10 गैर-वित्तीय बैंक संस्थानों ने पंजीकरण प्रमाण पत्र आरबीआई को लौटाए

10 गैर-वित्तीय बैंक संस्थानों ने पंजीकरण प्रमाण पत्र आरबीआई को लौटाए

  •  
  • Publish Date - January 11, 2023 / 09:13 PM IST,
    Updated On - January 11, 2023 / 09:13 PM IST

मुंबई, 11 जनवरी (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को कहा कि 10 गैर वित्तीय बैंकिंग संस्थानों (एनबीएफसी) और एक परिसंपत्ति पुनर्निर्माण कंपनी ने अपने पंजीकरण प्रमाण पत्र लौटा दिए हैं।

पंजीकरण प्रमाण पत्र लौटाने वाले 10 एनबीएफसी में टेलीकॉम इनवेस्टमेंट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, श्रीनिवास फाइनेंस कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड और पार्किन मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड आदि शामिल हैं।

आरबीआई ने एक बयान में कहा कि लोन स्टार इंडिया एसेट रीकंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने भी अपना पंजीकरण प्रमाण पत्र लौटा दिया है।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय