IPS Transfer and Posting Order: 5 IPS अफसरों का ट्रांसफर.. जेल महानिदेशक भी हटाए गये, खुद अफसरों को नहीं लगी तबादले की भनक और निकल गई लिस्ट

IPS Transfer and Posting Order: आदेश के अनुसार, आईपीएस अधिकारी कला रामचंद्रन को अजय सिंघल की जगह पर अतिरिक्त डीजीपी (मानवाधिकार और मुकदमेबाजी) के पद पर नियुक्त किया गया है।

  •  
  • Publish Date - December 2, 2025 / 02:03 PM IST,
    Updated On - December 2, 2025 / 02:17 PM IST

IPS Transfer and Posting Order || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • अजय सिंघल बने नए डीजीपी
  • अमिताभ ढिल्लों को एडीजीपी प्रवर्तन
  • राजश्री सिंह एडीजी पदोन्नत

IPS Transfer and Posting Order: चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1992 बैच के वरिष्ठ अधिकारी अजय सिंघल का सोमवार को तबादला कर उन्हें राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का डीजीपी नियुक्त किया। सरकारी आदेश के मुताबिक, वर्तमान में महानिदेशक (मानवाधिकार एवं मुकदमेबाजी) के पद पर तैनात सिंघल को राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बनाया गया है। वह आलोक मित्तल की जगह लेंगे।

IPS Officer News Posting Order: अमिताभ सिंह ढिल्लों राज्य प्रवर्तन ब्यूरो के एडीजीपी

आदेश के अनुसार, मित्तल को हरियाणा पुलिस आवास निगम का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। वह इस पद पर ओ पी सिंह की जगह लेंगे। इसके अलावा, मित्तल हरियाणा के रेजिडेंट कमिश्नर का कार्यभार भी संभालते रहेंगे। आदेश के मुताबिक, एक अन्य वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी नवदीप सिंह विर्क, जो नियुक्ति आदेश की प्रतीक्षा कर रहे थे, को अमिताभ सिंह ढिल्लों के स्थान पर हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो का अतिरिक्त डीजीपी तथा सतर्कता एवं सुरक्षा का निदेशक नियुक्त किया गया है।

राजश्री सिंह IG से ADG पदोन्नत

IPS Transfer and Posting Order: आदेश के अनुसार, आईपीएस अधिकारी कला रामचंद्रन को अजय सिंघल की जगह पर अतिरिक्त डीजीपी (मानवाधिकार और मुकदमेबाजी) के पद पर नियुक्त किया गया है। राज्य सरकार की ओर से जारी एक अन्य आदेश के मुताबिक, 1999 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सिबाश कबीराज और राजश्री सिंह को पुलिस महानिरीक्षक के पद से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया है।

इन्हें भी पढ़ें:-

 

1. अजय सिंघल को कौन-सा नया पद मिला है?

उन्हें हरियाणा सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का डीजीपी बनाया गया है।

2. अमिताभ सिंह ढिल्लों को किस पद पर तैनात किया गया है?

उन्हें हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो का एडीजीपी नियुक्त किया गया है।

3. किन आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति मिली है?

सिबाश कबीराज और राजश्री सिंह को एडीजी पद पर पदोन्नत किया गया है।