Dearness allowance increased for Odisha employees
नई दिल्ली। 7th Pay Commission केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, कर्मचारियो के DA Hike जल्द ही फैसला हो सकता है। बताया जा रहा है कि जनवरी 2023 से फिर से महंगाई भत्ता बढ़ सकता है। कर्मचारियों को सरकार पर उम्मीद है कि होली से पहले इस पर फैसला हो सकता है।
Read more: आज का राशिफल : सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, ॐ हं हनुमते नमः का करें जाप
7th Pay Commission जानकारी के अनुसार, 1 मार्च को होने वाली कैबिनेट बैठक में डीए हाइक पर मंजूरी मिलने के आसार है। यदि ऐसा होता है तो कर्मचारियों को मार्च की सैलरी में एरियर के साथ बढ़े हुए महंगाई भत्ते को दे दिया जाएगा। कर्मचारियो को उम्मीद है कि महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है।
आपको बता दें कि अगर सरकार ऐसा करते हैं तो सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में अच्छा इजाफा हो सकता है। अभी सरकारी कर्मचारियों को 38% महंगाई भत्ता मिल रही है। अगर सरकार 4 प्रतिशत बढ़ाने की मंजूरी देती है तो बढ़कर 42 प्रतिशत हो जाएगी।
Read More: Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी, यहां देखें अपने शहर का ताजा रेट
फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को 38% के हिसाब से डीए का भुगतान होता है। इसमें यदि 4% का इजाफा होता है तो यह बढ़कर 42% हो जाएगा। इसके बाद 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी वालों का सालाना महंगाई भत्ता बढ़कर 90,720 रुपये हो जाएगा। मौजूदा महंगाई भत्ते से अंतर की बात करें तो सैलरी में हर महीने 720 रुपये और सालाना 8640 रुपये का इजाफा होगा।
Read More: मेहनत के मिलेंगे सुखद परिणाम, बदल जाएंगे आज इन राशियों के भाग्य, हर तरफ से होगी धन वर्षा
न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (42%) 7560 रुपये प्रति माह
3. नया महंगाई भत्ता (42%) 90,720 रुपये सालाना
4. अब तक महंगाई भत्ता (38%) 6840 रुपये प्रति माह
5. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 7560-6840 = 720 रुपये प्रति माह
6. सालाना सैलरी में इजाफा 720X12= 8,640 रुपये
अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (42%) 23,898 रुपये प्रति माह
3. नया महंगाई भत्ता (42%) 286,776 रुपये सालाना
4. अब तक महंगाई भत्ता (38%) 21622 रुपये प्रति माह
5. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 23898-21622= 2276 रुपये प्रति माह
6. सालाना सैलरी में इजाफा 2276 X12= 27,312 रुपये