7th pay commission: 30 जून को सेवा ​निवृत्त होने वाले कर्मचारियों को भूपेश सरकार की बड़ी सौगात, मिलेगा वेतनवृद्धि का लाभ, आदेश जारी

30 जून को सेवा ​निवृत्त होने वाले कर्मचारियों को भूपेश सरकार की बड़ी सौगात, मिलेगा वेतनवृद्धि का लाभ, आदेश जारी! 7th pay commission pay scale

  •  
  • Publish Date - August 8, 2023 / 09:21 AM IST,
    Updated On - August 8, 2023 / 09:21 AM IST

रायपुर: 7th pay commission pay scale छत्तीसगढ़ शासन के वित्त विभाग द्वारा 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों को 01 जुलाई को एक वेतन वृद्धि देकर सेवानिवृत्त परिलाभ दिए जाने के आदेश जारी किए गए हैं। माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर के आदेशानुसार इस संबंध में संबंधित प्रकरणों में 90 दिवस की समयावधि में याचिकाकर्ताओं के सेवानिवृत्त परिलाभों में संशोधन एवं एरियर्स राशि भुगतान किए जाने की कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित विभाग को जारी किए गए हैं।

Read More: 7th pay commission pension: पेंशनर्स के लिए सरकार का बड़ा फैसला, महंगाई राहत में बढ़ोतरी का आदेश जारी

7th pay commission pay scale वित्त विभाग द्वारा इस संबंध में सचिव वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग, जल संसाधन विभाग, राजस्व, खनिज, मत्स्य विभाग को महाधिवक्ता कार्यालय बिलासपुर द्वारा जारी आदेश से संबंधित याचिकाओं में शामिल याचिकाकर्ता, उनके कार्यालय एवं विभाग की सूची प्रेषित करते हुए निर्धारित समय-सीमा में कार्यवाही करने कहा है। सूची में उल्लेखित कर्मचारियों के सेवानिवृत्त परिलाभों को संशोधित कर अंतर की राशि का एरियर्स सहित भुगतान किए जाने की कार्यवाही संबंधित कार्यालय एवं विभाग द्वारा किया जाना है।

Rqead More: बम धमाके से दहला ये शहर, 7 लोगों की दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी 

वित्त विभाग द्वारा जारी पत्र में उल्लेख किया गया है कि महाधिवक्ता कार्यालय बिलासपुर द्वारा रिटपिटिशन में माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा 10 जुलाई 2023 को दिए गए आदेश की प्रति संलग्न कर प्रेषित की गई है, जिसमें याचिकाकर्ताओं को 90 दिवस के समयावधि में एक जुलाई को प्राप्त होने वाले वेतन वृद्धि को जोड़कर सेवानिवृत्ति परिलाभ एरियर्स सहित भुगतान किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

Read More: Today News LIVE Update 8 August: मणिपुर के आदिवासी संगठन का प्रतिनिधिमंडल आज अमित शाह से करेगा मुलाकात, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

 

 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक