कोलकाता स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह पर ‘रीफर’ बिजली दरों पर 25 प्रतिशत छूट

कोलकाता स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह पर ‘रीफर’ बिजली दरों पर 25 प्रतिशत छूट

  •  
  • Publish Date - September 17, 2023 / 05:53 PM IST,
    Updated On - September 17, 2023 / 05:53 PM IST

कोलकाता, 17 सितंबर (भाषा) श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह के नाम से प्रसिद्ध कोलकाता बंदरगाह ने पूर्वी और पूर्वोत्तर क्षेत्र के उन निर्यातकों को आकर्षित करने के लिए कोलकाता डॉक सिस्टम पर जल्दी खराब होने वाले माल के लिए ‘रीफर’कंटेनर बिजली शुल्क पर 25 प्रतिशत की छूट की पेशकश की है, जो अपने माल को भेजने के लिए अन्य बंदरगाहों का उपयोग करते हैं। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

‘रीफर’ कंटेनर उन कंटेनर को कहा जाता है, जिनमें जल्दी खराब होने वाला माल होता है। ऐसे माल को खराब होने से बचाने और उसका ताजापन बनाए रखने के लिए ऐसे कंटेनर वातानुकूलन सुविधा से लैस होते हैं और बंदरगाह पर पहुंचने पर इनमें वातानुकूलन सुविधा शुरू करने के लिए बिजली की आवश्यता होती है।

अधिकारी ने कहा कि इसकी बिजली पर छूट कोलकाता बंदरगाह की खराब होने वाली वस्तुओं के निर्यात को सुलभ बनाने में काफी हद तक मदद करेगी।

डिप्टी चेयरमैन सम्राट राही ने पीटीआई-भाषा से कहा, “हमारे पास पूर्वी तट पर रीफर कंटेनर पार्क के लिए सबसे बड़ा बुनियादी ढांचा है और हमारा लक्ष्य निकट अवधि में क्षमता उपयोग को 50 प्रतिशत से 70 प्रतिशत तक ले जाना है। छूट से अधिक मालवाहक आकर्षित होंगे।”

भाषा अनुराग निहारिका

निहारिका