नई दिल्ली। make you a millionaire दुनिया में कई ऐसे लोग है, जो अपने पास पुराने सिक्कों और नोटों को सहेज के रखते है। यदि आप भी पुराने सिक्कों को कलेक्ट करके रखते है तो आप भी रातोंरात लखपति बन सकते है। अगर आपके गुल्लक या पर्स में 2 रुपये का सन 1994 सीरीज का बना सिक्का है तो आपकी फटाफट 5 लाख रुपये की कमाई हो जाएगी। इन सिक्कों की मांग बहुत अधिक है। इस सिक्के के पीछे विश्व खाद्य दिवस के मौके पर बना हुआ डिजाइन है। क्विकर (Quickr) वेबसाइट पर इन दुर्लभ सिक्कों की कीमत 5 लाख रुपये लगाई गई है। हम आपको इससे कमाई करने का तरीका बताने जा रहे हैं।
Read more : राजधानी में 8 मेट्रो स्टेशनों का CM करेंगे भूमिपूजन, 426 करोड़ की लागत से बनाये जाएंगे मेट्रो स्टेशन
make you a millionaire इस वेबसाइट पर 2 तरह के विकल्प हैं। कॉइन खरीदने के लिए अभी खरीदें और बेचने का ऑफर करें। इस कॉइन को बेचने के लिए आपको Make a Offer पर क्लिक करना होगा। आप सिक्के की एक फोटो अपलोड करें और उसे अपलोड करें। इसके बाद खरीदार आपसे सीधे संपर्क करेगा। इस तरह आप अपना सिक्का बेच सकते हैं।
ऐसे बेच पाएंगे 2 रुपये का सिक्का
– अगर आपके 2 रुपये का सिक्का है तो आप ऐड प्लेटफॉर्म क्विकर (Quikr) पर इसे ऑनलाइन बेच सकते हैं।
– इस वेबसाइट पर इस दुर्लभ सिक्के को खरीदार मोटी रकम दे रहे हैं।
– 2 रुपये का सिक्का बेचने के लिए आपको सबसे पहले क्विकर (Quikr) पर एक सेलर के तौर पर अपने आपको रजिस्टर करना होगा।
– इसके बाद आपको सिक्के की फोटो क्लिक करके अपलोड करनी होगी।
– इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करनी होगी।
– वेबसाइट आपके द्वारा दी गई जानकारी को वेरिफाई करेगा।