टियर-2 शहरों पर निगाह के साथ बिग बाजार की तीन तिमाहियों में 16 नए स्टोर की योजना

टियर-2 शहरों पर निगाह के साथ बिग बाजार की तीन तिमाहियों में 16 नए स्टोर की योजना

  •  
  • Publish Date - December 13, 2020 / 11:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (भाषा) देश की प्रमुख हाइपरमार्केट श्रृंखला बिग बाजार ने अगली तीन तिमाहियों के दौरान 16 नए स्टोर शुरू करने की योजना बनाई है, जिसके साथ ही उसके स्टोरों की संख्या बढ़कर 300 से अधिक हो जाएंगी।

कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। बिग बाजार की 100 से अधिक शहरों में मौजूदगी है।

फ्यूचर समूह की कंपनी ने अपनी विस्तार योजना के तहत टियर-2 शहरों में नए स्टोर खोलने की योजना बनाई है, जो महामारी से अपेक्षाकृत कम प्रभावित हुए हैं और वहां उपभोक्ता वर्ग तेजी से बढ़ रहा है।

बिग बाजार के सीईओ सदाशिव नायक ने कहा, ‘‘हम अगली तीन तिमाहियों में 300 हाइपरमार्केट स्टोर के लक्ष्य तक पहुंचने जा रहे हैं। ’’

उन्होंने आगे कहा कि फ्यूचर समूह के इस समय 100 से अधिक शहरों में करीब 284 स्टोर चालू हैं।

नायक ने कहा कि 300 स्टोरों के साथ हमारी लगभग सभी राज्यों तक पहुंच होगी।

हालांकि, उन्होंने बिग बाजार के विस्तार के संबंध में कोई वित्तीय और निवेश विवरण साझा नहीं किया।

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर