Today ias transfer list: 13 IAS अधिकारियों का एक झटके में तबादला.. कई जिला पंचायत के CEO को भी हटाया गया, देखें पूरी सूची

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला पंचायत उत्तर कन्नड़, कारवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी रायचूर, जिला पंचायत रायचूर के पद पर भेजा गया है।

  •  
  • Publish Date - July 10, 2025 / 10:12 AM IST,
    Updated On - July 10, 2025 / 10:12 AM IST

CG IAS Transfer News. Image Source- IBC24 Archive

HIGHLIGHTS
  • कर्नाटक में 13 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए।
  • अपर्णा रमेश को ई-गवर्नेंस विभाग में नई जिम्मेदारी।
  • डॉ. आनंद के. बने विजयपुरा के नए उपायुक्त।

बेंगलुरु: देश के अलग-अलग राज्यों के नौकरशाही में बदलाव (Today ias transfer list) देखने को मिल रहे है। कही जिलों के कलेक्टरों का तबादला (Collectors Transfer) किया जा रहा है तो कई आयुक्तों के तैनाती वाली जगहों में बदलाव हो रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर से तबादले की एक नई लिस्ट (New Transfer List) जारी की गई है।

Read More: Humaira Asghar Ali Death: महज़ 32 साल की उम्र में इस मशहूर एक्ट्रेस की दर्दनाक मौत.. फ्लैट से सड़ी-गली लाश बरामद, हत्या या आत्महत्या?

Today ias transfer list कहाँ जारी की गई है?

दरअसल कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने राज्य के नौकरशाही में बड़ा बदलाव किया है। प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग ने 13 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों का तबादला लिस्ट (IAS Offisers transfer list issued) जारी किया है। प्रभावित अफसरों में कई जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (Zila Panchayat CEO Transfer List) भी शामिल है।

Today ias transfer list में किन अफसरों के नाम

जारी ट्रांसफर आदेश के अनुसार विजयपुरा जिला के उपायुक्त स्थानांतरित करके भूबालन टी. स्थानांतरित करके अगले आदेश तक मुख्य कार्यकारी अधिकारी गवर्नेंस केंद्र, ई-गवर्नेंस विभाग बेंगलुरु के पद पर नियुक्त किया गया है।

सुशीला बी उपायुक्त यादगीर जिला को अगले आदेश तक प्रबंध निदेशक, कल्याण कर्नाटक सड़क परिवहन निगम के पद पर नियुक्ति मिली है। अटल जन स्नेही केंद्र के निदेशक भोयर हर्षल नारायणराव को यादगीर जिले के उपायुक्त पद पर पदस्थ किया गया है।

पोस्टिंग की प्रतीक्षा कर रही बैच 2021 की आईएएस अधिकारी अपर्णा रमेश को डायरेक्टर, इलेक्ट्रॉनिक डिलीवरी ऑफ सिटिजन सर्विसेज (ईडीसीएस) को कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग, ई-गवर्नेंस बेंगलुरु के पद पर नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा उन्हें डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर एचआरएमएस 2.0 वित्त विभाग के पद का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

ज़ेहेरा नसीम, प्रबंध निदेशक, कर्नाटक सिल्क इंडस्ट्रीज़ कॉरपोरेशन, बेंगलुरु को अगले आदेश तक क्षेत्रीय आयुक्त, कुलबर्गा डिवीजन के पद पर नियुक्त किया गया है। वह कृष्णा बाजपेई का स्थान ग्रहण करेंगी।

डॉ. आनंद के., मुख्य कार्यकारी अधिकारी ,जिला पंचायत, दक्षिण कन्नड़ मंगलुरु को विजयपुराय जिले के उपायुक्त पद पर नियुक्त किया गया है।

Read Also: Heavy Rain Alert for Today: आज फिर होगी मूसलाधार बारिश.. घर से निकलने से पहले देख लें मौसम विभाग का अलर्ट, इन जिलों में बाढ़ के हालात

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला पंचायत रायचूर पद पर कार्यरत पांडवे राहुल तुकाराम को अतिरिक्त आयुक्त, लोक शिक्षणकुलबर्गी के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

डॉ दिनेश ससी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, गवर्नेंस केंद्र (ई-गवर्नेंस) विभाग को अगले आदेश तक मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला पंचायत उत्तर कन्नड़ कारवार के पद पर नियुक्त किया गया है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला पंचायत उत्तर कन्नड़, कारवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी रायचूर, जिला पंचायत रायचूर के पद पर भेजा गया है।