PM Modi Personal secretary Nidhi Tewari || Image- PMO India File
PM Modi Personal secretary Nidhi Tewari: नई दिल्ली: भारतीय विदेश सेवा (IFS) की 2014 बैच की अधिकारी निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव नियुक्त किया गया है। सरकार ने 29 मार्च को इस संबंध में आदेश जारी किया। इससे पहले, निधि तिवारी प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में उप सचिव के पद पर कार्यरत थीं।
निधि तिवारी नवंबर 2022 से प्रधानमंत्री कार्यालय में उप सचिव के रूप में कार्य कर रही थीं। इससे पहले, वे विदेश मंत्रालय के निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों (Disarmament and International Security Affairs) डिवीजन में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं।
PM Modi Personal secretary Nidhi Tewari: कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने उनकी नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दी है। निधि तिवारी ने 2014 में भारतीय विदेश सेवा (IFS) में शामिल होकर विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।
प्रधानमंत्री कार्यालय में उप सचिव के रूप में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। उनके अनुभव और कार्यकुशलता को ध्यान में रखते हुए उन्हें प्रधानमंत्री का निजी सचिव नियुक्त किया गया है।
PM Modi Personal secretary Nidhi Tewari: प्रधानमंत्री कार्यालय में निजी सचिव के पद पर नियुक्त अधिकारियों का वेतन पे मैट्रिक्स स्तर 14 के तहत निर्धारित किया जाता है, जिसमें मासिक वेतन ₹1,44,200 रुपये होता है।
The Appointments Committee of the Cabinet has appointed Nidhi Tewari, IFS (2014) as Private Secretary to the Prime Minister. #transfer #posting #bureaucracy #BureaucratsIndia @DoPTGoI @PMOIndia @narendramodi pic.twitter.com/qMBu5MVaHK
— Bureaucrats India (@BureaucratsInd) March 31, 2025