जहां कई अफसरों को महत्वपूर्ण सौंपे गए है तो कुछ अधिकारियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर पदस्थापना दी दी गई है। बताया जा रहा है कि, इस नए आदेश के बाद सचिवालय में हलचल देखी गई है। देखें किस अफसर को कहाँ मिली तैनाती

चिरंजीव आनंद, आईएएस को एसडीएम, जम्पुइजाला के रूप में उनकी पिछली पोस्टिंग से आगे बढ़ाते हुए, कर आयुक्त, अगरतला नियुक्त किया गया है। इसी तरह दीपक कुमार, आईएएस, एसडीएम, कंचनपुर से निदेशक, उद्योग एवं वाणिज्य, अगरतला के साथ-साथ टीआईडीसी के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे।

Latest Transfer Order of IAS: तत्काल रिलीविंग के भी आदेश

IAS Transfer and Posting Big List: जारी आदेश के मुताबिक गगुलवथ सरथ नायक, आईएएस, पूर्व एसडीएम, कमालपुर, ने आयुष्मान भारत के सीईओ का पदभार ग्रहण किया है। वह टीएचपीएस के कार्यकारी सचिव और एबीडीएम के राज्य मिशन निदेशक के रूप में भी कार्य करेंगे। साजू वहीद ए, आईएएस, एनएचएम मिशन निदेशक, को आयुष्मान भारत के सीईओ के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। सभी अफसरों को तत्काल रिलीविंग लेते हुए नए जगहों पर पदस्थापना के निर्देश दिए गये है।

Bureaucracy Latest News: एमपी कैडर के अफसर की सेन्ट्रल में प्रतिनियुक्ति

IAS Transfer and Posting Big List: मध्य प्रदेश कैडर के भाप्रसे अधिकारी अविनाश लवानिया प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जाएंगे। केंद्रीय कृषि विभाग में उन्हें डायरेक्टर बनाया गया है। अविनाश लवानिया मप्र कैडर के 2009 बैच के आईएएस हैं। वे सेंट्रल स्टाफिंग स्कीम के तहत दिल्ली के कृषि और किसान कल्याण विभाग में डायरेक्टर बनाए गए। डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग ने मप्र के मुख्य सचिव को पत्र जारी किया और उन्हें तत्काल ड्यूटी से मुक्त करने के निर्देश दिए हैं। अविनाश लवानिया अभी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड जबलपुर में मैनेजिंग डायरेक्टर पदस्थ हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

Q1. त्रिपुरा में IAS अधिकारियों का नया तबादला आदेश क्यों जारी हुआ?

प्रशासनिक कसावट और अधिकारियों के प्रदर्शन के आधार पर नई पदस्थापनाएँ की गईं।

Q2. क्या सभी अधिकारियों को तत्काल relieving का निर्देश मिला?

हाँ, आदेश में सभी अधिकारियों को तुरंत रिलीव होकर नई पोस्टिंग जॉइन करने को कहा गया।

Q3. इस तबादला सूची में कौन-कौन से महत्वपूर्ण पद शामिल हैं?

कर आयुक्त, उद्योग निदेशक, टीआईडीसी एमडी, और आयुष्मान भारत सीईओ जैसे प्रमुख पद शामिल हैं।