बीएनआई बिज एक्सपो का छठा संस्करण शुरू हुआ

बीएनआई बिज एक्सपो का छठा संस्करण शुरू हुआ

  •  
  • Publish Date - March 15, 2024 / 08:46 PM IST,
    Updated On - March 15, 2024 / 08:46 PM IST

जयपुर, 15 मार्च (भाषा) बीएनआई बिज एक्सपो का छठा संस्करण शुक्रवार को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में शुरू हुआ। इस तीन दिवसीय एक्सपो में 1200 से अधिक कारोबारी पेशेवर व्यवसाय और सेवा क्षेत्र से जुड़ी जानकारी साझा करेंगे।

एक्सपो में 150 से ज्यादा स्टॉल लगाए गए हैं, जहां व्यवसाय और सेवाओं से जुड़ी जानकारी हासिल की जा सकती है।

इस मौके पर राज्य के नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि बीएनआई बिज एक्सपो उद्यमशीलता के गुण विकसित करने के लिए एक सटीक मंच है।

उन्होंने युवा उद्यमियों से देश एवं प्रदेश के विकास में योगदान करने का आह्वान करते हुए सरकार से पूरी मदद दिलाने का भरोसा दिया।

जयपुर शहर के सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि इस कार्यक्रम में युवा उद्यमियों की अत्यधिक भागीदारी से स्पष्ट होता है कि राजस्थान किसी भी तरह से कम नहीं है।

बीएनआई जयपुर के कार्यकारी निदेशक अक्षय गोयल ने कहा कि बीएनआई बिज एक्सपो विभिन्न उद्यमियों को एक मंच देता है और यह व्यापारी वर्ग के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जुड़ने के लिए बड़ा मौका है।

उन्होंने बताया कि बीएनआई परिवार में करीब 1200 सदस्य जुड़ चुके हैं और अब तक इसके जरिए 3-4 हजार करोड़ रुपये का कारोबार हो चुका है।

भाषा कुंज राजकुमार पाण्डेय

पाण्डेय