8th Pay Commission Approvel Update: सरकारी कर्मचारी रहे तैयार.. वेतनमान में होने वाला है बड़ा बदलाव, 50 हजार रुपये से ज्यादा होगी मिनिमम सैलरी!..

8th Pay Commission Employee आयोग न केवल वेतन और पेंशन समायोजन पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, बल्कि महंगाई भत्ते (डीए) और अन्य भत्तों को संशोधित करने पर भी ध्यान केंद्रित कर रहा है।

8th Pay Commission Approvel Update: सरकारी कर्मचारी रहे तैयार.. वेतनमान में होने वाला है बड़ा बदलाव, 50 हजार रुपये से ज्यादा होगी मिनिमम सैलरी!..

8th pay commission | Image Credit- CNBC News

Modified Date: November 30, 2024 / 01:12 pm IST
Published Date: November 29, 2024 11:15 pm IST

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशन भोगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार की ओर से 8वें वेतन आयोग के गठन की घोषणा का सरकारी कर्मचारी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। (Employee Minimum Salary Increase Approvel by Government) अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी आ गई है। सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाली अभी तक न्यूनतम बेसिक सैलरी 18 हजार से बढ़ाकर 51 हजार तक किया जा सकता है।

8th Pay Commission

Approvel Update

Read More: PM Awas to surenderd naxalites: सरेंडर करने वाले नक्सलियों को मिलेगा ‘प्रधानमंत्री आवास’.. CM साय की पहल पर मोदी सरकार ने अप्रूव किये 15 हजार मकान..

सैलरी में ऑटोमेटिक इंक्रीमेंट

 ⁠

7वें वेतन आयोग के बाद अब 8वें वेतन आयोग का लोग इंतजार कर रहे है। अगर ये आयोग बनता है तो कर्मचारियों के वेतन और पेंशन में बड़ा इजाफा हो सकता है। ऐसे में फिटमेंट फैक्टर बढ़ने से सैलरी में ऑटोमेटिक इंक्रीमेंट होगा। अभी कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के तहत न्यूनतम 18,000 रुपये बेसिक सैलरी मिलती है। 6वें से 7वें वेतन आयोग में 7,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी।

वहीं, अब 7वें से 8वें वेतन आयोग में 2.86 के फिटमेंट फैक्टर के बाद न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपये से बढ़कर 51,480 रुपये हो सकती है। (Employee Minimum Salary Increase Approvel by Government) 8वां वेतन आयोग गठन हो जाने के बाद, यह आयोग देश के मौजूदा आर्थिक परिदृश्य के अनुरूप वेतन और पेंशन समायोजन के लिए सिफारिशें पेश करेगा।

पेंशनभोगियों के मुआवजा पैकेज में वृद्धि

आयोग न केवल वेतन और पेंशन समायोजन पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, बल्कि महंगाई भत्ते (डीए) और अन्य भत्तों को संशोधित करने पर भी ध्यान केंद्रित कर रहा है। महंगाई भत्ते, जो महंगाई के प्रभावों को कम करने के लिए आवश्यक है, की आमतौर पर हर दो साल में समीक्षा की जाती है। मूल वेतन में परिवर्तनों के साथ, डीए और अन्य भत्तों को भी ऊपर की ओर संशोधित किए जाने की उम्मीद है, जिससे केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के मुआवजे के पैकेज में और वृद्धि होगी।

Read More: Bus Sangwari App: छत्तीसगढ़ में बस यात्रियों को घर बैठे मिलेगी बस के समय और रूट की जानकारी, सीएम साय ने लांच किया ‘बस संगवारी एप’ 

भारत सरकार ने 8वें वेतन आयोग की स्थापना की औपचारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन अटकलें लगाई जा रही हैं कि आगामी केंद्रीय बजट के दौरान इसकी घोषणा की जा सकती है। (Employee Minimum Salary Increase Approvel by Government) अगर प्रस्ताव को सरकार की मंजूरी मिल जाती है, तो 8वें वेतन आयोग के तहत बदलाव अगले साल जनवरी की शुरुआत में लागू किए जा सकते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown