IPS Transfer and News Posting List: प्रदेश के 28 सीनियर IPS अफसरों का तबादला.. हटाए गए कई जिलों के पुलिस अधीक्षक, देखें पूरी लिस्ट

गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार ये तबादले तुरंत प्रभाव से लागू किए गए हैं।

  •  
  • Publish Date - September 10, 2025 / 02:37 PM IST,
    Updated On - September 10, 2025 / 02:37 PM IST

Uttar Pradesh IPS Transfer and News Posting List || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • यूपी में 28 आईपीएस अधिकारियों के तबादले
  • वरिष्ठ अफसरों को नए दायित्व
  • आदेश सूची शासन द्वारा जारी

Uttar Pradesh IPS Transfer and News Posting List: लखनऊ: देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में पुलिस और प्रशासनिक फेरबदल का दौर जारी है। राज्य की सरकार ने इसी कड़ी में एक बार फिर से बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों के तबादले किये है। तब्दले से प्रभावित होने वाले सभी अधिकारी सीनियर लेवल के है। शासन ने कई अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदले हैं। प्रदेश में 28 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर द‍िया गया है।

READ MORE: Raipur Police Commissionerate News: रायपुर में इसी साल से कमिश्नर प्रणाली लागू!.. सरकार ने बनाई 7 अफसरों की कमेटी, ये IPS है CP बनने की दौड़ में

जारी लिस्ट और आदेश के मुताबिक़ आईपीएस राजीव सभरवाल को पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण एंव आधुनिकीकरण उप्र के साथ पुलिस महानिदेश/उपर पुलिस महानिदेशक डॉ. भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

Uttar Pradesh IPS Transfer and News Posting List: ए. सतीश गणेश (IPS-1996) को अपर पुलिस महानिदेशक, यातायात एवं सड़क सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। के. सत्यनारायण (IPS-1998) को अपर पुलिस महानिदेशक, नियम एवं प्रशासन लखनऊ नियुक्त किया गया है। इसी तरह आलोक कुमार श्रीवास्तव (IPS-2003) को विशेष जांच प्रकोष्ठ, लखनऊ भेजा गया है जबकि विजय सिंह मीना (IPS-2005) को महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, लखनऊ का पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। देखें पूरी सूची

Q1. उत्तर प्रदेश में कितने आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर हुआ?

कुल 28 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है।

Q2. क्या यह तबादले वरिष्ठ अधिकारियों के हैं?

हाँ, सभी ट्रांसफर सीनियर लेवल के आईपीएस अधिकारियों के हैं।

Q3. क्या नई जिम्मेदारियों की सूची जारी हुई है?

हाँ, शासन ने आदेश के साथ विस्तृत नई जिम्मेदारी सूची जारी की है।