Collector Transfer & Posting Full List || Image- IBC24 news File
Collector Transfer & Posting Full List: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक कसावट और कानून व्यवस्था को मजबूत करने के मकसद से आधी रात को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया हैं। गोरखपुर, सीतापुर, बहराइच और प्रयागराज समेत कई जिलों के डीएम का तबादला किया गया हैं। दीपक मीणा को गोरखपुर का नया जिलाधिकारी बनाया गया गया हैं। रविंद्र कुमार मंदर को गाजियाबाद, मनीष कुमार वर्मा को प्रयागराज, मेघा रुपम को गौतमबुद्ध नगर, और प्रणय सिंह को कासगंज का जिलाधिकारी बनाया गया हैं।
इसके साथ-साथ कपिल सिंह को कानपुर देहात, अक्षय त्रिपाठी को बहराइच, अमनदीप डुली को ललितपुर, पवन कुमार गंगवार को मिर्जापुर और प्रियंका निरंजन को गोण्डा जिलाधिकारी बनाया गया हैं।
Collector Transfer & Posting Full List: इसके साथ ही मंडलायुक्त और गृह विभाग को सचिव समेत 23 अधिकारियों का तबादला किया गया हैं। इसके अलावा जय नाथ यादव संयुक्त निदेशक दिव्यांग सशक्तिकरण निदेशालय को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा, प्रणता ऐश्वर्या विशेष सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग को मुख्य विकास अधिकारी सीतापुर और मिनिष्ती एस को सचिव वित्त से गन्ना आयुक्त बनाया गया है।
प्रमोद कुमार उपाध्याय गन्ना आयुक्त को सचिव समाज कल्याण विभाग, डॉ. सारिका मोहन सचिव बेसिक शिक्षा को सचिव वित्त, अमृत त्रिपाठी मुख्य कार्यपालक अधिकारी बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण झांसी को सचिव उच्च शिक्षा विभाग, बिमल कुमार दुबे मंडलायुक्त झांसी को वर्तमान पद के साथ मुख्य कार्यपालक अधिकारी बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।